Covid-19: क्या कोरोना से बचाव में ज्यादा कारगर है प्लास्टिक फेस शील्ड? जानें कौन सा फेस मास्क है ज्यादा बेहतर

प्लास्टिक फेस शील्ड को घर पर भी साफ किया जा सकता है, हालांकि लोगों को सावधान रहना होगा कि वे अपने हाथों से शील्ड से वायरस को प्रसारित न करें।
  • SHARE
  • FOLLOW
Covid-19: क्या कोरोना से बचाव में ज्यादा कारगर है प्लास्टिक फेस शील्ड? जानें कौन सा फेस मास्क है ज्यादा बेहतर


भारत समेत पूरी दुनिया की सरकारों ने अपने देश में बिना फेस मास्क लगाएं घर से बाहर निकलने को मना कर दिया है। ऐसे में हर कोई मास्क पहनने लगा और जिनके पास ये नहीं था उन्होंने अपने घरों में भी मास्क बनाने की कवायद शुरु कर दी। इस तरह आज लोग मुंह ढकने के लिए अलग-अलग और खास तरीके अपना रहे हैं। वहीं मास्क के मेडिकल और प्रोफेशन पक्षों की बात करें, तो किसी भी छींक और खांसी के एयर ड्रॉपलेट्स को रोकने के लिए सबसे ज्यादा कारगर एन-95 मास्क माना जाता है। पर इससे भी ज्यादा कारगर तरीका प्लास्टिक फेस शील्ड है, जिसका इस्तेमाल स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों द्वारा किया जा रहा है। तो अब प्रश्न ये भी उठता है कि क्या कपड़े के मास्क की तुलना में फेस शील्ड बेहतर है? तो आइए जानते हैं इस प्रश्न का वाजिब जवाब।

insideplasticshieldmask

प्लास्टिक फेस शील्ड (Plastic Face Shields)

दरअसल आईओडब्ल्यू की टीम के एक अध्ययन की मानें, तो प्लास्टिक फेस शील्ड पहनने से वायरस से संपर्क को 96 प्रतिशत तक रोकने में सफलता मिली है। इससे चेहरे पर हाथ नहीं जाता। इसे बार-बार इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही इस सामान्य डिस्इन्फेक्टेंट या साबुन-पानी से इसे आसानी से साफ किया जा सकता है। इस तरह यह कपड़े के मास्क और एन-95 मास्क से ज्यादा कारगर विकल्प है। 

कोरोना वायरस के बारे में कितना जानते हैं आप? खेलें ये क्विज :

Loading...

इसे भी पढ़ें : Coronavirus: बाज़ार में नहीं मिल रहा है मास्क, तो घर पर ही इन 2 तरीकों से बनाएं कपड़े का फेस मास्क

क्या आम लोगों को प्लास्टिक फेस मास्क पहनना चाहिए?

कई सारे शोधकर्ताओं और विशेषज्ञों ने इस पर कहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग और सही तरीके से क्लॉथ मास्क पहनना भी पर्याप्त है और आम जीवन में ये काम कर सकता है। मैरीलैंड के बाल्टीमोर में जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी सेंटर फॉर हेल्थ सिक्योरिटी के एक वरिष्ठ विद्वान डॉ.अमेश अदलजा की मानें तो अगर कोई व्यक्ति कपड़े का मास्क अच्छे तरीके से नहीं पहनता है, तो ये संक्रमण का शिकार हो सकता है। ऐसे में फेस शिल्ड कारगार है। पर फेस शिल्ड्स मेडिकल प्रोफेशनल के लिए है, जो हर समय मरीजों के संपर्क में रहते हैं। शिल्ड चेहरे के लिए ढाल के रूप में काम करता है और सांस से निकलने वाले कणों के लिए एक भौतिक अवरोधक के रूप में काम करता है और किसी के खांसी या छींक के कणों से बचाता है।

insideshieldmask

क्या प्लास्टिक फेस मास्क कपड़े के फेस कवरिंग से ज्यादा प्रभावी हैं?

अदलजा ने कहा कि विशेषज्ञों ने कपड़े के मास्क की उपयोगिता पर बहस की है और सिर्फ प्लास्टिक फेस शील्ड पहनने पर कुछ शोध किए गए। अदलजा ने कहा, "क्लॉथ फेस मास्क पहनने के विचार के बारे में बहुत सारे पुशबैक हैं, वे कितने प्रभावी हैं और उनके क्या प्रभाव पड़ सकते हैं, इसलिए लोग अन्य विकल्पों के बारे में सोचने की कोशिश कर रहे हैं।" "हम वास्तव में नहीं जानते कि इस बिंदु पर (कपड़े मास्क) कितने प्रभावी हैं।" वहीं इन दोनों में से कोई भी फेस कवरिंग हवा को फिल्टर नहीं करती हैं, तो हमारे लिए जरूरी ये है कि कपड़ा हो या शिल्ड बस हमें हमारे शरीर के अंदर इन संक्रामक एयर ड्रॉपलेट्स को नहीं जाने देना है।

इसे भी पढ़ें : फेस मास्क पर 7 दिन से ज्यादा समय तक जिंदा रह सकता है कोरोना वायरस, पहनने में बरतें सावधानियां

फिर किन तथ्यों के द्वारा प्लास्टिक फेस मास्क, कॉल्थ फेस मास्क से ज्यादा कारगार हो जाता है?

प्लास्टिक फेस शिल्ड इस्तेमाल के तरीकों और इसकी आसानी को लेकर कॉल्थ फेस मास्क से थोड़ा ज्यादा आगे निकल जाते हैं। जैसे कि

Read more articles on Other-Diseases in Hindi

Read Next

दांतों को सड़न और कैविटीज से बचाने के लिए ध्यान रखें ये 9 टिप्स, स्वस्थ रहेंगे आपके मसूड़े और दांत

Disclaimer