How Safe is Malaria Vaccine for Pregnant Women in Hindi: गर्भवती महिलाओं को अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान कई समस्याओं से होकर गुजरना पड़ता है। इस दौरान महिलाओं को कई वायरस और इंफेक्शन होने का भी खतरा रहता है। ऐसे में कई बार महिलाओं को इस स्थिति में मलेरिया की भी समस्या हो सकती है। इसे लेकर एक वैक्सीन बनाई गई है, जिसे प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं को मलेरिया से बचाए जाने में असरदार बताया जा रहा है। यूएस नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ (एनआईएच) ने एक्सपेरिमेंटल ट्रायल में इस वैक्सीन को लेकर दावा किया है कि यह वैक्सीन गर्भवती महिलाओं को मलेरिया से बचाने में मदद करेगी।
300 महिलाओं को किया गया शामिल
मलेरिया की इस वैक्सीन के एक्सपेरिमेंटल वैक्सीन में 300 लोगों को शामिल किया गया, जो पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं। ट्रायल में 18 से लेकर 38 साल तक की उम्र की महिलाओं को शामिल किया गया था। जो वैक्सीन लेने के बाद जल्दी प्रेग्नेंट होने वाली थीं। यह ट्रायल महिलाओं में मलेरिया पैरासाइट्स को हटाने के लिए सबसे पहले दवा देने के बाद एक-एक महीने बाद 3 इंजेक्शन दिए गए।
इसे भी पढ़ें - मलेरिया की जांच के लिए कौन-कौन से टेस्ट कराने चाहिए? जानें डॉक्टर से
गर्भवती महिलाओं के लिए कितनी सुरक्षित है वैक्सीन?
वृंदावन और नई दिल्ली स्थित मदर्स लैप आईवीएफ सेंटर की चिकित्सा निदेशक, स्त्री रोग और आईवीएफ विशेषज्ञ डॉ. शोभा गुप्ता के मुताबिक गर्भवती महिलाओं को मलेरिया से बचाने के लिए न केवल यह वैक्सीन असरदार है, बल्कि सुरक्षित भी है। द लैंसेट इन्फेक्शस डिजीज में प्रकाशित हुए ट्रायल के मुताबिक महिलाओं में कम खुराक वाली वैक्सीन लगाए जाने वाली महिलाओं में पैरासाइटेमिया से लड़ने के लिए यह वैक्सीन 65 प्रतिशत तक प्रभावी थी। जबकि, अच्छी या ज्यादा खुराक की वैक्सन लेने वाली महिलाओं में वैक्सीन 86 प्रतिशत तक ज्यादा कारगर थी।
प्रेग्नेंसी में मलेरिया से कैसे बचें?
- प्रेग्नेंसी के दौरान मलेरिया से बचने के लिए आपको फुल स्लीव्स के कपड़े पहनने चाहिए।
- इसके लिए आपको मच्छरदानी या मॉइस्किटो कॉइल का इस्तेमाल करना चाहिए।
- ऐसे में आपको मच्छरो के संपर्क में आने से बचना है। इसके लिए साफ-सफाई का विशेषतौर पर ध्यान रखें।
- इसके लिए अपने घर के आसपास साफ-सफाई बनाए रखें।