स्‍वाइन फ्लू से बचना है तो रखें ये सावधानियां

स्‍वाइन फ्लू से बचना है तो अपने घर से लेकर आफिस तक कुछ सावधानियां अपनायें। ऐसे में अपने घर और कार्यस्‍थल को वायरस मुक्‍त बनाने के साथ-साथ ऐसी जगहों पर जाने से बचें जहां वायरस के फैलने की सम्‍भावना अधिक हो।
  • SHARE
  • FOLLOW
स्‍वाइन फ्लू से बचना है तो रखें ये सावधानियां

स्‍वाइन फ्लू से बचना है तो अपने घर से लेकर आफिस तक कुछ सावधानियां अपनायें। कार्यालय में स्‍वाइन फ्लू से बचाव के लिए कुछ खास बातों पर ध्‍यान ज़रूर दें।


हर कर्मचारी में संक्रमण से बचाव के लिए सिर्फ टीकाकरण पर ही भरोसा नहीं करना चाहिए, क्योंकि यह शायद स्वाइन फ्लू के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए पर्याप्त नहीं होंगे। आपके कार्यालय प्रबंधन को स्वाइन फ्लू के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए कुछ अतिरिक्त कदम उठाने होंगे । बास को एक लिखित और स्थान के अनुसार संक्रमण नियंत्रण योजना को लागू करना होगा । इस कार्यक्रम के अंतर्गत निम्नलिखित बातों का समावेश होना चाहिए -

 

Swine Flu in Hindi

 


•    कर्मचारियों में स्वाइन फ्लू का खतरा

•    टीकाकरण और दवा आकलन

•    सुरक्षित और स्वच्छ कार्यस्थल

•    कार्यस्थल को और सुरक्षित बनाने के लिए बदलाव

•    मेडिकल लीव पॉलिसी

•    कार्यस्थल को स्वच्छ और किटाणुरहित रखना

•    संक्रमित कर्मचारी की पह्चान और उसको सबसे अलग रखना ।


टीका लगवाएं - स्वाइन फ्लू का टीका अवश्य लगवाए, जैसे ही टीका उपलब्ध हो, क्योंकि एच-1-एन-1 संक्रमण से बचाव के लिए यह सबसे बढ़िया रास्ता है ।

 

Swine Flu in Hindi

कार्यस्थल को सुरक्षित और स्वच्छ रखने के लिए कुछ सुझाव


•    अपने हाथों को हमेशा साबुन और पानी से करीब 20 सेकड तक धोएं। ये कई तरह के सामान्य संक्रमणों को रोकने के लिए सबसे बढ़िया उपाय है। यदि ये उपलब्ध नहीं है, तो हाथों को धोने के लिए एक अल्कोहल युक्त सेनिटाइजर का प्रयोग किया जा सकता है।

•    खांसते या छींकते समय अपने मुंह और नाक को ढंकने के लिए रूमाल या टिश्यू पेपर का प्रयोग करना चाहिए। यदि टिश्यू पेपर नहीं है, तो अपनी कोहनी को मुंह के आगे रखकर खांसना या छींकना चाहिए ।

•    यदि संभव हो तो अपने सह्कर्मी या ग्राहक आदि से करीब 6 फीट की दूरी बनाए रखें।


•    अपने सह्कर्मी के साथ मेज या ऑफिस के सामान नहीं बांटना चाहिए।  

 

 

 

Read More Articles On Swine Flu In Hindi

Read Next

किन कारणों से हो सकता है स्वाइन फ्लू

Disclaimer