Doctor Verified

क्या प्रेग्नेंसी के दौरान डायबिटीज (Gestational Diabetes) खतरनाक होता है? बता रहे हैं डॉक्टर

Is Gestational Diabetes Dangerous In Hindi: जेस्टेशनल डायबिटीज होने पर कई महिला और गर्भ में पल रहे शिशु पर बुरा असर पड़ता है। इससे समय पूर्व डिलीवरी की आशंका भी बढ़ती है।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या प्रेग्नेंसी के दौरान डायबिटीज (Gestational Diabetes) खतरनाक होता है? बता रहे हैं डॉक्टर

Is Gestational Diabetes Dangerous In Hindi: गर्भकालीन मधुमेह, जिसे हम जेस्टेशनल डायबिटीज के नाम से भी जानते हैं। जेस्टेशनल डायबिटीज का मतलब होता है कि प्रेग्नेंसी दौरान होने वाला मधुमेह। यह बात हम सभी जानते हैं कि मधुमेह प्रेग्नेंसी को कई तरह से प्रभावित कर सकता है। इसका गर्भ में पल रहे शिशु पर भी नकारात्मक असर पड़ता है। वहीं, अगर जेस्टेशनल डायबिटीज की बात करें, तो यह भी कम रिस्की नहीं है। आमतौर पर महिलाओं को इसकी जानकारी नहीं होती है। ऐसे में अगर महिलाएं गर्भावस्था के दौरान लारपरवाही बरतती हैं, तो इसकी वजह से कई गंभीर नुकसान हो सकते हैं। यहां हम जानेंगे क आखिर जेस्टेशनल डायबिटीज के कारण किस तरह के नुकसान हो सकते हैं। इस बारे में जानने के लिए हमने वृंदावन और नई दिल्ली स्थित मदर्स लैप आईवीएफ सेंटर की चिकित्सा निदेशक, स्त्री रोग और आईवीएफ विशेषज्ञ डॉ. शोभा गुप्ता से बात की।

क्या प्रेग्नेंसी में डायबिटीज खतरनाक होता है- Is Gestational Diabetes Dangerous During Pregnancy In Hindi

is gestational diabetes dangerous 01

प्रेग्नेंसी में डायबिटीज के कई घातक नुकसान होते हैं। नेशन इंस्टीट्यूट ऑफ चाइल्ड हेल्थ एंड ह्यूमन डेवलपमेंट में प्रकाशित एक लेख की मानें, तो ‘जिन महिलाओं को प्रेग्नेंसी में डायबिटीज होता है, उनके लिए यह न सिर्फ खतरनाक है, बल्कि गर्भ में पल रहे शिशु के लिए भी जानलेवा साबित हो सकता है।’ इस लेख से पता चलता है कि जिन महिलाओं को प्रेग्नेंसी में डायबिटीज होता है, उन्हें हाई ब्लड प्रेशर का जोखिम बढ़ जाता है। यहां तक कि जेस्टेशनल डायबिटीज के कारण प्रीक्लेम्पसिया, 4 से 8 सप्ताह के बीच भ्रूण की मृत्यु, समय पूर्व शिशु का जन्म और सिजेरियन की आशंका बढ़ जाती है।’ इसी से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि प्रेग्नेंसी में डायबिटीज होना वाकई कितना खतरनाक हो सकता है। इस तरह की स्थिति में जरूरी है कि महिलाएं अपनी सेहत का पूरा ध्यान रखें और डॉक्टर की दी हुई सभी सलाहों को सही तरह से फॉलो करें।

इसे भी पढ़ें: Gestational Diabetes: प्रेगनेंसी में डायबिटीज का खतरा कब बढ़ता है? समझें इस बीमारी को

प्रेग्नेंसी में डायबिटीज के कारण होने वाले नुकसान

हाई ब्लड प्रेशर हो सकता है

जेस्टेशनल डायबिटीज के कारण महिला हो हाई ब्लड प्रेशर की समस्या हो सकती है। असल में, जेस्टेशनल डायबिटीज इंसुलिन रेसिस्टेंस से संबंधित होता है। इंसुलिन रेसिस्टेंस के कारण डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर दोनों समस्याएं हो सकती हैं। ब्लड प्रेशर की वजह से हार्ट और किडनी दोनों पर नेगेटिव असर पड़ता है। ऐसे में महिला को स्ट्रोक का जोखिम भी बढ़ जाता है। ये सभी स्थितियां गर्भ में पल रहे शिशु के विकास में बाधा डाल सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: जेस्टेशनल डायबिटीज (गर्भकालीन मधुमेह) होने पर नजर आते हैं ये 5 संकेत, न करें अनदेखी

जन्मदोष हो सकता है

सीडीसी की मानें, तो जेस्टेशनल डायबिटीज के कारण जन्म के बाद शिशु को जन्मदोष यानी बर्थ डिफेक्ट भी हो सकता है। हालांकि, इनका सीधे-सीधे एक दूसरे से संबंध नहीं होता है। वहीं, जेस्टेशनल डायबिटीज पहली तिमाही के बाद महिला को होता है, जबकि पहली तिमाही में शिशु के सभी जरूरी ऑर्गन बन चुके होते हैं। इसके बावजूद, इस बात की अनदेखी नहीं की जा सकती है कि जेस्टेशनल डायबिटीज की वजह से मैक्रोसोमिया और हाइपोग्लाइसीमिया का जोखिम बढ़ जाता है। इस तरह की कंडीशन का शिशु की ग्रोथ पर अच्छा असर नहीं पड़ता है, जिससे जन्मदोषत का जोखिम बढ़ जाता है।

समय पूर्व प्रसव का जोखिम बढ़ता है

मेयोक्लिनिक के अनुसार प्रेग्नेंसी के दौरान डायबिटीज होने पर ब्लड प्रेशर का स्तर बढ़ जाता है। वहीं, महिला के शरीर में हार्मोनल बदलाव भी होते हैं। अगर समय रहते महिला अपने स्वास्थ्य का ध्यान नहीं रखती हैं, तो ऐसे में समय पूर्व प्रसव की आशंका में बढ़ोत्तरी हो सकती है। इसके अलावा, जेस्टेशनल डायबिटीज में प्रीक्लेम्पसिया का जोखिम अधिक होता है, जो कि अर्ली डिलीवरी के लिए जिम्मेदार हो सकता है।

जेस्टेशनल डायबिटीज को कैसे मैनेज करें

  • जेस्टेशनल डायबिटीज होने पर महिला को डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
  • जेस्टेशनल डायबिटीज होने की स्थिति में महला को फिजिकली एक्टिव रहना चाहिए। नियमित रूप से एक्सरसाइज करना फायदेमंद होता है।
  • जेस्टेशनल डायबिटीज होने पर महिला को अपने वजन को नियंत्रित करने की कोशिश करनी चाहिए।
  • जेस्टेशनल डायबिटीज को मैनेज करने के लिए डॉक्टर द्वारा दी गई दवा समय पर लें। इस संबंध में लापरवाही न करें।
All Image Credit: Freepik

Read Next

प्रेग्नेंसी में बच्चा नीचे हो तो क्या करना चाहिए और क्या नहीं? डॉक्टर से जानें

Disclaimer