पिछले साल स्वाइन फ्लू से मच हाहाकार ने इस साल के पहले महीने में दस्तक दे दी है। राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में एक शख्स स्वाइन फ्लू की चपेट में आ गया है जिसकी पुष्टि भी हो गई है। आपको बता दें कि साल का पहला मामला नोएडा के गौतम बुध नगर से सामने आया है।
स्वाइन फ्लू का मामला सामने आने पर स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मच गया। जिसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए जिले के स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी अस्पतालों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं। विभाग मामले में इसलिए भी घबरा रहा है क्योंकि पिछले साल इस जिले से ही करीब 32 स्वाइन फ्लू के मामले सामने आए थे।
सी.एम.ओ डॉक्टर अनुराग भारगवा ने बताया कि हमारे पास ग्रेटर नोएडा से एक स्वाइन फ्लू का मामला सामने आया है। पीड़ित को आइसोलेशन पर रखा गया है। इसके साथ ही डॉक्टर अनुराग ने कहा कि हम निगरानी रख रहे हैं और बीमारी को फैलने से रोकने के लिए जो सावधानियां बरती जा रही है उसपर एक सलाह जारी की गई है। आपको बता दें कि स्वाइन फ्लू को H1N1 के नाम से भी जाना जाता है।
इसे भी पढ़ें: स्वाइन फ्लू से बचना है तो रखें ये सावधानियां
डॉक्टर भारगवा ने लोगों को इस बीमारी के संक्रमण से दूर रहने के लिए स्कूली बच्चे और टीचरों को सावधानी बरतने पर जोर दिया है। उनके मुताबिक, किसी की भी नाक बह रही हो, छींक आ रही हो या फिर खांसी हो उन सभी को टिश्यू का इस्तेमाल करना चाहिए। आप टिश्यू को एक अलग जगह ही रखें जहां से किसी प्रकार का संक्रमण ना फैल सके। इसके अलावा अस्पतालों को सावधानियां बरतने के लिए उन्हें अस्पताल में एक अलग जगह बनानी चाहिए जहां वो स्वाइन फ्लू के मरीजों की जांच कर सकें।
स्वाइन फ्लू के लक्षण
- तेज बुखार होना।
- सर्दी-जुकाम और नाक बहना।
- खांसी और गले में खराश।
- सांस लेने में परेशानी होना।
- सिर और शरीर में दर्द।
- थूक के साथ खून का निकलना।
इसे भी पढ़ें: स्वाइन फ्लू से जुड़े ये 5 मिथक हो सकते हैं खतरनाक, जानें क्या है सच्चाई
टॉप स्टोरीज़
स्वाइन फ्लू से बचने का तरीका
- खांसी, बुखार और सर्दी-जुकाम वाले शख्स से दूर रहें।
- खांसते समय और छींकते समय रूमाल या टिश्यू का इस्तेमाल करें।
- फ्लू के लक्षण महसूस होते ही डॉक्टर से संपर्क करें।
- खाना खाने से पहले हाथ जरूर धोएं।
Read more articles on Health News in Hindi