अब प्रोस्‍टेट कैंसर का पता करना हुआ आसान, ये है नया तरीका!

 वैज्ञानिकों ने एक नया ब्लड टेस्ट विकसित किया है, जो समय रहते प्रोस्टेट कैंसर के गंभीर रूप को पहचान लेगा।
  • SHARE
  • FOLLOW
अब प्रोस्‍टेट कैंसर का पता करना हुआ आसान, ये है नया तरीका!

प्रोस्‍टेट कैंसर की पहचान करना आसान नहीं होता है, लेकिन हा‍ल ही में वैज्ञानिकों ने एक ऐसे ब्‍लड टेस्‍ट का आविष्‍कार किया है, जो गंभीर प्रोस्टेट कैंसर को तुरंत पहचान लेगा। वैज्ञानिकों के इस प्रयास से कैंसर की अवस्था की पहचान करना आसान हो जाएगा, जिसके बाद इससे बचाव करना भी सरल हो जाएगा। प्रोस्‍टेट कैंसर की भयावहता को देखते हुए वैज्ञानिकों ने एक नया ब्लड टेस्ट विकसित किया है, जो समय रहते प्रोस्टेट कैंसर के गंभीर रूप को पहचान लेगा।

इसे भी पढ़ें : कम सोने से खराब हो जाती है स्‍पर्म की क्‍वालिटी!

 

शोध करने वाले वैज्ञानिकों का कहना है कि यह दस गुना ज्यादा गंभीर प्रोस्टेट कैंसर को पहचान सकता है। यह परीक्षण शरीर में उन्मुक्त घूम रही कैंसर कोशिकाओं की पहचान करता है। अमेरिका में हर साल 40 हजार से ज्यादा लोगों में प्रोस्टेट कैंसर का पता चलता है और 11 हजार लोगों की मौत हो जाती है।

 

समय से इसका इलाज न होने पर कैंसर शरीर के अन्य हिस्सों में भी फैलने लगता है। लंदन की क्वीन मैरी यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने कहा कि 92 फीसदी तक फैल चुके प्रोस्टेट कैंसर के मरीजों के रक्त के नमूने लेने के बाद परीक्षण किया गया तो उसमें 81 फीसदी तक कैंसर की सटीकता का पता चला।

 

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read More Articles On Prostate Health In Hindi 

Read Next

इन लक्षणों को ना करें नजरअंदाज, ये हैं लिवर कैंसर के संकेत

Disclaimer