देश में बढ़ी ओमिक्रोन की रफ्तार, 88 हुए कुल मामले, क्या ओमिक्रोन लाएगा कोरोना की तीसरी लहर?

देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं इसकी संख्या बढ़कर 88 हो गयी है, जानें क्या ओमिक्रोन कोरोना की तीसरी लहर का कारण बन सकता है?  
  • SHARE
  • FOLLOW
देश में बढ़ी ओमिक्रोन की रफ्तार, 88 हुए कुल मामले, क्या ओमिक्रोन लाएगा कोरोना की तीसरी लहर?

देश में कोरोना वायरस के नए मामलों की संख्या लगातार बनी हुई है। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के भी मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ने पर चिंता व्यक्त करते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन की दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र की क्षेत्रीय निदेशक डा. पूनम खेत्रपाल सिंह ने कहा है कि इसे हल्के लक्षणों वाला कोरोना का वैरिएंट समझकर नजरअंदाज करना भारी पड़ सकता है। दुनियाभर में ओमिक्रोन को लेकर ही स्टडी और शोध के साथ डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट भी यह कह रही है कि कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रोन अन्य वैरिएंट की तुलना में अधिक तेजी से फैलने वाला है। यह वैरिएंट पूरी दुनिया में असाधारण तरीके से फैल रहा है। भारत में भी ओमिक्रोन से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, देश में ओमिक्रोन के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 88 हो गयी है।

देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के मामले (Omicron Variant Cases In India)

Omicron-Variant-India-Update

देश में ओमिक्रोन से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है। गुरुवार को सरकार की तरफ से जारी किये गए आंकड़ों के मुताबिक 14 लोगों में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन का संक्रमण पाया गया है। इन 14 लोगों में से 5 मामले कर्नाटक, 4 नए मामले देश की राजधानी दिल्ली और तेलंगाना में 4 व गुजरात राज्य में 1 मामला दर्ज हुआ है। महाराष्ट्र में कोरोना के नए वैरिएंट की वजह से स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है। देश में ओमिक्रोन से संक्रमित कुल मामलों में से महाराष्ट्र से 32 केस हैं। देश में ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों की वजह से बन रहे नए संकट को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा समीक्षा बैठक भी की गयी है जिसमें कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के संक्रमण से निपटने के विषयों पर चर्चा हुई है। देश में नए मामलों के मिलने के बाद ओमिक्रोन से संक्रमित कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 88 हो गयी है। जानकारी के मुताबिक देश के 11 राज्यों में ओमिक्रोन का संक्रमण फैल चुका है और इनकी राज्यवार स्थिति इस प्रकार से है। 

इसे भी पढ़ें : Omicron वैरिएंट से ब्रिटेन में हुई पहली मौत, वैज्ञानिकों ने दी ये चेतावनी

  • महाराष्ट्र- 32 
  • राजस्थान- 17
  • दिल्ली-10
  • कर्नाटक- 8 
  • तेलंगाना- 7
  • केरल- 5 
  • गुजरात- 5
  • पश्चिम बंगाल-1
  • आंध्र प्रदेश 1
  • चंडीगढ़-1
  • तमिलनाडु - 1

क्या ओमिक्रोन बनेगा तीसरी लहर का कारण? (Danger Of Third Wave Increases As Omicron Rise)

दुनियाभर में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन को लेकर तमाम शोध और रिसर्च जारी हैं। अमेरिकी स्वास्थ्य विभाग समेत दुनिया के कई देशों ने कहा है कि कोरोना का यह नया रूप बहुत तेजी से लोगों को अपने संक्रमण की चपेट में ले रहा है। आशंका जताई जा रही है कि आने वाले कुछ दिनों में ओमिक्रोन पूरी दुनिया में तेजी से फैलने वाला है। ब्रिटेन और दक्षिण अफ्रीका जैसे देशों में ओमिक्रोन के संक्रमण की स्थिति बहुत गंभीर बनी हुई है। ऐसे में कई देशों में विदेशों यात्रा कर वापस लौटने वाले लोगों पर प्रतिबंध लगा दिए गए हैं।

Omicron-Variant-India-Update

भारत ने भी ऐसे देश जहां पर ओमिक्रोन का संक्रमण गंभीर स्थिति में है उसे 'कंट्री एट रिस्क' की सूची में शामिल किया है। ऐसे देशों से भारत लौटने वाले यात्रियों की कड़ी निगरानी की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विश्व स्वास्थ्य संगठन की दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र की क्षेत्रीय निदेशक डा. पूनम खेत्रपाल सिंह ने ओमिक्रोन को बहुत गंभीर और तेजी से फैलने वाला बताया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की तरफ से यह कहा गया है कि ओमिक्रोन को लेकर अभी किसी भी तरह के निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगी। पूरी दुनिया में इसको लेकर अध्ययन और शोध जारी । लेकिन इसके तेजी से फैलने की क्षमता को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि यह वायरस आने वाले समय में गंभीर रूप ले सकता है। कोरोना की तीसरी लहर का कारण ओमिक्रोन होगा यह कहना अभी जल्दबाजी होगी।

इसे भी पढ़ें : Omicron की जांच के लिए ICMR ने बनाई टेस्ट किट, 2 घंटे में मिलेगा रिजल्ट

गौरतलब हो भारत में कोरोना का संक्रमण लगातार बना हुआ है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 7,447 नए मामले दर्ज किये गए हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के चलते 391 लोगों की मौत भी हुई है। नए वैरिएंट ओमिक्रोन के भी 88 मामले देश में सामने आ चुके हैं।

(all image source - freepik.com)

Read Next

देश में Omicron के केस हुए 61, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कही ये बड़ी बात

Disclaimer