बॉलीवुड के चॉकलेटी ब्वॉय रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर 58 साल की उम्र में भी अपनी फिटनेस को लेकर काफी अवेयर रहती हैं। शायद यही वजह है कि वह अपनी फिटनेस के मामले में आज की नई-नई हीरोइनों को चुनौती दे रही हैं। 70-80 के दशक में बॉलीवुड में अपनी फिल्मों के दम पर राज करने वाली मशहूर अदाकारा नीतू कपूर एक बार फिर चर्चा में हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक विडियो अपलोड कर सुर्खियों में हैं। आपको बता दें कि कुछ समय पहले ही नीतू सिंह ने जिम जॉइन किया और इसके बाद जो फर्क देखने को मिला है वो सभी को चौंका रहा है। नीतू पहले से काफी फिट और यंग लग रही हैं।
इसे भी पढ़ें: सुष्मिता सेन दे रही हैं आपको फिट रहने के ये बेहतरीन टिप्स!
नीतू ने अपने जिम सेशन का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें वो फिटनेस ट्रेनर के साथ एक बेहद कठिन एक्सरसाइज करती नजर आ रही हैं। इस उम्र में नीतू के इस अवतार को देखकर हर कोई आश्चर्यचकित है। सोशल मिडिया पर लोग उनकी तारीफ के पुल बांध रहे हैं। किसी ने नीतू सिंह के जज्बे को सलाम किया तो किसी ने उन्हें अपना आदर्श बनाया। चंद मिनटों में ही नीतू सिंह सोशल मीडिया पर छा गई हैं।
विडियो देखने के लिए क्लिक करें-