दूध फट जाए तो फेंके नही, बनाएं ये 4 हेल्‍दी फूड

अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं क्‍योंकि इससे आप कई हेल्‍दी चीजों को बना सकते हैं। आज हम आपको बता रहे हैं कि फटे दूध का इस्‍तेमाल कर कैसे हेल्‍दी चीजें बनाई जाए।
  • SHARE
  • FOLLOW
दूध फट जाए तो फेंके नही, बनाएं ये 4 हेल्‍दी फूड


जब दूध ज्‍यादा देर तक अधिक तापमान में रखा रहता है तो वह फट जाता है। दूध के फटने पर हमें बहुत दुख होता है। ऐसे में आप उसे किसी भी प्रयोग में नहीं ले पाती होंगी। जबकि फटा हुआ दूध भी कई काम आता है। अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं क्‍योंकि इससे आप कई हेल्‍दी चीजों को बना सकते हैं। आज हम आपको बता रहे हैं कि फटे दूध का इस्‍तेमाल कर कैसे हेल्‍दी चीजें बनाई जाए।

 

पनीर बनाये

किसी भी कारण से दूध के फटने पर हमें बहुत दुख होता है, लेकिन दूध के फटने पर आप परेशान न हो बल्कि आप इससे आप पनीर बना सकती हैं। घर में बना पनीर मार्केट में मिलने वाले पनीर से भी अधिक नर्म और हाईजिनिक होता है। साथ ही पनीर कैल्शियम और प्रोटीन का बहुत अच्छा स्रोत है। इसे बनाने के लिए फटे दूध को अच्‍छे से उबाल कर एक साफ व सूती कपड़े में 1-2 रखकर पानी का अच्‍छे से निथार कर निकाल दें। फिर इसपर कुछ भारी चीज रखकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। कुछ देर बाद आपका पनीर तैयार हो जाता है। इस बहुगुणी पनीर का इस्तेमाल आप बहुत सारे व्यंजन बनाने में कर सकते है।

पुडिंग बनायें

आप फटे हुए दूध की पुडिंग भी बना सकती हैं। इसे बनाने के लिए आपको फटे दूध, मलाई या मक्खन, मैदा, चीनी एवं वनीला एसेंस की जरूरत होती है। पुडिंग बनाने के लिए आप फटे दूध को थोड़ी मलाई या मक्खन मिलाकर फेंट लें। अब इसमें थोड़ा मैदा, स्वादानुसार चीनी व थोड़ा-सा वनीला एसेंस मिलाकर पुनः फेंटें और धीमी आंच पर पकाकर पुडिंग तैयार करें। इसके अलावा आप केक बनाने में भी फटे दूध का इस्‍तेमाल कर सकती है। इससे केक बिल्‍कुल भी खराब नहीं होता है।

अंडे में मिलाकर खाये

फटे दूध के थक्‍कों को आप अंडे में मिलाकर भी खा सकते हैं। इससे अंडा बहुत ही स्‍वादिष्‍ट लगता है। उबला अंडा मिलाकर खाने से ज्‍यादा टेस्‍टी लगता है। इसके सेवन से आपके शरीर को प्रोटीन और कैल्शियम की मात्रा भी ज्‍यादा मिलती है।

स्‍मूदी

आप फटे दूध से स्‍मूदी भी बना सकती है। किसी भी स्‍मूदी को बनाने के लिए आप आइसक्रीम की जगह खट्टा दूध मिला लें। इससे आपकी स्‍मूदी ज्‍यादा टेस्‍टी लगेगी। साथ ही आप घर में बनने वाले किसी भी सूप में इस दूध को मिला सकती है। सूप में फटे दूध को मिलाने से सूप का स्‍वाद और भी अच्‍छा लगने लगता है।

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप
Read More Articles On Healthy Eating In Hindi

Read Next

शुगर-फ्री और फैट-फ्री फूड्स हैं अनहेल्दी, इन 5 प्रोडक्ट्स को खाने से बचें

Disclaimer