
बच्चों के साथ यात्रा करना बेहद ही मुश्किल होता है। यदि आप कार से यात्रा कर रहे हैं तो आप कहीं बीच में रूक सकते हैं, लेकिन हवाई यात्रा करते समय आपके पास ये विकल्प भी नहीं होता है। ऐसे में माता-पिता को बच्चों के साथ हवाई यात्रा पर जाने से पहले कुछ तैयारियां सप्ताह भर पहले से भी करनी होती है। इस तरह की तैयारी से उन्हें फ्लाइट में होने वाली कई परेशानियों से छुटकारा मिल जाता है।
आपने देखा ही होगा बच्चों को एक जगह शांत बैठाना काफी मुश्किल होता है। ऐसे में कई माता-पिता को फ्लाइट में बच्चे के साथ सफर करते हुए कुछ परेशानियां का सामना भी करना पड़ता है। लेकिन इस लेख को पढ़ने के बाद आपको आगे बच्चों के साथ यात्रा करते समय किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। चलिए आगे जानते हैं कि आपको बच्चों के साथ फ्लाइट में यात्रा करते समय किस तरह के उपायों को अपनाना चाहिए।
बच्चे के साथ हवाई यात्रा करने से पहले क्या तैयारियां करें
बच्चे के साथ हवाई यात्रा में जाने से पहले ही माता-पिता को कुछ तैयारियां करनी होती है। इनको आगे बताया गया है।
बच्चे की टिकट लेना
अगर आप फ्लाइट में यात्रा करने जा रहे हैं और आपका बच्चा दो साल से बड़ा है तो उसका टिकट लेना न भूलें। अगर बच्चा दो साल से छोटा है तो उसकी आवश्यक चीजों को लेकर ही यात्रा के लिए निकलें। फ्लाइट में बच्चे को किसी भी चीज की जरूरत पड़ सकती है ऐसे में आपको पेरशानी का सामना करना पड़ सकता है।
इसे भी पढ़ें : बच्चों में इम्यून सिस्टम डिस्ऑर्डर क्यों होता है? जानें इसके लक्षण
दूध व जूस लेना न भूलें
आपके बच्चा बोतल वाला दूध पीता है तो उसका फॉर्मूला मिल्क व अन्य दूध लेना न भूलें। यात्रा पर जाने से पहले बच्चे की जरूरत के लिए एक बैग तैयार कर लें। उसमें उसकी पसंद का जूस भी रखें, ताकि यात्रा के दौरान उसको भूख लगे तो आपके पास उसकी पंसद की सब चीज होनी चाहिए। साथ ही बैग में बच्चे के लिए एकस्ट्रा डायपर भी लेकर पहले से ही रख लें।
बोर्डिंग के समय से पहले एयरपोर्ट पहुंचे
यदि आप बच्चे के साथ यात्रा करने वाले हैं तो बोर्डिंग समय से करीब आधा घंटे पहले एयरपोर्ट पर पहुंचे। इसके लिए आप सभी तैयारियों को एक दो दिन पहले से ही कर लें, ताकि यात्रा के समय आपको किसी तरह की कोई दूसरी परेशानी का सामना न करना पड़े।
बच्चे के पसंदीदा खिलौनों को भी साथ में ले जाएं
फ्लाइट में यात्रा करने से पहले आप बच्चे के कुछ पसंदीदा खिलौनों को भी अपने साथ रख लें। बच्चा फ्लाइट में भी खिलौनों से खेलने की जिद कर सकता है। ऐसे में यदि आपके पास खिलौना नहीं हुआ तो आपको परेशानी हो सकती है। हवाई यात्रा करते समय बच्चा खिलौनों के साथ खेलने में व्यस्त रहता है और ज्यादा रोता नहीं है।
बच्चे की पसंद की टॉफी ले जाएं
बच्चे के साथ यात्रा करने से पहले ही आप उसकी पसंद की टॉफी या चॉकलेट को बैग में रख लें। इससे फ्लाइट में यदि बच्चा रोने लगे तो आप उसको टॉफी व उसकी पसंदीदा चॉकलेट से उसे चुप करा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें : बच्चों में कैल्शियम की कमी होने पर कौन-कौन सी बीमारियों का खतरा होता है?
फ्लाइट की एटेंडेड से बात करें
फ्लाइट में बच्चे के साथ यात्रा करने से पहले ही आप फ्लाइट एटेंडेड से बात करें। उन्हें इस बात से अवगत कराएं कि आपके साथ बच्चा भी है। यदि किसी चीज की आवश्यकता हुई तो आप उनसे मांग सकती है। साथ ही फ्लाइट एटेंडेड की मदद मांगने में आपको किसी भी तरह की संकोच न करें।