औषधीय गुणों से भरपूर हैं कालमेघ की पत्तियां, जानें इसके फायदे और प्रयोग का तरीका

Kalmegh Leaves Benefits And Uses: कालमेघ की पत्तियों के इस्तेमाल से शरीर की कई परेशानियों को दूर किया जा सकता है। जानें इसके फायदे -

Priya Mishra
Written by: Priya MishraUpdated at: Mar 13, 2023 08:00 IST
औषधीय गुणों से भरपूर हैं कालमेघ की पत्तियां, जानें इसके फायदे और प्रयोग का तरीका

3rd Edition of HealthCare Heroes Awards 2023

Kalmegh Leaves Benefits And Uses In Hindi: आयुर्वेद में कई ऐसी जड़ी-बूटियां हैं, जो स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद साबित हो सकती हैं। इन जड़ी-बूटियों में कालमेघ या हरा चिरायता भी शामिल है। इसका स्वाद बेहद कड़वा होता है, इसलिए इसे किंग ऑफ बिटर भी कहा जाता है। कालमेघ की पत्तियां औषधीय गुणों से भरपूर होती हैं। इसकी पत्तियों में एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-इन्फ्लेमेटरी और एंटीमाइक्रोबियल गुण मौजूद होते हैं। आयुर्वेद में कालमेघ का पत्तियों का इस्तेमाल कई गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए किया जाता है। कालमेघ की पत्तियों का सेवन डायबिटीज, हार्ट डिजीज और पेट से जुड़ी समस्याओं में काफी फायदेमंद साबित होता है। साथ ही, शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए भी कालमेघ की पत्तियों का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है। आइए, विस्तार से जानते हैं कालमेघ की पत्तियों के फायदे (Kalmegh Ki Patti Ke Fayde) और इसके इस्तेमाल का तरीका -

कालमेघ की पत्तियों के फायदे - Kalmegh Leaves Benefits In Hindi

डायबिटीज में फायदेमंद 

डायबिटीज की समस्या में कालमेघ की पत्तियों का सेवन बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है। इसकी पत्तियों में एंटी-डायबिटिक गुण पाए जाते हैं। नियमित रूप से कालमेघ की पत्तियों का सेवन करने से ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद मिल सकती है।

Benefits-Of-Kalmegh-Leaves

तनाव दूर करे

कालमेघ की पत्तियों का सेवन करने से मस्तिष्क के स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। यह मानसिक तनाव को कम करने के साथ ही मूड में सुधार करने में भी मदद करता है। साथ ही, यह स्ट्रेस और अनिद्रा की समस्या को दूर में भी प्रभावी है। 

लिवर को स्वस्थ रखे

लिवर से जुड़ी समस्याओं में कालमेघ की पत्तियों का प्रयोग बहुत फायदेमंद माना जाता है। इसकी पत्तियों में हेपटोप्रोटेक्टिव और हेपटोस्टिम्युलेटिव तत्व पाए जाते हैं। ये दोनों तत्व पीलिया की समस्या को खत्म करने में लाभकारी हैं। साथ ही, यह लिवर डिजीज के जोखिम को कम करने में भी मददगार है। 

इसे भी पढ़ें: हार्ट को हेल्दी रखने के लिए बहुत फायदेमंद है कालमेघ, जानें कैसे करें इस्तेमाल

इम्यूनिटी मजबूत करे 

कालमेघ की पत्तियां एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होती हैं। इसका सेवन करने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता यानी इम्यूनिटी मजबूत होती है। इसके अलावा, इसमें एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-वायरल गुण पाए जाते हैं, जो सर्दी जुखाम और बुखार जैसी समस्याओं से राहत दिला सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: कालमेघ से पाएं स्किन पर निखार, इन तरीकों से करें इस्तेमाल

कालमेघ की पत्तियों के प्रयोग का तरीका - How To Use Kalmegh Leaves In Hindi

कालमेघ की पत्तियों का काढ़ा बनाकर सेवन किया जा सकता है। इसके लिए कालमेघ की पत्तियों को धो लें। फिर इन्हें पानी में डालकर उबलने के लिए रख दें। जब पानी का स्तर एक चौथाई रह जाए, तो उतारकर ठंडा कर लें। रोजाना इस काढ़े का सेवन करने से सेहत को कई लाभ मिलेंगे।

Disclaimer