दुनियाभर में सलाना होने वाली मौतों का एक प्रमुख कारण कार्डियोवैस्कुलर डिजीज है। एक आंकड़े के मुताबिक दुनियाभर में सालाना 18.6 मिलियन लोगों की मौत दिल की गंभीर बीमारियों के कारण होती है। हार्ट डिजीज खानपान और जीवनशैली में गड़बड़ी और धूम्रपान और हाइपरटेंशन आदि की वजह से हो सकती हैं। मोटापा और डायबिटीज की समस्या के कारण भी लोगों में कार्डियोवैस्कुलर डिजीज का खतरा तेजी से बढ़ा है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) द्वारा हाल ही में किये गए एक अध्ययन के मुताबिक 30 प्रतिशत से अधिक भारतीय लोगों में तनाव की वजह से हाइपरटेंशन की समस्या है जो हार्ट डिजीज का प्रमुख कारण माना जाता है। दिल से जुड़ी बीमारियों में इलाज और खानपान और जीवनशैली में बदलाव से आप इसके जोखिम को कम कर सकते हैं। दिल की बीमारियों में ओजोन थेरपी भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। आइये जानते हैं इसके बारे में।
ओजोन थेरेपी क्या है? (What Is Ozone Therapy?)
दिल से जुड़ी गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए कई तरह के चिकित्सा विकल्पों का इस्तेमाल किया जाता है। इस बीमारी में डॉक्टर खानपान में सुधार और जीवनशैली में शारीरिक गतिविधियों को बढ़ाने की सलाह देते हैं। इसी तरह ओजोन थेरेपी का भी इस्तेमाल दिल की बीमारियों के इलाज में किया जा सकता है। ओजोन फोरम ऑफ इंडिया, बिसलेरी चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष डॉ. मिली शाह के मुताबिक ओजोन थेरेपी को एक वैकल्पिक उपचार के रूप में जाना जाता है। इस थेरेपी के माध्यम से शरीर में ओजोन और ऑक्सीजन के मिश्रण को भेजा जाता है। ओजोन (O3) को उर्जावान अणु के रूप में माना जाता है जो बहुत अधिक उर्जा देता है। शरीर में ऑक्सीजन और ओजोन के मिश्रण के जाते ही रक्त, लसीका और शरीर के अन्य ऊतकों को बहुत फायदा मिलता है। इस चिकित्सा विकल्प के इस्तेमाल से मरीज के शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है।
इसे भी पढ़ें : रोज का गुस्सा, दुख, चिढ़ और तनाव भी बढ़ाते हैं दिल की बीमारियों का खतरा, एक्सपर्ट से जानें बचाव के उपाय
टॉप स्टोरीज़
हार्ट के मरीजों के लिए ओजोन थेरेपी (Ozone Therapy For Heart Patients)
एक्सपर्ट्स का मानना है कि ओजोन थेरेपी का प्रयोग हार्ट के मरीजों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इस थेरेपी की सहायता से मरीज की सांस लेने की क्षमता और उसकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को ठीक किया जाता है। हार्ट के मरीजों के लिए ओजोन थेरेपी इस तरह से फायदेमंद होती है।
इसे भी पढ़ें : आखिर क्यों भारतीय लोगों में ज्यादा होता है कार्डियोवस्कुलर बीमारियों का खतरा? जानें डॉक्टर की राय
- ओजोन थेरेपी, लाल रक्त कोशिकाओं में एंटीऑक्सिडेंट एंजाइमों की एकाग्रता को बढ़ाने का काम करती है जिसकी वजह से हृदय और शरीर के ऊतकों तक ऑक्सीजन की आपूर्ति अधिक होती है।
- शरीर में रक्त प्रवाह से जुड़ी समस्याओं में ओजोन थेरेपी का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है।
- छाती में जकड़न, एनजाइना, सांस लेने में कठिनाई आदि की समस्या में ओजोन थेरेपी से फायदा मिलता है।
- लाल रक्त कोशिकाओं के क्लंपिंग को रोकने में ओजोन थेरेपी फायदेमंद होती है।
- सेलुलर ऑक्सीकरण में सुधार करने में ओजोन थेरेपी फायदेमंद होती है।
- सूजन और ऑक्सीडेटिव तनाव में भी ओजोन थेरेपी से फायदा मिलता है।
- शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में उपयोगी।
ओजोन थेरेपी हार्ट मरीजों के लिए एक किफायती और प्रभावी उपचार माना जाता है। इसे वैकल्पिक चिकित्सा या पूरक उपचार के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा गठिया और कैंसर के मरीजों के लिए भी ओजोन थेरेपी का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद माना जाता है। शरीर की प्रतिरक्षा और कई रोगों को दूर करने में फायदेमंद ओजोन थेरेपी एक्सपर्ट की देखरेख में दी जाती है। ओजोन थेरेपी की सहायता से हृदय की कार्यप्रणाली में सुधार होता है और इसके इस्तेमाल से इस्केमिक हार्ट फेलियर के जोखिम को कम करने में फायदा मिलता है। हार्ट के मरीजों में ओजोन थेरेपी न सिर्फ एक वैकल्पिक उपचार के रूप में ही नहीं एक प्रभावी और लंबे समय तक रोकथाम करने के लिए भी फायदेमंद मानी जाती है। इसके अलावा यह थेरेपी सुस्ती, चेस्ट पेन , हाई ब्लड प्रेशर, कोलेस्ट्रॉल के बढ़ने, कैंसर और एचआईवी जैसे घातक रोगों में फायदेमंद माना जाता है।
(main image source - shutterstock.com)
(image source - iStock.com)