प्‍लास्टिक की बोतल से हो सकता है नवजात को कैंसर

अपने बच्‍चे को कैंसर जैसी गम्‍भीर बीमारी से बचाना चाहती हैं, तो प्‍लास्टिक के बर्तनों से खुद भी दूर रहें और उसे भी दूर ही रखें।
  • SHARE
  • FOLLOW
प्‍लास्टिक की बोतल से हो सकता है नवजात को कैंसर

बेशक यह कर पाना आसान नहीं, लेकिन आप अगर चाहती हैं कि आपका होने वाला बच्‍चा स्‍वस्‍थ रहे, तो यह कदम तो आपको उठाना ही होगा।

बोतल से दूध पीता बच्‍चा

 

गर्भावस्‍था में प्‍लास्टिक की बोतल में पानी पीना सेहत के लिए ठीक नहीं। इससे गर्भस्‍थ शिशु को आगे चलकर कैंसर होने का खतरा बढ़ जाता है। इसके साथ ही नवजात शिशु के लिए भी प्‍लास्टिक की बोतल सुरक्षित नहीं। 

 

अमेरिका स्थित इलिनॉयस यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने अपने हालिया अध्‍ययन के आधार पर यह चेतावनी दी है। उन्‍होंने बताया कि प्‍लास्टिक की बोतल में बाइस्‍फोनॉल-ए (बीपीए) नाम का रसायन पाया जाता है। गर्भ में इससे संपर्क में आने पर न सिर्फ शिशु का मानसिक विकास प्रभावित होता है, बल्कि भविष्‍य में प्रोस्‍टेट कैंसर होने की आशंका भी काफी बढ़ जाती है।

 

इस सर्वे में यह बात भी निकलकर सामने आयी है कि इस रसायन से बच्‍चों में अस्‍थमा, दिल और किडनी की बीमारियां भी हो सकती हैं।

 

प्रमुख शोधकर्ता प्रिंस के मुताबिक बीपीए प्रोस्‍टेट कोशिकाओं को टेस्‍टॉस्‍टेरॉन और ऑइस्‍ट्रोजेन हारमोन के प्रति अधिक संवेदनशील बनाता है। यह स्थिति गर्भस्‍थ शिशु के लिए अच्‍छी नहीं होती।

 

बच्‍चों को बीपीए रसायन से बचाने के टिप्‍स

 

  • बच्‍चों के उत्‍पाद जैसे बोतल और कप खरीदने से पहले लेबल जरूर जांच लें। ये उत्‍पाद बीपीए फ्री होने चाहिये।
  • जहां तक हो सके प्‍लास्टिक का उपयोग न करें।
  • अपने बच्‍चे को प्‍लास्टिक की बोतल अथवा कप से फार्मूला फूड देने से अच्‍छा है कि आप उसे स्‍तनपान ही करवायें। इससे उसकी सेहत अच्‍छी बनी रहेगी।

 

 

 

Read More Articles On Health News In Hindi

Read Next

अब जल्‍दी बूढ़े हो रहे हैं लोग

Disclaimer