Doctor Verified

मॉनसून में बच्चों की डाइट में शामिल करें ये 5 चीजें, रहेंगे स्वस्थ और नहीं पड़ेंगे बीमार

मॉनसून के दिनों में बच्चों की डाइट में ऐसी चीजें शामिल करें, जिससे संक्रमण का खतरा कम हो और उनकी इम्यूनिटी बेहतर हो सके।
  • SHARE
  • FOLLOW
मॉनसून में बच्चों की डाइट में शामिल करें ये 5 चीजें, रहेंगे स्वस्थ और नहीं पड़ेंगे बीमार

Monsoon Diet Tips For Kids in Hindi: देश के लगभग हर हिस्से में मॉनसून आ चुका है। ऐसे में अगर हम अपनी डाइट का ध्यान न रखें, तो बीमार पड़ सकते हैं। विशेषज्ञों की मानें, तो बदलते मौसम और बारिश के कारण लोगों की इम्यूनिटी बहुत कमजोर हो जाती है। विशेषकर, बच्चों की बात करें, इन दिनों वे बहुत आसनी से बीमार पड़ सकते हैं। ऐसे में न सिर्फ अपनी, बल्कि बच्चों की डाइट पर भी विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। बच्चों को ऐसी चीजें खिलाएं, जिससे उनका पाचनतंत्र सही रहे और संक्रमण से लड़ने के लिए उनकी रोग-प्रतिरोधक क्षमता बेहतर हो। इस बारे में हमने मेडिकेयर हॉस्पिटल, नवी मुंबाई के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. नरजोहन मेश्राम (Head of Pediatric Intensive Care Department) से बात की।

मॉनसून में बच्चों को दें करेला (Bitter Gourd For Kids During Monsoon)

हालांकि, ज्यादातर बच्चों को करेला खाना पसंद नहीं होता है, क्योंकि इसका स्वाद कड़वा होता है। लेकिन, शायद आपको यह पता न हो कि बरसात के दिनों में बच्चों की इम्यूनिटी को बेहतर बनाने के लिए करेला बहुत ही उपयोगी है। इसमें एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-वायरल गुणों से भरपूर होता है। अगर किसी बच्चे को सांस संबंधी समस्या है, तो उसे करेले से बना जूस जरूर पिलाएं। उसकी समस्या में सुधार होने लगेगा।

इसे भी पढ़ें: बारिश के मौसम में बच्चों को न खिलाएं ये 5 चीजें, वरना पड़ सकते हैं बीमार

मॉनसून में बच्चों को खिलाएं तरह-तरह की दालें (Daal For Kids During Monsoon)

मॉनसून के सीजन में बच्चों को हेल्दी और फिट रखने के लिए उनकी डाइट में तरह-तरह की दालों को शामिल करना बहु जरूरी है। दाल प्रोटीन और एनर्जी का बेहतरीन स्रोत है। यह मौसमी संक्रमण से बचाने और बच्चों की इम्यूनिटी को बढ़ाने में भी मददगार होता है। यही नहीं, अगर बच्चा बीमार है, तो उसे दाल का पानी या पतली दाल खिलाई जा सकती है। इससे उसकी स्थिति में जल्दी सुधार होने लगता है।

इसे भी पढ़ें: Baby Care: आयुर्वेद के अनुसार मानसून में कैसे रखें अपने बच्चों का ख्याल, जानिए हमारी आयुर्वेदिक एक्‍सपर्ट से

मॉनसून में बच्चों को दें हल्दी-दूध (Turmeric Milk For Kids During Monsoon)

Turmeric Milk For Kids During Monsoon

मॉनसून के सीजन में बच्चों को हल्दी दूध जरूर दिया जाना चाहिए। साथ ही, वयस्कों और युवाओं को भी इसे अपनी डाइट का हिस्सा बनाना चाहिए। असल में, हल्दी में एंटीऑक्सीडेंट होता है, जो बच्चों की इम्यूनिटी को बूस्ट कर संक्रमण से लड़ने की क्षमता को बेहतर बनाता है। इसके साथ, यह बच्चों के पाचन को भी दुरुस्त रखता है और यह बच्चों के विकास के भी जरूरी माना जाता है।

मॉनसून में बच्चों को दें ड्राई फ्रूट्स-नट्स (Dry Fruits And Nuts For Kids During Monsoon)

Dry Fruits And Nuts For Kids During Monsoon

मॉनसून के दिनों में बच्चों को भी ड्राई फ्रूट्स भी खिलाएं। ड्राई फ्रूट्स और नट्स विटामिन और मिनरल्स के अच्छे स्रोत हैं। इसके अलावा, इनमें राइबोफ्लेविन और नियासिन जैसे माइक्रोन्यूट्रिएंट्स भी होते हैं। ये पोषक तत्व बच्चों को मॉनसून के दिनों में भी एनर्जेटिक बनाए रखते हैं और उनके मेटाबॉलिज्म को भी सही रखते हैं। यही नहीं, इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट कोशिकाओं को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं। इस तरह बच्चों के बीमार होने का रिस्क बहुत कम हो जाता है।

मॉनसून में बच्चों को खिलाएं मौसमी फल-सब्जियां (Seasonal Fruits And Nuts For Kids During Monsoon)

Seasonal Fruits And Nuts For Kids During Monsoon

मॉनसून के दिनों में बच्चों को मौसमी फल और सब्जियां जरूर खिलाएं। इन फल और सब्जियों में पर्याप्त मात्रा में पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो बच्चों की इम्यूनिटी को बेहतर बनाने का काम करते हैं। मौसमी फलों के रूप में बच्चों को अनार, लीची, नाशपाती, जामुन दें। इन फलों की मदद से बच्चा बरसात के दिनों में हाइड्रेटेड रहेगा, जो उन्हें स्वस्थ रखने में सहायक हो सकते हैं। वहीं, मौसमी सब्जियों में आप भिंडी, बींस, टमाटर आदि बच्चों को खाने के लिए दे सकते हैं।

image credit: freepik

Read Next

क्या बेबी के लिए तकिये का इस्तेमाल करना सुरक्षित है? जानें एक्सपर्ट की राय

Disclaimer