Precaution Tips Of Bariatric Surgery: वजन को कम करने के लिए आज कई विकल्पों को चुना जा सकता है। दरअसल, डॉक्टरों और एक्सपर्ट्स मानते हैं कि मोटापे से व्यक्ति को डिप्रेशन, हार्ट अटैक, हाई बीपी और डायबिटीज आदि होने का खतरा अधिक होता है। ऐसे में कुछ लोग वजन कम करने के लिए डॉक्टर सर्जरी का विकल्प चुनने की सलाह देते हैं। बेरिएट्रिक सर्जरी को वजन घटाने वाली सर्जरी भी कहा जाता है। जब किसी व्यक्ति का मोटापा सेहत के लिए अन्य जोखिम की वजह बन सकता है, तो ऐसे में इस तरह की सर्जरी की जा सकती है। इस सर्जरी में पाचन तंत्र पर बदलाव किया जाता है। इसमें पाचन तंत्र से ब्रेन में जानें वाले संदेशों को कम कर सकते हैं। यह सर्जरी डायबिटीज, फैटी लिवर और मेटाबॉलिज्म संबंधी समस्याओं की रोकथाम में मदद करती है। इस सर्जरी से पहले और बाद में कुछ सावधानियां बरतनी होती है, जिनको मैक्स अस्पताल के लैपस्कोपिक, एंडोस्कोपिक और बेरिएट्रिक सर्जरी के चेयरमैन डॉ. प्रदीप चौबे बता रहे हैं।
बेरिएट्रिक सर्जरी से पहले सावधानियां - Precautions Before Bariatric Surgery in Hindi
आहार
इस सर्जरी से पहले मरीज को कम कैलोरी वाले आहार खाने की सलाह दी जाती है। जिन लोगों का बीएमआई 50 किलोग्राम/एम2 से ज्यादा है उनको सर्जरी तक बेहद कैलोरी लेने की सलाह दी जाती है।
दवाएं
डॉक्टर मोटापे को कम करने वाली कुछ दवाओ का सेवन सर्जरी से पहले बंद कर सकते हैं। जबकि अन्य समस्याओं को कम करने के लिए डॉक्टर दवाएं दे सकते हैं।
धूम्रपान
सर्जरी से पहले सेहत पर बुरा असर न पड़े इसलिए डॉक्टर मरीज को धूम्रपान से दूरी बनाने के लिए कह सकते हैं। दरअसल, इससे व्यक्ति का रिकवरी सिस्टम प्रभावित हो सकता है।
शराब का सेवन न करें
सर्जरी से पहले सेहत का नॉर्मल बनाने के लिए डॉक्टर मरीज को शराब पीने से मना कर सकते हैं। शराब पीने से लिवर के कार्य पर दुष्प्रभाव पड़ सकता है। जिससे सर्जरी में जोखिम बढ़ सकता है।
सर्जरी के बाद क्या सावधानियां बरतें - Precautions After Bariatric Surgery
सर्जरी के बाद क्या करें
बेरिएट्रिक सर्जरी के बाद रिकवरी के लिए मरीज को विचारों में बदलाव करना होगा। साथ ही, शारीरिक मूवमेंट बनाए रखना चाहिए।
आहार
सर्जरी के बाद, मरीज की डाइट में एक तरल आहार शुरू किया जाता है। साथ ही, जल्द ठीक होने के लिए हेल्दी डाइट प्लान बनाया जा सकता है। इसमें प्रोटीन को शामिल किया जा सकता है।
शारीरिक गतिविधि
शारीरिक गतिविधि से मरीज को ठीक होने में कम समय लगता है। लेकिन, इस दौरान डॉक्टर मरीज को ज्यादा उछल-कूद करने या तेजी से दौड़ने के लिए माना कर सकते हैं।
सप्लीमेंट्स का सेवन
सर्जरी के बाद शरीर की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए सप्लीमेंट्स दिए जा सकते हैं। इससे मरीज के शरीर को कंप्लीट विटामिन और मिनरल्स प्राप्त होते हैं।
इसे भी पढ़ें: वजन कम करना है तो डाइट में शामिल करें जलकुंभी, जानें कैसे करें इसका सेवन
सर्जरी से पहले भी मरीज को कई तरह की सावधानियां बरतने की जरूरत होती है। डॉक्टर मरीज की मौजूदा स्थिति के आधार पर सावधानियां बता सकते हैं। ठीक इसी तरह सर्जरी के बाद भी रिकवरी के लिए सावधानी बरतने की जरूरत होती है।
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version