नीतू कपूर का ये अवतार देख दंग रह जाएंगे आप

कुछ समय पहले ही नीतू सिंह ने जिम जॉइन किया और इसके बाद जो फर्क देखने को मिला है वो सभी को चौंका रहा है। नीतू पहले से काफी फिट और यंग लग रही हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
नीतू कपूर का ये अवतार देख दंग रह जाएंगे आप


बॉलीवुड के चॉकलेटी ब्‍वॉय रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर 58 साल की उम्र में भी अपनी फिटनेस को लेकर काफी अवेयर रहती हैं। शायद यही वजह है कि वह अपनी फिटनेस के मामले में आज की नई-नई हीरोइनों को चुनौती दे रही हैं। 70-80 के दशक में बॉलीवुड में अपनी फिल्‍मों के दम पर राज करने वाली मशहूर अदाकारा नीतू कपूर एक बार फिर चर्चा में हैं। उन्‍होंने अपने इंस्‍टाग्राम पेज पर एक विडियो अपलोड कर सुर्खियों में हैं। आपको बता दें कि कुछ समय पहले ही नीतू सिंह ने जिम जॉइन किया और इसके बाद जो फर्क देखने को मिला है वो सभी को चौंका रहा है। नीतू पहले से काफी फिट और यंग लग रही हैं।

इसे भी पढ़ें: सुष्मिता सेन दे रही हैं आपको फिट रहने के ये बेहतरीन टिप्स!

neetu

नीतू ने अपने जिम सेशन का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें वो फिटनेस ट्रेनर के साथ एक बेहद कठिन एक्सरसाइज करती नजर आ रही हैं। इस उम्र में नीतू के इस अवतार को देखकर हर कोई आश्‍चर्यचकित है। सोशल मिडिया पर लोग उनकी तारीफ के पुल बांध रहे हैं। किसी ने नीतू सिंह के जज्बे को सलाम किया तो किसी ने उन्हें अपना आदर्श बनाया। चंद मिनटों में ही नीतू सिंह सोशल मीडिया पर छा गई हैं।

विडियो देखने के लिए क्लिक करें-

Life is all about facing challenges... #trxkneetucks #50 that's my count, wats urs #dare #trxkneetuckchallange with @yogeshfitness 💪 lets make the world a fitter place

A post shared by neetu Kapoor. Fightingfyt (@neetu54) on Feb 28, 2017 at 6:36am PST

Read Next

वर्कआउट डाइट : क्या है बेहतर, चिकन या अंडा?

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version