एक नींबूका प्रयोग कितने प्रकार से किया जा सकता है इसकी जानकारी सिर्फ एक आर्टिकल में देना मुश्किल हो सकता है, क्योंकि नींबू का इस्तेमाल सिर्फ खानपान में ही नहीं बल्कि कई ऐसी चीजों के लिए कर सकते हैं जिसके बारे में लोग कम ही जानते हैं। इस छोटे से फल की खूबियां बहुत बड़ी है। यह आपकी रोजमर्रा की जिंदगी को आसान भी बनाता है। आज हम आपको नींबू से जुड़े कुछ ऐसे नुस्खों के बारे में बता रहे हैं, जिससे आपका घर चमक उठेगा।
नींबू के छिलके से चमकाएं जूते, जानें इसके 5 बेहतरीन फायदे
माइक्रोवेव ओवन को चमकाएं
अक्सर माइक्रोवेव में तरह-तरह का खाना गरम होता है, जिसके बाद उसमें अजीब सी महक आ जाती है। ऐसे में आपको सिर्फ़ बाउल में पानी लेकर उसमें नींबू निचोड़ना है और पानी में निचोड़ा हुआ नींबू भी रखना है। बाउल को माइक्रोवेव में रख कर तीन से पांच मिनट तक गरम करें। इसके बाद माइक्रोवेव को सूखे कपड़े से पोछ दें। फिर देखें कमाल।
रूम प्रेशनर
रूम प्रेशनर के लिए पानी में नींबू काट कर डाल दें उसमें दालचीनी और लौंग भी डाल लें, कुछ देर तक इन सबकों धीमी गैस पर गरम होने दें, बस इसकी भांप आपके लिए रूम प्रेशनर का काम करेगी।
फ्रिज की सफाई
एक प्लेट में कई कॉटन बॉल रख लें। उसमें नींबू निचोड़ कर, फ़्रिज में रख दें और कुछ ही देर में सारी बदबू दूर हो जाएगी।
बाथरूम के नल का दाग हटाएं
अकसर नल पर खारे पानी के दाग लग जाते हैं। इसके अलावा नगर निगम का पानी कुछ दाग तो छोड़ ही जाता है। इन दागों को आप निचोड़े हुए नींबू से घिस कर साफ़ कर सकते हैं।
कपड़ों में बेहतर महक के लिए!
आप कपड़े धोते वक़्त नींबू का रस, वॉशिंग मशीन में डाल सकते हैं। नींबू प्राकृतिक ब्लीच की तरह काम करता है और इससे दाग छूटते हैं, बदबू दूर होती है और रंग पर भी कोई असर नहीं होता।
चॉपिंग बोर्ड की बदबू दूर करें
चॉपिंग बोर्ड बेचारा, किचन के सारे ज़ुल्म ऊपर झेलता है। कटे चाहे कुछ भी, छूरियां इसी पर चलती हैं। चॉपिंग बोर्ड की बदबू और दाग दूर करने के लिए आप उस पर नमक डालें, फिर नींबू से उसे घिस दें। इसके बाद पानी से धो दें और सारी बदबू ग़ायब।
टेबल क्लीनर
सिरका सफ़ाई के लिए काफ़ी अच्छा होता है और नींबू भी। आप इन दोनों से बेहतरीन क्लीनर बना सकते हैं। एक जार में सफ़ेद सिरका लें और उसमें कुछ नींबू काट कर डाल दें। इसके बाद सफाई कर सकते हैं।
ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप
Read More Articles On Home Remedies In Hindi