खतरनाक कोविड स्ट्रेन के खतरे के बीच ब्रिटेन से भारत आये 22 यात्री पाए गए कोरोना पॉजिटिव, 50 को किया क्वारंटीन

खतरनाक कोविड स्ट्रेन के खतरे को देखते हुए पिछले एक महीने में ब्रिटेन से आए यात्रियों पर भी सरकार की कड़ी नजर है। इन लोगों की कड़ी जांच होगी।
  • SHARE
  • FOLLOW
खतरनाक कोविड स्ट्रेन के खतरे के बीच ब्रिटेन से भारत आये 22 यात्री पाए गए कोरोना पॉजिटिव, 50 को किया क्वारंटीन

क्रिसमस और नए साल के जश्न पर इस साल कोरोना वायरस म्यूटेंट स्ट्रेन के फैलने का डर छाया हुआ है। सभी की नजर त्योहार पर नहीं बल्कि ब्रिटेन पर आए नागरिकों पर है। ये चिंता अब और बढ़ गई है क्योंकि ब्रिटेन (Britain) से पिछले कुछ दिनों में भारत आने वाले कम से कम 22 यात्री कोरोना पॉजिटिव (Covid Positive) पाए गए हैं। ये डरावना इसलिए है क्योंकि कोरोना के नए स्ट्रेन (Corona Virus Strain) को लेकर दुनिया भर में सतर्कता के बीच ये यात्री संक्रमित मिले हैं। अधिकारियों की मानें, तो ब्रिटेन से होकर आए 11 लोग दिल्ली में पॉजिटिव पाए गए, जबकि 8 अमृतसर में, 2 कोलकाता में और 1 व्यक्त‍ि चेन्नई में पॉजिटिव पाया गया है। बात अगर सिर्फ दिल्ली की करें, तो बुधवार को ब्रिटेन से आए चार उड़ानों के 50 यात्रियों को इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन किया गया है।

insidecoronavirus

दिल्ली हाईकोर्ट का आदेश, दिल्ली सरकार ब्रिटेन से आए लोगों के लिए बनाएं नए SOPs

इस तरह की खबरों के बीच दिल्ली हाईकोर्ट का आदेश आया है कि ब्रिटेन से आने वाले हर नागरिक पर दिल्ली सरकार कड़ी नजर रखे। दिल्ली हाईकोर्ट ने बुधवार को दिल्ली सरकार को निर्देश दिया कि कोरोना मरीजों को लेकर नए निर्देश (एसओपी) बनाए जाए और ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों की जांच और उन्हें  क्वारंटीन की पुख्ता इंतजाम किए जाएं। दरअसल, दिल्ली में कोरोना मामलों को बढ़ते देख कर और कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के खतरे (Mutant Corona Virus) को लेकर वकील राकेश मल्होत्रा ने जनहित याचिका दायर की थी, जिसकी सुनवाई पर  दिल्ली हाईकोर्ट का ये फैसला आया है। 

सुनवाई के दौरान न्यायमूर्ति हिमा कोहली और न्यायमूर्ति सुब्रमण्यम प्रसाद की पीठ ने यह निर्देश दिया कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 की टेस्टिंग बढ़ाई जाए और नतीजे जल्दी दिए जाएं। सुनवाई के दौरान अदालत को बताया गया कि मरीजों की शरीर में कोविड-19 के बाद पैदा होने वाली परेशानियों के लिए भी कुछ एसओपी बनानी चाहिए। इसके बाद न्याय पीठ ने दिल्ली सरकार की ओर से पेश हुए वकील से कहा कि एसओपी बनाई जाए और ब्रिटेन से आ रहे यात्रियों पर भी नजर रखी जाए।

insidedelhiairport

इसे भी पढ़ें : नए कोरोना स्ट्रेन को लेकर अलर्ट मोड में दुनिया भर के देश, भारत सरकार ने भी जारी किए ये खास निर्देश

पिछले 1 महीने में ब्रिटेन से भारत आए हर हवाई यात्री का पता लगा रही हैं राज्य सरकारें

भारत ने ब्रिटेन से आने-जाने वाले उड़ानों पर 31 दिसंबर तक के लिए रोक लगा दी है। पर सभी राज्यों की सरकारी एजेंसियां अलर्ट मोड में हैं और पिछले 1 महीने में ब्रिटेन से भारत आए हर हवाई यात्री का पता लगाने की कोशिश कर रही हैं। इन यात्रियों को कम से कम 2 हफ्तों के लिए होम क्वारंटीन  होने को कहा गया है। इसके अलावा यूके फ्लाइट बैन होने के पहले के दो दिनों यानी कि बुधवार से पहले ब्रिटेन से आने वाले सभी यात्रियों का आरटीपीसीआर टेस्ट (RTPCR Test) कराया गया। इनमें से जो भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, उनके सैंपल नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी पुणे भेजे गए हैं, ताकि म्यूटेंट कोरोना वायरस के स्ट्रेन का पता लगाया जा सके।

इसे भी पढ़ें : ब्रिटेन के बाद अब दक्षिण अफ्रीका में भी पाया गया नया स्ट्रेन, जानें पूरी जानकारी

हालांकि, दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले घट रहे हैं। कल दिल्ली में पहली बार पॉजिटिविटी रेट 1% से नीचे, सिर्फ़ 0.99% रहा। लगातार तीसरे दिन 1000 से कम कोरोना के नए मामले आए हैं। पिछले 24 घंटों की बात करें, तो 871 नए कोरोना मामले सामने आए, जिसमें से 18 मरीजों की मौत हो गई जो कि चार सितंबर के बाद सबसे कम हुए मौत के आंकड़े हैं। पर नजर सबकी अब भी कोरोना के नए म्यूटेंट स्ट्रेन पर है, जिसके बारे में कहा जाता है ये 70 प्रतिशत अधिक तेजी से फैल सकता है।

Read more articles on Health-News in Hindi

Read Next

ब्रिटेन के बाद अब दक्षिण अफ्रीका में भी पाया गया नया स्ट्रेन, जानें पूरी जानकारी

Disclaimer