स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वार (Ministry of Health & Family Welfare, Government of India) के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक ट्विट किया गया है, जिसमें दवाईयों के पत्ते पर होने वाली लाल लकीर के बारे में लोगों को जागरूक किया गया है। पोस्ट के अनुसार, लाल लकीर वाले पत्तों की गोलियां खाने से पहले एक बार डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए। ऐसा इसलिए है, क्योंकि बिना डॉक्टर की सलाह, इन दवाओं का सेवन आपके लिए जानलेवा हो सकता है!
लाल लकीर क्यों देखें?
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की पोस्ट के मुताबिक, "कुछ दवाईयां जैसे कि एंटीबायोटिक्स की पत्ती पर एक खड़ी लाल लकीर होती है। इसका अर्थ होता है कि, इन दवाइयों को केवल डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही लेना चाहिए। हमेशा डॉक्टर द्वारा बताया गया दवाई का पूरा कोर्स लें।"
टॉप स्टोरीज़
ज़िम्मेदार बनें और बिना डॉक्टर की सलाह के लाल लकीर वाली दवाई की पत्ती से दवाइयां न खायें| आप ज़िम्मेदार, तो दवाई असरदार| #AntibioticResistance #SwasthaBharat @PMOIndia @drharshvardhan @AshwiniKChoubey @NITIAayog @PIB_India pic.twitter.com/LjZ8EsggMW
क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
डॉक्टर दिलिश मलिक के मुताबिक, "लाल निशान वाली दवाएं, ऐसी दवाएं होती हैं जो ओवर द काउंटर मेडिकेशन नहीं होती है। ये दवाईयां डॉक्टर की पर्ची के बगैर नहीं दी जानी चाहिए और न ही खरीदनी चाहिए। क्योंकि इन दवाओं के कई साइड इफेक्ट्स होते हैं। ये दवाएं जानलेवा भी हो सकती हैं। इस प्रकार की दवाएं संबंधित बीमारी का स्पेशलिस्ट ही दे सकता है। अगर इसके एक अन्य दुष्प्रभाव की बात करें तो, इन दवाओं के बार-बार सेवन से व्यक्ति को इसकी लत भी लग सकती है जो हानिकारक होता है। इसलिए इन दवाओं को लेने से पहले एक बार डॉक्टर की सलाह जरूर लें।"
Read More Articles On Miscellaneous In Hindi