
गले का कैंसर, जैसा कि नाम से पता चल रहा है कि गले में होने वाला ट्यूमर। टॉन्सिल्स (Tonsil) से लैरिंक्स (Layrnx) तक अगर कहीं भी गांठ या बाहरी त्वचा टाइट लगती है तो हो सकता है कि ये कैंसर के लक्षण हों। बता दें कि गले में कोशिकाएं मौजूद होती हैं जो अधिक शराब या धूम्रपान का सेवन करने से संक्रमित हो जाती हैं और उनमें कैंसर हो जाता है। गले की नली नाक के पीछे से शुरू होती है और गर्दन तक ये नली जाती है। बता दें कि लैरिंक्स नरम हड्डी की बनी होती है, जिसमें voice box मौजूद होती हैं, जिससे आवाज आती है। ऐसे में गले की कैंसर से वह नरम हड्डी भी प्रभावित होती है। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि गले के कैंसर के कितने प्रकार होते हैं। साथ ही जानेंगे कि इसके लक्षण, कारण और बचाव क्या हैं? इस विषय पर हमने मेक्स मल्टी स्पेशियलिटी सेंटर वैशाली और नोएडा के प्रिसिपल कंसल्टेंट- मेडिकल ओनकोलॉजी एंड सेंटर हेड डॉक्टर सज्जन राजपुरोहित से भी बात की है। पढ़ते हैं आगे...
गले के कैंसर के प्रकार (Types of throat cancer)
गले के कैंसर के निम्न प्रकार है-
1 - ग्लोटिक कैंसर- यह कैंसर वोकल कॉर्ड्स में पैदा होता है।
2 - सुपराग्लोटिक कैंसर- यह कैंसर गले के ऊपरी हिस्से में पैदा होता है। बता दें कि श्वास नली में भोजन जाने से रोकने वाली नली को यानि एपिग्लोटिस को यह कैंसर प्रभावित करता है।
3 - सब ग्लोटिक कैंसर- वोकल कॉर्ड्स के नीचे यानी कंठ नली के नीचे हिस्से में ये कैंसर पैदा होता है।
4 - हाइपोफैरिंजीयल कैंसर- यह कैंसर गले के निचले हिस्से में फैलना शुरू होता है और खाने की नली और स्वास्थ्य दोनों को प्रभावित करता है।
5 - ओरोफैरिंजीयल कैंसर- मुंह के पीछे हिस्से में यह फैलना शुरू होता है। यह वह हिस्सा होता है, जिसमें टॉन्सिल हो जाते हैं।
6 - नसोफैरिंजीयल कैंसर- यह कैंसर गले की नली के ऊपरी भाग में शुरू होता है। यह नली नाक के पीछे स्थित होती है।
इसे भी पढ़ें- किन कारणों से होता है डिस्फेजिया (Dysphagia)? जानें इसके लक्षण ओर बचाव का तरीका
गले के कैंसर के लक्षण (throat symptoms)
गले के कैंसर के निम्न लक्षण हैं-
1 - सांस लेने में दिक्कत महसूस करना।
2 - गले में खराश हो जाना।
3 - गर्दन या कान में दर्द पैदा होना।
4 - खांसी में खून का आना।
5 - आवाज में परिवर्तन होना।
6 - बिना किसी कारण वजन बढ़ना।
7 - निगलने में कठिनाई महसूस करना है। ऐसा लगना जैसे गले में कुछ अटक रहा है।
अगर आपको इस तरीके के लक्षण दिख रहे हैं और यह लक्षण काफी समय तक हैं तो तुरंत डॉक्टर को संपर्क करें। ऐसा हो सकता है कि लक्षण जल्दी कैंसर का गंभीर रूप ले लें।
गले के कैंसर के चरण (Steps of Throat Cancer)
गले के कैंसर को समझाने के लिए डॉक्टर कुछ चरणों की मदद लेते हैं। इन चरणों से ये पता चलता है कि कैंसर का स्तर कितना बड़ा है या कितना घटा है। जानते हैं चरणों के बारे में-
चरण 1 - इस चरण में ट्यूमर गले तक सीमित है यानी 2 सेंटीमीटर से छोटा है।
चरण 2 - इस चरण कैंसर गले तक सीमित है लेकिन 4 सेंटीमीटर से छोटा है।
चरण 3 - इस चरण में कैंसर ऊतक और अंगों में फैल गया है। यानी बड़ा हो गया है।
चरण 4- ट्यूमर आपके लसीका नोड्स के साथ-साथ दूर के अंगों तक फैल गया है।
इसे भी पढ़ें- क्या कमजोर इम्यूनिटी के कारण हो सकता है जोड़ों का दर्द, एक्सपर्ट से जानें इनमें क्या है संबंध
गले में कैंसर के कारण (Causes of Throat Cancer)
गले के कैंसर का परीक्षण
गले के कैंसर से बचाव (prevention of Throat cancer)
गले के कैंसर का रिस्क -
Read More Articles on Other Diseases in Hindi