लार ग्रंथियां (Salivary Gland) हमारे मुंह में चिकनाई बनाने, भोजन को निगलने में मदद करने और दांतों को कई प्रकार के बैक्टीरिया से बचाने के लिए मददगार होता है। लार ग्रंथियां कई कोशिकाओं की मदद से तैयार होता है। आपको बता दें कि लार ग्रंथियों के दो प्रकार होते हैं, जिसमें एक प्रमुख और मामूली (Major and Minor) प्रकार शामिल हैं। इसमें ये होता है कि आप प्रमुख ग्रंथी के प्रकार को आसानी से देख सकते हैं और जो मामूली प्रकार की ग्रंथि होती है उसे देखने के लिए आपको माइक्रोस्कोप की मदद की जरूरत पड़ सकती है। लेकिन समझने की बात ये है कि इसमें ट्यूमर या कैंसर का खतरा कैसे होता है। हम इस लेख के जरिए ये समझने की कोशिश करेंगे कि कैसे ये लार ग्रंथियां कैंसर (Salivary Gland Cancers) कैसे हो सकता है, इसके लक्षण क्या हैं और कैसे इसका इलाज संभव है।
लार ग्रंथियां कैंसर क्या है? (What Is Salivary Gland Cancers In Hindi)
लार ग्रंथियों का कैंसर का मुख्य कारण कोशिकाओं की असामान्य वृद्धि है, ये कोशिकाएं किसी भी प्रकार के लार ग्रंथि से पैदा हो सकती हैं। ये कैंसर तब पूरी तरह से तब हावि होता है जब इन ग्रंथियों के कोशिकाएं बहुत ज्यादा बढ़ने लगती है। जिस कारण ये कैंसर के रूप में हमारे सामने आता है। आमतौर पर देखा जाता है कि लार ग्रंथि का कैंसर का खतरा उन लोगों में ज्यादा होता है जो लोग लंबे समय से प्लंबिंग और रबड़ बनाने की माइनिंग में काम कर रहे होते हैं। हालांकि अभी तक डॉक्टर और एक्सपर्ट्स को इस कैंसर के होने के स्पष्ट कारण के बारे में जानकारी नहीं मिली है।
इसे भी पढ़ें: क्या नौजवानों में कोलोरेक्टल कैंसर (पेट का कैंसर) का अधिक खतरा होता है, जानिए
टॉप स्टोरीज़
लार ग्रंथियों के कैंसर के लक्षण क्या हैं (Symptoms Of Salivary Gland Cancer)
कई प्रकार के कैंसर हैं जिनके लक्षण बहुत जल्दी सामने नहीं आते, बल्कि ऐसे कैंसर के लक्षण आपको तब दिखाई दे सकते हैं जब आप एक गंभीर स्थिति में पहुंच जाएं। इससे बचने के लिए आपको नियमित रूप से इनके लक्षणों पर ध्यान देना चाहिए। तभी हम इस गंभीर स्थितियों से बच सकते हैं।
- गर्दन या गले और मुंह में गांठ महसूस करना।
- मुंह के आसपास सूजन पैदा होना।
- मुंह की मांसपेशियों में दर्द पैदा होना और ऐंठन।
- भोजन को निगलने में परेशानी।
- मुंह खोलने में परेशानी।
लार ग्रंथियों के कैंसर का इलाज क्या है? (Treatment Of Salivary Gland Cancer)
सर्जरी
कैंसर की स्थिति उसके इलाज के तरीके को तैयार करने का काम करती है, ऐसे ही लार ग्रंथि के कैंसर में होता है। लार ग्रंथि के कैंसर में डॉक्टर आपके लक्षण और आपकी स्थिति को देखने के बाद ही आपके इलाज के लिए और किस तरह का इलाज होना चाहिए इसकी सलाह देता है। लार ग्रंथी के इलाज के लिए डॉक्टर के पास सर्जरी का एक विकल्प होता है, इस सर्जरी के दौरान पीड़ित की लार ग्रंथी के प्रभावित हिस्से को हटाया भी जा सकता है। ऐसा मरीज के साथ इसलिए किया जाता है कि कैंसर को फैलने से रोका जा सके। लेकिन अगर आप पहले से ही एक गंभीर स्थिति में हैं तो आपकी गर्दन में लिम्फ नोड्स को भी हटाया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: पुरुषों में क्यों बढ़ रहा है ब्रेस्ट कैंसर का खतरा, डॉ. मीनू वालिया से जानें कारण और उपचार
कीमोथेरेपी
कैंसर के इलाज के लिए सबसे ज्यादा प्रभावी और बेहतरीन विकल्प के रूप में कीमोथैरेपी को जाना जाता है। इसमें कई दवाओं के इस्तेमाल के साथ कैंसर की कोशिकाओं को खत्म किया जाता है। हालांकि कीमोथैरेपी डॉक्टर अपनी सलाह के अनुसार ही इस्तेमाल करते हैं और किन स्थिति के लोगों को कीमोथैरेपी दी जानी चाहिए ये भी आपके डॉक्टर फैसला लेते हैं।
रेडिएशन थैरेपी
रेडिएशन थैरेपी को भी कैंसर के इलाज के लिए फायदेमंद माना जाता है, इसकी मदद से कैंसर की कोशिकाओं को खत्म किया जाता है।
इस लेख में लार ग्रंथी के कैंसर से जुड़े लक्षण, इलाज और इसके कारण को बताया गया है। अगर आप इस तरह के किसी भी लक्षण को देखते हैं तो आप हमेशा ये न समझें कि ये किसी कैंसर के कारण है। बल्कि आपको सबसे पहले किसी डॉक्टर से जांच कराकर इस बारे में डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।
Read More Article On Cancer In Hindi