Expert

क्या बबूल शहद (Acacia Honey) नियमित शहद से बेहतर है? जानें एक्सपर्ट से

Is Acacia Honey Better Than Regular Honey : बबूल शहद और आम शहद में से कौन-सा सेहत एक लिए ज्यादा अच्छा है? आइए एक्सपर्ट से जान लेते हैं।  
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या बबूल शहद (Acacia Honey) नियमित शहद से बेहतर है? जानें एक्सपर्ट से

Is Acacia Honey Better Than Regular Honey: चीनी की जगह शहद के सेवन को सेहत के लिए हेल्दी ऑप्शन माना जाता है। आमतौर पर, लोग शहद का इस्तेमाल खाने और कई तरह की होम रेमेडीज के लिए भी करते हैं। शहद के सेवन से आप खुद को कई तरह की समस्याओं से बचा सकते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आम शहद के अलावा बाजारों में बबूल शहद (Acacia Honey) भी बिकता है। अगर आप इस शहद के बारे में नहीं जानते हैं, तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए हैं। दरअसल, हम डाइटिशियन और न्यूट्रिशनिस्ट दिव्या गांधी (Nutritionist & Dietician Divya Gandhi) से जानेंगे कि बबूल शहद और आम शहद में से कौन-सा सेहत के लिए ज्यादा फायदेमंद होता है। आइए इस बारे में विस्तार से जान लेते हैं।

बबूल शहद और आम शहद में से कौन-सा बेहतरीन?-  Which is the Best Among Acacia Honey and Common Honey

honey

बबूल शहद और आम शहद की अलग-अलग विशेषताएं होती हैं। ऐसे में कौन-सा "बेहतर" है? इस बात का जवाब व्यक्तिगत प्राथमिकताओं, आवश्यकताओं और उपयोग पर निर्भर करता है। आइए इन दोनों ही शहद के बारे में जरूरी बातें जान लेते हैं:

बबूल शहद- Acacia Honey

  1. स्वाद में बेहतरीन (Unique flavor): बबूल शहद में एक बेहतरीन फूलों वाला और थोड़ा मीठा स्वाद होता है।
  2. हाई क्वालिटी: खास मधुमक्खियों और फूलों के कारण बबूल शहद को अक्सर एक प्रीमियम प्रोडक्ट माना जाता है।
  3. स्वास्थ्य लाभ: कुछ अध्ययनों से पता चलता है कि बबूल के शहद में रोगाणुरोधी (Antimicrobial) और सूजनरोधी (Anti-Inflammatory) गुण हो सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- Honey or Maple Syrup: शहद या मेपल सिरप में से कौन सा नेचुरल स्वीटनर ज्यादा सेहतमंद है? जानें एक्सपर्ट से

आम शहद- Normal Honey

  1. स्वाद की विविधता (Variety of flavors): नियमित शहद में कई वैरायटी होती हैं। जैसे- तिपतिया घास, नीलगिरी आदि।  ऐसे में यह कई अलग तरह के स्वाद वाला होता है।
  2. आसानी से मिलने वाला: नियमित शहद अक्सर बाजारों में आसानी से मिलने वाला और किफायती होता है।
  3. सामान्य स्वास्थ्य लाभ: शहद में सामान्य रूप से रोगाणुरोधी गुण होते हैं और इसे नेचुरल स्वीटनर के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।

तुलना- Comparison Points

  • स्वाद: बबूल के शहद का स्वाद अलग होता है, जबकि नियमित शहद का स्वाद कई अलग फ्लेवर्स का हो सकता है।
  • क्वालिटी और प्रोडक्शन: बबूल के शहद का प्रोडक्शन अक्सर छोटे बैचों में किया जाता है और इसमें सख्त क्वालिटी कंट्रोल हो सकता है।
  • कीमत: बबूल का शहद अपनी प्रीमियम क्वालिटी और प्रोडक्शन प्रक्रिया के कारण ज्यादा महंगा हो सकता है।

इसे भी पढ़ें- मेलाटोनिन हार्मोन को बैलेंस करता है शहद, अच्छी नींद के लिए जानें सेवन का तरीका

अगर आप कुछ अलग टेस्टी और प्रीमियम प्रोडक्ट को प्राथमिकता देते हैं, तो बबूल का शहद बेहतर विकल्प हो सकता है। हालांकि, अगर आप ज्यादा किफायती और फ्लेवर्स को महत्व देते हैं, तो आम शहद चुन सकते हैं। 

Read Next

दूध में मिलाकर पिएं कौंच के बीज का पाउडर, मिलेंगे 5 जबरदस्त फायदे

Disclaimer