आंखें चेहरे का ऐसा आकर्षण हैं जो बिना बोले ही बहुत कुछ बयां कर देती हैं। अगर आपकी आंखों की बनावट सुंदर और आकर्षक है तो आप बहुत भाग्यशाली हैं। लेकिन अगर आपकी आंखें प्राकृतिक रूप से सुंदर नहीं हैं तो आप परेशान न हों, सही मेकअप के जरिए आप भी अपनी आंखों को आकर्षक और बडी बना सकती हैं।
- आइलाइनर का इस्तेमाल आइलिड के आउटर रिम पर ही करें न कि इनर रिम पर।
- फिर आइलाइनर को कॉटन आइब्रश से ब्लेंड करें ताकि प्रॉमिनेंट लाइन नजर न आए।
- लोअर लिड के इनर कॉर्नर पर आइलाइनर न लगाएं। बजाय इसके जहां से आइलैशेज शुरू होती हैं, वहां से लगाना शुरू करें। यानी आंखों के बीच से बाहर तक ले जाएं।
- अपर आइलिड पर लाइट आईशैडो लगाएं, इसे ब्रो तक ले जाएं। आंखों के फोल्ड होने वाले भाग पर डार्क आइशैडो इस्तेमाल करें। आंखें बडी दिखाने के लिए फाल्स आइलैशेज लगाएं। आइलैशेज लैश कर्लर से कर्ल करना न भूलें। फिर मस्कारा का दो कोट लगाएं। एक बार लगाने के बाद जब सूख जाए तब दोबारा लगाएं।
- आइपेंसिल को शार्प करने से पहले चिल कर लें। ऐसा करने से वह टूटेगी नहीं।
इसे भी पढ़ें : इन नेचुरल मेकअप रिमूवर से आंखों को नहीं होगा कोई नुकसान
- क्रीमी पाउडर्ड टेक्सचर वाली आइपेंसिल का प्रयोग करें।
- आंखों के चारों ओर लाइन न बनाएं। इससे आंखें छोटी लगने लगती हैं।
- यदि आंखें छोटी हैं तो आंखों के अन्दर व्हाइट पेंसिल का प्रयोग करके बाहर से काजल लगाएं, आंखें बड़ी नजर आएंगी।
- पलकों को घना व खूबसूरत लुक देने के लिए आर्टीफिशियल आईलैशेस लगवा सकती हैं या आईलैश कर्लर की सहायता से लैशेस को कर्ल कर मस्कारा की डबल कोट लगा सकती हैं।
- खूबसूरत आंखों के लिए सही शेप का होना बहुत जरूरी है। इसके लिए ब्लैक या ब्राउन पेंसिल का इस्तेमाल कर सकती हैं, जिससे यह नेचुरल लगे। यदि बचपन में कोई चोट लग जाने के कारण आइब्रोज में कट आ गया है, या फिर आईब्रोज हल्की या पतली हैं तो आप परमानेंट आइब्रोज के जरिए उसे सही शेप दे सकती हैं।
इसे भी पढ़ें : इन आसान टिप्स से नहीं फैलेगा काजल और आंखें दिखेंगी खूबसूरत
- आई-मेकअप करने के बाद आंखों के आस-पास के हिस्से को साफ जरूर कर लें और यदि काले घेरे हैं तो उस पर कंसीलर का प्रयोग करके लूज पाउडर लगाएं।
- यदि आंखे चेहरे की अपेक्षा छोटी होती हैं तो इन्हें मेकअप के जरिए बड़ा व प्रभावी दिखाने की कोशिश की जाती है। इसके लिए आंखों पर पेल, शिमर, आई शैडो आदि का प्रयोग कर सकते हैं।
- ऐसे मेकअप में पहले आंखों पर मीडियम टोन का शैडो लगाएं (जैसे सॉफ्ट ग्रे या नीला)। अब किसी सॉफ्ट कलर के लाइनर से लाइन करें। अब ऊपर की पलकों पर ब्लैक मस्कारा लगाएं। पलकों पर हल्का आई शैडो लगाएं जबकि कोने पर गहरे रंग का आई शैडो ऊपर की ओर ब्रश से लगाएं।
ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप
Read More Articles on Eye Makeup in Hindi
Disclaimer
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version