वजन कम करने में फायदेमंद हो सकती है अनानास की चाय, जानें बनाने का तरीका

Pineapple Tea for Weight Loss: अनानास में कैलोरी और कार्ब्स की मात्रा कम होती है, जिससे आपका वजन कम होने में मदद मिलती है।

Anju Rawat
Written by: Anju RawatUpdated at: May 17, 2023 17:41 IST
वजन कम करने में फायदेमंद हो सकती है अनानास की चाय, जानें बनाने का तरीका

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Pineapple Tea for Weight Loss in Hindi: अनानास फल विटामिन सी, प्रोटीन, फाइबर, आयरन और विटामिन बी6 का एक काफी अच्छा सोर्स होता है। इसके अलावा, अनानास में पोटैशियम, कार्ब्स और थोड़ा-सा कैल्शियम भी पाया जाता है। अनानास फल खाने से शरीर की इम्यूनिटी बूस्ट होती है। साथ ही, अगर आप रोजाना अनानास का सेवन करेंगे, तो पाचन और मेटाबॉलिज्म भी दुरुस्त रहेगा। अनानास खाने से आपको एनर्जी मिलेगी और आप हाइड्रेटेड रहेंगे। इतना ही नहीं, अनानास में कैलोरी और कार्ब्स कम होते हैं, इसलिए इसे वजन घटाने वाले लोगों के लिए अच्छा माना जाता है। यानी जो लोग वजन कम करना चाहते हैं, उनके लिए अनानास का सेवन करना लाभकारी हो सकता है। वजन कम करने के लिए आप अनानास को कई तरीकों से खा सकते हैं। इसमें अनानास की चाय पीना भी एक तरीका है। जी हां, अनानास की चाय (Pineapple Tea) आपके वजन को घटाने में मददगार साबित हो सकती है। तो आइए, आरोग्य डाइट और न्यूट्रीशन क्लीनिक की डाइटीशियन डॉ. सुगीता मुटरेजा से जानते हैं वजन कम करने के लिए अनानास की चाय पीने के फायदे और बनाने का तरीका-

वजन कम करने के लिए अनानास की चाय- Pineapple Tea Benefits for Weight Loss in Hindi

1. कम कैलोरी

अनानास की चाय (Pineapple Tea in Hindi) में कैलोरी कम होती है। आपको बता दें कि 84 ग्राम अनानास में लगभग 42 कैलोरी होती है। इसलिए इस फल को वेट लॉस के लिए अच्छा माना जाता है। अगर आप अनानास की चाय पिएंगे, तो इससे पेट भरा रहेगा और वजन कम होने लगेगा।

weight loss with pineapple tea 

2. लो कार्ब

अनानास एक लो कार्ब फ्रूट है। इसलिए इसे वेट लॉस के लिए फायदेमंद माना जाता है। आप वजन कम करने के लिए अनानास की चाय पी सकते हैं।

3. हाई फाइबर

अनानास फाइबर का काफी बेहतरीन सोर्स होता है। इसलिए अगर आप वेट लॉस करना चाहते हैं, तो अनानास की चाय पी सकते हैं। अनानास की चाय पीने से आपका पेट लंबे समय तक भरा हुआ रहेगा और वजन कम होने लगेगा।

इसे भी पढ़ें- वजन घटाने के लिए पिएं अजवाइन और जीरे का पानी, जानें बनाने का तरीका और पीने का सही समय

4. भूख कम करे

अनानास की चाय पीने से आपका पेट लंबे समय तक भरा रहेगा। इससे आप ओवरइटिंग से बचेंगे और आपका वजन कम होने लगेगा। इसलिए अगर वेट लॉस करना चाहते हैं, तो अनानास की चाय जरूर पिएं। 

5. पोषक तत्वों का अवशोषण

अनानास की चाय में मौजूद पोषक तत्वों को शरीर आसानी से अवशोषित कर लेता है। इससे पाचन और मेटाबॉलिज्म सही से काम करता है। इससे वजन कम करने में मदद मिलती है।

weight loss tips

6. एंजाइम

अनानाम में ब्रोमेलैन नामक एंजाइम पाया जाता है, जो शरीर में फैट को बर्न करने में मदद करता है। आपको बता दें कि ब्रोमेलैन भोजन को पचाने की प्रक्रिया को आसान बनाता है।  

इसे भी पढ़ें- वजन घटाने के लिए दलिया कैसे खाएं? जानें 4 तरीके, जिनसे वेट लॉस में मिलेगी मदद

अनानास की चाय कैसे बनाएं?- Pineapple Tea Recipe in Hindi

अगर आप वजन कम करना चाहते हैं, तो अनानास की चाय पी सकते हैं। रोजाना अनानास की चाय पीने से फैट और कैलोरी को बर्न करने में मदद मिलेगी। इससे आपका बैली फैट कम होगा और पाचन बेहतर बनेगा। जानें, अनानास की चाय बनाने का तरीका-

सामग्री

  • पानी
  • अनानास का रस
  • नींबू का रस
  • टी बैग

अनानास की चाय बनाने का तरीका

  • अनानास की चाय बनाने के लिए आप सबसे पहले पानी उबाल लें।
  • अब इस पानी को एक गिलास में डालें। 
  • इसमें टी बैग डुबोएं और 5-7 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • अब इसमें अनानास और नींबू का रस डालें।
  • इसे थोड़ी देर के लिए फ्रिज में रखें और फिर पी लें।

वजन कम करने के लिए अनानास की चाय बेहद फायदेमंद साबित हो सकती है। दरअसल, अनानास में कैलोरी और कार्ब कम होते हैं, जबकि फाइबर अधिक होता है, जो वजन घटाने में मदद करते हैं। अनानास की चाय पीने से फैट बर्न होगा। साथ ही, धीरे-धीरे वजन भी कम होने लगेगा। आप रोज एक कप अनानास की चाय पीकर अपने वजन को नियंत्रित रख सकते हैं। लेकिन सिर्फ अनानास की चाय पीने से वजन कम नहीं हो सकता है। इसके साथ ही, आपको सही लाइफस्टाइल को अपनाना भी बहुत जरूरी होता है। वजन कम करने के लिए आप हेल्दी डाइट लें और एक्सरसाइज भी करें। 

Disclaimer