Doctor Verified

High Blood Pressure: इन 4 स्वास्थ्य समस्याओं के कारण ब्लड प्रेशर हाई हो सकता है, न करें अनदेखी

Medical Conditions That Can Cause High Blood Pressure In Hindi: कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं ब्लड प्रेशर को बढ़ाने के लिए जिम्मेदार होती हैं। आइए, जानते हैं इनके बारे में-
  • SHARE
  • FOLLOW
High Blood Pressure: इन 4 स्वास्थ्य समस्याओं के कारण ब्लड प्रेशर हाई हो सकता है, न करें अनदेखी

Medical Conditions That Can Cause High Blood Pressure In Hindi: हाई ब्लड प्रेशर अपने आप में एक गंभीर समस्या है। अगर कोई व्यक्ति समय रहते इसका इलाज न करवाए, तो उन्हें कई तरह की गंभीर बीमारियां हो सकती हैं। इसमें हार्ट से संबंधित समस्याएं, स्ट्रोक किडनी डिजीज आदि शामिल हैं। इसी तरह, कई अन्य स्वास्थ्य समस्याओं के कारण भी ब्लड प्रेशर की समस्या हो सकती है। ऐसा न हो, इसके लिए जरूरी है कि आप पहले से ही सजग रहें और अपनी आवश्यक सावधानियां बरतें। इस लेख में ऐसी मेडिकल कंडीशंस के बारे में जानेंगे, जो हाई ब्लड प्रेशर के लिए ज्म्मिदार हो सकते हैं। इस बारे में हमने मुंबई स्थित लीलावती अस्पताल में Internal Medicine Expert डॉ. सी.सी.नायर बात की।

स्वास्थ्य समस्याएं जिनके कारण ब्लड प्रेशर हाई हो सकता है- What Health Conditions Causes High Blood Pressure In Hindi

high-blood-pressure-01

क्रॉनिक किडनी डिजीज

आपको जानकर हैरानी होगी कि अगर किसी को हाई ब्लड प्रेशर की समस्या है, तो उन्हें किडनी से जुड़ी बीमारी हो सकती है। इसके उलट, अगर किसी को किडनी संबंधित समस्या है, तो उसे हाई ब्लड प्रेशर हो सकता है। असल में, जब किडनी सही तरह से फंक्शन नहीं करती है, तो ऐसे में ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है।

इसे भी पढ़ें: High BP: हाई ब्लड प्रेशर की समस्या क्यों होती है? डॉक्टर से जानें इसके 5 जोखिम कारक

 मोटापे के कारण

मोटापा अपने आप में गंभीर बीमारी है। इसकी वजह से कई तरह की बीमारियों के होने का जोखिम बढ़ जाता है। इसमें डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर जैसी मेडिकल कंडीशंस भी शामिल हैं। असल में, मोटापे के कारण शरीर में सही तरह से हार्मोन स्रावित नहीं होते हैं, जिससे बॉडी में हार्मोनल डिसबैलेंस हो जाता है। ऐसे में कुछ हार्मोन अधिक स्रावित होते हैं, जो ब्लड प्रेशर को हाई करने के लिए जिम्मेदार होते हैं।

स्लीप एपनिया

अगर किसी को रात को नींद नहीं आती है या स्लीप एपनिया की समस्या है, तो उन्हें कई तरह की प्रॉब्लम हो सकती है। इसमें हाई ब्लड प्रेशर भी शामिल है। असल में, जिन्हें स्लीप एप्निया है, वे ज्यादातर स्ट्रेस में रहते हैं। स्लीप एपनिया के कारण कई लोग इमोशनल ईटर बन जाते हैं, जिससे मोटापा बढ़ने लगता है। मोटाप ब्लड प्रेशर को बढ़ाने में मुख्य भूमिका निभा सकता है। इसके अलावा, अगर किसी को स्ट्रेस की वजह से स्लीप एपनिया है, ते उन्हें भी ब्लड प्रेशर की प्रॉब्लम हो सकती है।

इसे भी पढ़ें: हाई ब्लड प्रेशर क्यों होता है? आसान भाषा में जानें शरीर में कैसे होती है इस बीमारी की शुरुआत

हार्ट प्रॉब्लम

अगर किसी को ब्लड प्रेशर है, तो उन्हें हार्ट प्रॉब्लम होने का जोखिम हेल्दी लोगों की तुलना में ज्यादा होता है। इसी तरह, अगर किसी को हार्ट प्रॉब्लम है, तो उन्हें ब्लड प्रेशर की दिक्कत होने का रिस्क रहता है। जैसे अगर किसी की हार्ट मसल्स थिक हो गई है, तो ऐसे में हार्ट को ब्लड पंप करने में अधिक मेहनत लगती है, जिससे ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है। इस स्थिति में हार्ट में दर्द और हार्ट फेलियर की समस्या भी हो सकती है।

All Image Credit: Freepik

Read Next

क्या ऑटो इम्यून बीमारी ल्यूपस का इलाज संभव है? डॉक्टर से जानें

Disclaimer