हेयर जेल के ज्यादा इस्तेमाल से हो सकती हैं ये 5 परेशानियां

आजकल बालों को स्टाइलिश बनाने के लिए मनचाहा लुक देने के लिेए बालों में जेल लगाने का फैशन बहुत चल पड़ा है। जेल हाई केमिकल प्रोडक्ट है जो बालों को मोड़ने, वेट लुक और शाइनिंग आदि के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
हेयर जेल के ज्यादा इस्तेमाल से हो सकती हैं ये 5 परेशानियां


चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने में बालों का महत्वपूर्ण रोल होता है। इसीलिए बालों को सजाने, संवारने और लुक चेंज करने के लिए सैकड़ों तरह के प्रोडक्ट्स और ट्रीटमेंट्स मौजूद हैं। आजकल बालों को स्टाइलिश बनाने के लिए मनचाहा लुक देने के लिेए बालों में जेल लगाने का फैशन बहुत चल पड़ा है। जेल हाई केमिकल प्रोडक्ट है जो बालों को मोड़ने, वेट लुक और शाइनिंग आदि के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसमें केमिकल की मात्रा की वजह से लंबे समय तक इसके इस्तेमाल करने से बालों और स्कैल्प पर कुछ दुष्प्रभाव देखे गए हैं। आइये आपको बताते हैं कि बालों में जेल लगाने से आपको क्या नुकसान हो सकते हैं।

डैंड्रफ

जेल के प्रयोग से आपका स्कैल्प सूख जाता है, भले ही केमिकल के प्रभाव से बाल नम दिख रहे हों। ऐसे में लगातार प्रयोग से आपके स्कैल्प की नमी खो जाती है और ड्राई स्किन के कारण डैंड्रफ की समस्या हो सकती है। इसके अलावा जेल की वजह से स्कैल्प पर खुजली, जलन, पपड़ी पड़ना आदि समस्या हो सकती है। दरअसल जेल में बहुत ज्यादा केमिकल्स मौजूद होते हैं इसलिए इसके प्रयोग से त्वचा सूख जाती है।

इसे भी पढ़ें:- आजकल खूब ट्रेंड में हैं पुरुषों के ये 5 हेयर स्टाइल

सीबम का अनियमित उत्पादन

हमारे शरीर में त्वचा की चमक और नमी के लिेए प्राकृतिक तेल का उत्पादन होता है जिसे सीबम कहते हैं। अगर शरीर ठीक से सीबम का उत्पादन करे तो त्वचा की नमी के लिए हमें मॉश्चराइजर आदि की जरूरत नहीं पड़ेगी। जेल के लगातार प्रयोग से उसमें मौजूद केमिकल का हमारे सिर की त्वचा पर बुरा प्रभाव पड़ता है और सीबम का उत्पादन अनियंत्रित हो जाता है। इसकी वजह से सिर की त्वचा सूखी रहने लगती है।

बालों का झड़ना

शरीर के सभी अंगों को स्वस्थ रहने के लिए पर्याप्त नमी की जरूरत पड़ती है, जो हमें पानी और तरल आहार से मिलता है। इसके अलावा त्वचा की नमी के लिए शरीर सीबम बनाता है। इसके अनियंत्रित होने से त्वचा की नमी खोती है और बाल कमजोर हो जाते हैं। इसी कारण जेल के लगातार प्रयोग से बालों के झड़ने की समस्या शुरू हो जाती है। जेल में मौजूद केमिकल त्वचा पर मौजूद डेड स्किन सेल्स के साथ मिलकर त्वचा में इंफेक्शन भी पैदा कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:- चेहरे के अनुसार करें हेयर स्‍टाइल का चुनाव

बालों का रूखापन

ज्यादातर हेयर जेल्स में एल्कोहल और अन्य केमिकल्स होते हैं जो त्वचा के लिए बेहद हानिकारक होते हैं और इसे डिहाइड्रेट कर देते हैं। ये जेल त्वचा के मॉइश्चर लेवल को कम कर देते हैं। इस वजह से त्वचा के सूखने के कारण ये मृत हो जाती हैं और इस पर पपड़ी जम जाती है। इसके कारण त्वचा को कई परेशानियां हो सकती हैं जैसे खुजली, जलन, सिर दर्द, चक्कर आना आदि।

बालों का रंग बदलना

हाई केमिकल्स के प्रयोग से हमारा स्कैल्प ही नहीं बाल भी प्रभावित होता है। इसकी वजह से बाल कमजोर हो सकते हैं, पतले हो सकते हैं और कमजोर हो सकते हैं। इसके अलावा जेल की वजह से बालों का रंग भी बदल सकता है या बाल सफेद होने की प्रक्रिया शुरू हो सकती है। जेल के प्रयोग से त्वचा का पीएच लेवल बिगड़ जाता है और बालों की तमाम परेशानियां शुरू हो जाती हैं। कई बार बालों का रंग भी उड़ जाता है।

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read More Articles On Hair Care In Hindi

Read Next

कहीं बालों के गिरने और गंजेपन का कारण आपकी जीवनशैली तो नहीं है?

Disclaimer