Hema Malini Birthday: 72 साल की हेमा मालिनी अब तक कैसे रखा है 'ड्रीम गर्ल' लुक को मेनटेन, जानें ब्यूटी सीक्रेट

Happy Birthday Hema Malini: हेमा मालिनी आज अपना 72 वां जन्मदिन मना रही हैं। जानें बॉलीवुड की इस ड्रीम गर्ल का ब्यूटी सीक्रेट और फिटनेस का राज।
  • SHARE
  • FOLLOW
Hema Malini Birthday: 72 साल की हेमा मालिनी अब तक कैसे रखा है 'ड्रीम गर्ल' लुक को मेनटेन, जानें ब्यूटी सीक्रेट

Happy Birthday Hema Malini: बॉलीवुड में 'ड्रीम गर्ल' के नाम से मशहूर हेमा मालिनी का आज जन्मदिन है। हेमा आज 72 साल की हो रही हैं। 70 के दशक में हेमा मालिनी ने जब फिल्मों में एंट्री ली थी, तब से लेकर आज तक वो लाखों लोगों के लिए 'ड्रीम गर्ल' ही बनी हुई हैं। अपनी खूबसूरत अदाओं और बेमिसाल एक्टिंग के दम पर हेमा ने 70s-80s के लोगों में अपनी अलग जगह बनाई।


इस पेज पर:-


इस उम्र में भी एक्टिंग, मॉडलिंग और राजनीति में बिजी रहने के बावजूद हेमा मालिनी को स्टेज पर क्लासिकल डांस करते हुए देखा जा सकता है। वे जिनती खूबसूरत हैं, उतनी ही कमाल की डांसर हैं। हेमा मालिनी को देखकर इस बात का अंदाजा लगाना मुश्किल है कि उनकी उम्र 70 साल पार कर चुकी है। आज हम आपको बता रहे हैं कि क्या है इस उम्र में भी इस बॉलीवुड ड्रीम गर्ल की फिटनेस और ब्यूटी का राज।

डाइट का रखती हैं विशेष ध्यान

खूबसूरत त्वचा की पहली शर्त यही है कि आपका खानपान अच्छा होना चाहिए और यही सीक्रेट हेमा मालिनी की एज-लेस ब्यूटी का भी है। हेमा नैचुरल डाइट पर ज्यादा भरोसा रखती हैं, इसलिए वो अपनी डाइट में फलों और सब्जियों को काफी महत्व देती हैं। हेमा पूरी तरह शाकाहारी हैं और वे जंक फूड्स से बिल्कुल दूर रहती हैं। हेमा आमतौर पर ऑर्गेनिक फूड्स का सेवन करना पसंद करती हैं। पिछले कुछ समय से हेमा ने अपने शरीर के आयुर्वेदिक दोषों के अनुसार डाइट लेना शुरू किया है।

 

 

 

View this post on Instagram

Being a pure vegetarian, I loved the organic sattvic food at @mercuregoadevaaya . Have never had such nutritious, fresh food ever. Each meal was prepared based on my Ayurvedic doshas….Truly amazing! #mercuregoadevaaya #mercurehotels #mercurehotel #accorhotels

A post shared by Dream Girl Hema Malini (@dreamgirlhemamalini) onMay 13, 2019 at 11:40pm PDT

इस उम्र में भी डान्सिंग करती हैं

हेमा मालिनी ने भरतनाट्यम की ट्रेनिंग ली है और वो बहुत अच्छी डॉन्सर हैं। 70 के दशक से ही उनके डान्स के लोग दीवाने हैं। हेमा आज भी अपनी दोनों बेटियों के साथ डान्स करती नजर आती हैं। डॉन्सिंग या नृत्य खुद में एक वर्कआउट है। इंडियन क्लासिकल डान्स के लिए शरीर को काफी फ्लेक्सिबल रखना पड़ता है। हेमा के अनुसार वो रोजाना डान्स करती हैं, ताकि उनका शरीर फ्लेसिबल रहे और फिनटेस मेनटेन रहे।

