पेट की खुजली दूर करने में मदद करेंगे ये 5 तेल, इस तरह करें इस्तेमाल

Stomach Itching: पेट की त्‍वचा में होने वाली खुजली की समस्‍या गर्मि‍यों में ज्‍यादा परेशान करती है। जानें खुजली दूर करने के ल‍िए कौन सा तेल लगाएं।  
  • SHARE
  • FOLLOW
पेट की खुजली दूर करने में मदद करेंगे ये 5 तेल, इस तरह करें इस्तेमाल

Oils To Reduce Stomach Itching: गर्मी के द‍िनों में कुछ लोगों को त्‍वचा में खुजली की समस्‍या होती है। वैसे तो खुजली कहीं भी हो सकती है लेक‍िन आज हम बात करने जा रहे हैं बेली या पेट की त्‍वचा में होने वाली खुजली के बारे में। जी हां, पेट की त्‍वचा में भी खुजली होती है। इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं।कुछ लोग गर्मी के द‍िनों में टाइट कपड़े पहनते हैं ज‍िसके कारण खुजली हो सकती है। ज्‍यादा पसीना आने के कारण भी पेट में खुजली हो सकती है। पेट की त्‍वचा में इन्‍फेक्‍शन, ड्राइनेस और दवाओं के र‍िएक्‍शन से भी खुजली हो सकती है। खुजली को दूर करने के ल‍िए ऑयल्‍स का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। त्‍वचा के ल‍िए नैचुरल ऑयल्‍स फायदेमंद होते हैं। तेल लगाने से त्‍वचा का रूखापन दूर होता है और संक्रमण से भी बचाव होता है। आगे लेख में हम जानेंगे पेट की खुजली दूर करने के ल‍िए 5 तरह के तेल और उसके फायदे।

oils for itching

1. कपूर और कैस्‍टर ऑयल- Camphor and Castor Oil  

कपूर में कैस्‍टर ऑयल म‍िलाकर लगाने से त्‍वचा को ठंडक म‍िलती है और खुजली की समस्‍या दूर होती है। कैस्‍टर ऑयल को अरंडी का तेल भी कहते हैं। 1 कपूर को आधा कटोरी कैस्‍टर ऑयल में म‍िलाकर रख दें। तेल को पहले से गर्म कर लें। प्रभाव‍ित त्‍वचा पर तेल लगाएं फ‍िर 30 म‍िनट बाद साफ पानी से त्वचा को साफ कर लें। हालांक‍ि अगर कपूर से एलर्जी है, तो आप केवल कैस्‍टर ऑयल का इस्‍तेमाल भी कर सकते हैं।    

2. कैमोमाइल तेल- Chamomile Oil

कैमोमाइल तेल का इस्‍तेमाल सूजन और घाव को ठीक करने के ल‍िए क‍िया जाता है। अगर त्‍वचा में खुजली या जलन महसूस हो रही है, तो भी आप कैमोमाइल तेल का प्रयोग कर सकते हैं। इस तेल को कैर‍ियर ऑयल जैसे बादाम या नार‍ियल तेल के साथ म‍िलाकर त्‍वचा पर लगाएं। कैमोमाइल के फूल में एंटीइंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। खुजली महसूस होने पर इसकी चाय पीना भी फायदेमंद माना जाता है। 

3. टी ट्री ऑयल- Tea Tree Oil  

tea tree oil benefits

पेट की त्‍वचा में होने वाली खुजली को दूर करने के ल‍िए टी ट्री ऑयल का इस्‍तेमाल करें। टी ट्री ऑयल में एंटीबैक्‍टीर‍ियल गुण होते हैं। टी ट्री ऑयल को बादाम या नार‍ियल के तेल के साथ म‍िलाकर त्‍वचा पर लगा सकते हैं। तेल लगाने से पहले पैच टेस्‍ट जरूर करना चाह‍िए। पैच टेस्‍ट के ल‍िए त्‍वचा पर तेल लगाकर 15 म‍िनट के ल‍िए छोड़ दें। इसके बाद अगर त्‍वचा में खुजली कम होने के बजाय बढ़ जाए या त्‍वचा पर रैशेज नजर आएं, तो समझ जाएं क‍ि आपको तेल से एलर्जी है और इसका इस्‍तेमाल बंद कर दें।       

इसे भी पढ़ें- पेट में खुजली का क्या कारण हो सकता है? जानें इसे ठीक करने के घरेलू उपाय

4. पुदीना का तेल- Peppermint Oil 

पेट की त्‍वचा में खुजली हो रही है, तो त्‍वचा पर पुदीना का तेल लगाएं। इससे हफ्ते भर में खुजली की समस्‍या कम होने लगेगी। पुदीना तेल की पत्तियों को नार‍ियल तेल के साथ उबालकर घर पर ही पुदीना तेल को तैयार कर सकते हैं। इसे एक एयरटाइट कंटेनर में भरकर रख लें। जब भी जरूरत हो इस्‍तेमाल करें। पुदीना तेल की 3 से 4 बूंदें ही खुजली को दूर करने के ल‍िए काफी हैं।    

इसे भी पढ़ें- खुजली से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय     

5. लैवेंडर ऑयल- Lavender Oil  

त्‍वचा में खुजली, छाले, जलन, एक्‍ज‍िमा, फंगल इन्‍फेक्‍शन और सूजन को दूर करने के ल‍िए लैवेंडर ऑयल का प्रयोग करें। लैंवेंडर ऑयल को एलोवेरा जेल के साथ म‍िलाकर पेट की त्‍वचा पर लगा सकते हैं। या लैवेंडर ऑयल को सरसों के तेल के साथ म‍िलाएं और त्‍वचा पर अप्‍लाई करें। रातभर के ल‍िए तेल को लगाए रखें, इससे तेल त्‍वचा की भीतर अपना असर छोड़ेगा और खुजली की समस्‍या दूर हो जाएगी।     

उम्‍मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इसे शेयर करना न भूलें।  

Read Next

रात को पानी में भिगोकर सुबह खाली पेट खाएं ये 5 चीजें, बिना जोर लगाए पेट होगा साफ

Disclaimer