गर्मी में आलू रस से करें चुभती घमौर‍ियों का इलाज, जानें इस्तेमाल का तरीका

Prickly Heat Rashes: घमौर‍ियों का इंस्टेंट इलाज आपके क‍िचन में मौजूद है। आलू के रस की मदद से रैशेज और जलन से राहत पा सकते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
गर्मी में आलू रस से करें चुभती घमौर‍ियों का इलाज, जानें इस्तेमाल का तरीका

Prickly Heat Rashes Treatment At Home: गर्मी में घमौर‍ियों की समस्‍या आम हो जाती है। पसीना आने के कारण त्‍वचा पर रेड रैशेज नजर आते हैं। यह रैशेज द‍िखने में लाल दाने या रेड पैचेज की तरह होते हैं। घमौर‍ियां- पीठ, पेट, पैर और हाथों पर हो सकती हैं। गर्मी में स‍िंथेट‍िक फाइबर से बने कपड़े पहनने के कारण घमौर‍ियां हो सकती हैं। घमौर‍ियों की समस्‍या से बड़े लोग ही नहीं बल्‍क‍ि बच्‍चे भी प्रभाव‍ित होते हैं। बच्‍चों को घमौर‍ियों की समस्‍या, ज्‍यादातर सफाई की कमी या पसीना आने के कारण होती है। घमौर‍ियों का इलाज करने के ल‍िए बाजार के उत्‍पादों पर न‍िर्भर हैं, तो आपको बता दें कुछ घरेलू उपायों की मदद से घमौर‍ियों का इलाज और जल्‍दी क‍िया जा सकता है। घमौर‍ियों में आलू का रस लगाना फायदेमंद होता है। आलू के रस में एंटीमाइक्रोब‍ियल गुण होते हैं। घमौरी का कारण बनने वाले बैक्‍टीर‍िया को रोकने के ल‍िए आलू का रस फायदेमंद माना जाता है। आलू का रस लगाने से, घमौर‍ियों के कारण होने वाली खुजली और जलन से भी छुटकारा म‍िलता है। चल‍िए जानते हैं घमौर‍ियों का इलाज, आलू के रस से क‍िस तरह क‍िया जा सकता है।  

त्‍वचा के ल‍िए आलू रस के फायदे- Skin Benefits Of Potato Juice 

  • आलू के रस में फाइबर, कैल्‍श‍ियम, पोटेश‍ियम और अन्‍य पोषक तत्‍व पाए जाते हैं।
  • दाग-धब्‍बे और झुर्र‍ियों की समस्‍या दूर करने के ल‍िए आलू का रस फायदेमंद माना जाता है।
  • कील-मुंहासों का इलाज करने के ल‍िए आलू के रस को अप्‍लाई कर सकते हैं।
  • डार्क सर्कल्‍स और झाइयों का इलाज करने के ल‍िए आलू का रस फायदेमंद होता है।
  • गर्मी में मुरझाई त्‍वचा को ग्‍लोइंंग बनाने के ल‍िए आलू के रस को लगा सकते हैं।  

आलू का रस कैसे बनाएं?- How To Make Potato Juice 

  • घमौर‍ियों का इलाज करने के ल‍िए आलू के रस का इस्‍तेमाल करें।
  • आलू का रस बनाने के ल‍िए आलू को छ‍ील लें। 
  • अब छोटे टुकड़ों में काटकर इसे म‍िक्‍सी में पीस लें।
  • म‍िश्रण को एक साफ सूती कपड़े में लपेटें।
  • अब रस को एक बाउल में इकट्ठा कर लें।

इसे भी पढ़ें- OMH Self Tried: गर्मी की घमौरियों के लिए मैंने घर पर बनाकर लगाया नीम का ये लोशन, आप भी करें ट्राई

घमौर‍ियों पर आलू का रस कैसे लगाएं?- Prickly Heat Rashes Treatment With Potato Juice

potato juice benefits

  • घमौर‍ियों पर आलू का रस लगाने के ल‍िए कॉटन बॉल लें।
  • कॉटन को रस में भ‍ि‍गोकर, इसे रैशेज के ऊपर लगाएं।
  • आधा घंटा रस को लगा रहने दें, फ‍िर साफ पानी से त्‍वचा को धो लें।

आलू जूस की आइस क्‍यूब्‍स लगाएं

  • घमौर‍ियों का इलाज करने के ल‍िए आलू के रस को आइस ट्रे में डाल दें।
  • अब इसे जमा दें। जब आइस क्‍यूब्‍स बन जाएं, तो इसे कपड़े में लपेटकर चेहरे पर लगाएं।
  • गर्मी में ठंडी आइस क्‍यूब्‍स चेहरे पर लगाने से खुजली और रैशेज से जल्‍द छुटकारा म‍िलेगा।

बाहर से आकर लगाएं आलू का रस 

  • आलू के रस को एक स्‍प्रे बोतल में भरकर रख लें। 
  • अब इसे फ्र‍िज में ठंडा होने के ल‍िए रख दें। 
  • जब भी घर लौटें, इस स्‍प्रे को घमौर‍ियों पर स्‍प्रे कर दें।
  • इस तरह आपको गर्मी और घमौरी दोनों से राहत म‍िलेगी।  

उम्‍मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। लेख को शेयर करना न भूलें। ऐसे ही और नुस्‍खे जानने के ल‍िए पढ़ें ओनलीमायहेल्‍थ का घरेलू नुस्‍खों वाला सेक्‍शन।

image source: practo

Read Next

प्रेग्नेंसी में मसूड़ों की सूजन से हैं परेशान? इन 5 घरेलू उपायों से मिलेगी जल्द राहत

Disclaimer