सालों पुराने डार्क सर्कल को भी दूर करता है आलू-बादाम का पेस्ट, जानें कैसे?

आंखें न सिर्फ जीवन के लिए अनमोल हैं बल्की सुंदरता की दृष्टि से भी बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
सालों पुराने डार्क सर्कल को भी दूर करता है आलू-बादाम का पेस्ट, जानें कैसे?

आंखें न सिर्फ जीवन के लिए अनमोल हैं बल्की सुंदरता की दृष्टि से भी बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। लेकिन जब आंखो के नीचे काले धब्बे बन जाते हैं तो यह सुंदरता को बिगाड़ कर रख देते हैं। आंखों के नीचे काले घेरे होने के कई कारण हो सकते हैं। इस लेख के माध्यम से हम आपको आंखों के नीचे काले घेरे होने के कारण तथा इसके रोकथाम के तरीकों के बारे में बता रहे हैं। आंखों के नीचे पड़े काले घेरे एक आम समस्या है। यह समस्या कई कारणों से हो सकती है जैसे शरीर में पोषक तत्वों की कमी होना, नींद न आना, मानसिक तनाव या फिर बहुत ज्यादा देर तक कंप्यूटर पर काम करने आदि से। आंखों से नीचे काले घेरे हो जाने के कारण व्यक्ति थका हुआ और उम्रदराज नजर आता है, इसलिए यह जरूरी है कि आप इनसे छुटकारा पाने की तरीके जान लें।

आंखों के नीचे पड़ने वाले काले घेरे आपकी खूबसूरती बिगाड़ सकते हैं। यह समस्या कई वजहों जैसे शरीर में पोषक तत्वों की कमी होना, नींद न आना, मानसिक तनाव या फिर बहुत ज्यादा देर तक कंप्यूटर सिस्टम पर काम करने के कारण भी हो सकती है। इन डार्क सर्कल की वजह से व्यक्ति थका हुआ और उम्रदराज भी नजर आता है।  अगर आप अपनी आंखों को अच्‍छी तरह धोते  हैं, तो इससे उनकी सेहत पर अच्‍छा असर पड़ है। इससे आपकी आंखें ताजा महसूस करती हैं। उनकी थकान और रूखापन दूर होता है। इसके साथ ही आंखों के आसपास की छोटी मांसपेशियों की मसाज करने से भी आंखों को आराम मिलता है। खासतौर पर जब आप घंटों कंप्‍यूटर पर काम करते हैं। आज हम आपको इनसे छुटकारा पाने का एक जबरदस्त नुस्खा बता रहे हैं। तो आइए जानते हैं क्या है ये नुस्खा

आलू और बादाम का पेस्ट

जिन लोगों के शरीर में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बढ़ जाती है, उनकी आंखों के नीचे ऐसे लक्षण दिखाए देते हैं। आमतौर पर आनुवंशिक कारणों से यह समस्या होती है। हालांकि घी-तेल, मैदा, मक्खन और नॉनवेज का सेवन सीमित मात्रा में करने से इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है। आलू और बादाम का पेस्ट के दाग धब्बे और डार्क सर्कल दूर के लिए रामबाण इलाज है। इसे बनाने के लिए करीब 4 रातभर भीगे हुए बादाम का पेस्ट बना लें। अब इसमें करीब आधा चम्मच आलू का रस डालें। आप इसमें 1 से 2 चुटकी चंदन पाउडर भी डाल सकते हैं। अब इस मिश्रण को अपने डार्क सर्कल पर लगाकर करीब आधे घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें। सूखने के बाद आखों को ठंडे पानी से धो लें। कुछ दिनों से ऐसा करने से आपको अंतर खुद ही दिख जाएगा।

इसे भी पढ़ें : प्रेग्नेंसी में आई चेहरे की झाईयों को तुरंत दूर करता है ये उपाय, जानें अभी

डार्क सर्कल के लिए आई मेकअप टिप्स

  • सही ढंग से किया गया आई मेकअप आंखों की सुंदरता में चार चांद लगा देता है। इसलिए आंखों का मेकअप करते समय हमेशा सावधानी बरतें।
  • अगर आपकी आंखें बड़ी हैं तो सिर्फ भीतरी हिस्से में आईलाइनर से बहुत बारीक लाइन बनाएं।
  • डार्क सर्कल को छिपाने के लिए काजल या आईलाइनर लगाने से पहले कंसीलर और कॉम्पैक्ट पाउडर का इस्तेमाल करें।
  • जबकि अगर आंखें छोटी हैं तो आईलाइनर की आउटलाइन को आंखों से थोड़ा बाहर निकाल कर लगाएं। इससे आंखें बड़ी और आकर्षक नज़र आएंगी। इससे आपके डार्क सर्कल अपेक्षाकृत बहुत कम हाईलाइट होंगे।
  • आजकल मैचिंग के बजाय कंट्रास्ट आई मेकअप का चलन है। मिसाल के तौर पर अगर किसी पार्टी में जाने के लिए आपको ब्लू कलर की ड्रेस पहननी है तो उसके साथ आई मेकअप के लिए रेड या किसी दूसरे कंट्रास्ट कलर के आई लाइनर का चुनाव करें। इससे लोगों का ध्यान आपके मेकअप पर जाएगा, आपके डार्क सर्कल पर नहीं।
  • अगर आप चाहें तो पार्टी जैसे खास अवसरों पर आंखों के भीतरी हिस्से में व्हाइट पेंसिल का इस्तेमाल करें और उसके बाहर ब्लैक आई लाइनर से बहुत शार्प आउट लाइन बनाएं।
  • अगर आप लिप्स के मेकअप को ज्य़ादा हाइलाइट करना चाहती हैं तो आंखों का मेकअप को हलका रखें। यदि आई मेकअप को उभारना चाहती हैं तो हलके रंग की लिपस्टिक का इस्तेमाल करें। इससे आप गुड लुकिंग दिखने साथ ही डार्क सर्कल को भी कवर कर लेंगी।

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read More Articles On Skin Care In Hindi

Read Next

प्रेग्नेंसी में आई चेहरे की झाईयों को तुरंत दूर करता है ये उपाय, जानें अभी

Disclaimer