 

 

 

View this post on Instagram

Heading for Chennai, India to attend press conference for Sukhishvili, my first Indo-Georgian dance festival. Visiting home town takes me back to my childhood days. Sharing a moment from my Chennai days as Bharatnatyam Dancer. #JayaSmriti

A post shared by Dream Girl Hema Malini (@dreamgirlhemamalini) onAug 27, 2017 at 11:56pm PDT

साइक्लिंग और योग

इस उम्र तक किसी इंसान का शरीर तभी फिट रह सकता है, जब वो इसे मेनटेन रखने के लिए अपने शरीर को ढेर सारी एक्टिविटीज में बिजी रखे। इसके लिए हेमा मालिनी डान्सिंग के अलावा योगासन का भी सहारा लेती हैं। हेमा को साइकिल चलाने का भी शौक है और वो रोजाना 10-15 मिनट साइकिल जरूर चलाती हैं। हेमा प्राणायाम, योगासन और दूसरी ब्रीदिंग एक्सरसाइज भी करती हैं। योगासन न सिर्फ शरीर बल्कि मस्तिष्क को भी स्वस्थ रखते हैं और मन को शांत करते हैं। शायद यही राज है कि हेमा मालिनी इस उम्र में भी हमेशा खुश और मुस्कुराती हुई नजर आती हैं।

 

 

 

View this post on Instagram

Visited @mercuregoadevaaya last month, a beautiful Naturecure & Ayurveda retreat situated in Divar Island, Goa. Doing yoga at the river side with the glorious sunrise was an experience out of this world. This is truly heaven on earth! #mercuregoadevaaya #mercurehotels #mercurehotel @accorhotels

A post shared by Dream Girl Hema Malini (@dreamgirlhemamalini) onApr 22, 2019 at 4:11am PDT

सप्ताह में 2 दिन व्रत रखती हैं हेमा

फास्टिंग यानी उपवास भी शरीर के अंगों को लंबे समय तक फिट रखने का एक अच्छा तरीका है। हेमा मालिनी सप्ताह में 2 दिन उपवास रखती हैं। इस दौरान वे सिर्फ ड्राई फ्रूट्स (सूखे मेवे), ताजे फल, चीज और पनीर का सेवन करती हैं। इस तरह का व्रत आप भी रख सकते हैं। सप्ताह में एक दिन उपवास रखना शरीर के लिए फायदेमंद होता है। इससे एक बड़ा फायदा तो ये है कि उपवास के बाद आपके शरीर में मौजूद सभी टॉक्सिन्स (गंदे पदार्थ) बाहर निकल जाते हैं और शरीर डिटॉक्स हो जाता है। और दूसरा फायदा ये है कि आपके शरीर के अंगों को एक दिन का आराम मिल जाता है, जिससे ये लंबे समय तक स्वस्थ और एक्टिव रहते हैं।

एरोमा ऑयल मसाज

आमतौर पर बॉलीवुड अभिनेत्रियां अपनी पब्लिक इमेज को देखते हुए मेकअप पर बहुत ध्यान देती हैं। मगर हेमा मालिनी मेकअप का इस्तेमाल तभी करती हैं, जब ये बहुत ज्यादा जरूरी हो। हेमा हर्बल और नैचुरल प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल में विश्वास रखती हैं। हेमा एरोमा तेलों से मसाज करती हैं, जिससे उनकी त्वचा और बाल इस उम्र में भी खूबसूरत और ग्लोइंग नजर आते हैं।

Read more articles on Beauty and Fashion in Hindi

यह विडियो भी देखें

Read Next

मस्कारा, आईलाइनर, फाउंडेशन से बढ़ाएं ख़ूबसूरती, गलतियों से बचने के लिए जान लें मेकअप की बारीकियां

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version