दिल्ली-एनसीआर और देश के अलग-अलग हिस्सों में प्रदूषण ने कहर ढाया हुआ है। ज्यादातर लोग अपनी सेहत को ध्यान में रखते हुए भले ही मास्क पहनकर घूमते हुए दिखाई दे रहे हों लेकिन वह एक संकट को जरूर नहीं पहचानते। जी हां, ये संकट उनके बालों पर मंडराया हुआ है। हमारे आस-पास फैली हवा में मौजूद धूल, मिट्टी और प्रदूषण तत्व हमारे बालों को बेजान, रूखा और उलझा हुआ बना देते हैं। इसके अलावा सफेद बालों को कलर करने के लिए प्रयोग किए जाने वाले कई तरह के प्रोडक्ट्स भी आपके बालों को शुष्क बना देते हैं। इसके साथ ही कुछ हेयर प्रोडक्ट्स बालों को जलाने का काम भी करते हैं।
क्या आपको अक्सर कंघी करते वक्त बालों में उलझन की शिकायत रहती है या फिर कंघी करते वक्त बहुत से बाल आपकी कंघी में ही रह जाते हैं। अगर इस सवाल का जवाब हां है तो आपके लिए चिंता का घड़ी आ चुकी है। अगर आप ऐसी ही किसी समस्या का सामना कर रहे हैं तो वक्त आ गया है कि आप अपने बालों को थोड़ा प्यार करें और उनपर रहम दिखाएं। अगर अभी भी आपको अपने सवाल का जवाब नहीं मिला है तो हम आपको देश के सबसे बड़े हेयर एक्सपर्ट जावेद हबीब के एक ऐसे नुस्खे के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके सवाल का जवाब है। जी हां, जावेद हबीब का ये नुस्खा आपके रुखे, बेजान और उलझे बालों में फिर से जान डालने का काम करेगा। आप ये नुस्खा खुद जावेद हबीब से सीख सकते हैं, जो कि नीचे वीडियो में खुद करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
इसे भी पढ़ेंः 30 के बाद सफेद होकर टूटने लगे हैं बाल तो आजमाएं ये 7 आसान टिप्स, गंजा होने से बच जाएंगे
इस नुस्खे को कहते हैं वेसिलन स्पा, जिसमें सिर्फ वेसलिन का प्रयोग कर रूखे, बेजान और उलझे बालों को नरिश किया जा सकता है।
वेसलिन स्पा के दौरान इन बातों का रखें ख्याल
- वेसलिन स्पा करने के लिए सबसे पहले अपने बालों को गीला करें।
- उसके बाद उनपर वेसलिन लगाएं।
- वेसलिन लगाने के बाद कंघी करें।
- कंघी करने के बाद बालों को वैसे ही कम से कम 20 से 30 मिनट के लिए छोड़ दें।
- करीब आधे घंटे बाद बालों को अच्छे से शैंपू करें।
- आप एक सप्ताह में 1 से 2 बार इस वेसलिन स्पा का प्रयोग कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ेंः मेहंदी में मिलाकर लगाएं बादाम का तेल बुढ़ापे तक नहीं होंगे बाल सफेद, जानें बादाम तेल के अन्य फायदे
नोटः वेसलिन स्पा में केवल वेसलिन का ही प्रयोग करें। इसमें किसी और चीज का प्रयोग नहीं करना है।
टॉप स्टोरीज़
नरम और मुलायम हो जाएंगे आपके बाल
सप्ताह में एक से दो बार तक इस वेसलिन स्पा का प्रयोग करने से आप पाएंगे कि ये साधारण सा वेसलिन स्पा आपके बालों को कितना नरम और मुलायम बना देगा। जिस तरह त्वचा पर वेसलिन लगाने से वह नरम और मुलायम हो जाती है ठीक उसी तरह आपके बाल भी इसके प्रयोग से नरम और मुलायम हो सकते हैं।
Read More Articles On Hair Care in Hindi