
पेरेंट्स छोटे बच्चे के स्वास्थ्य को बहुत ज्यादा ख्याल रखते हैं लेकिन कई बार कुछ समस्याएं ऐसी होती है कि वह कई कारणों से हो सकती है, जिसे रोकना लगभग मुश्किल होता है लेकिन आप उसके कारणों को कम कर सकते हैं। जिससे बच्चे को अधिक तकलीफ न हो। ऐसे ही एक समस्या बच्चों में होती है इन्ग्रोन टो नेल्स की। इसमें आपके बच्चे के पैर की उंगली लाल और सूजी हुई होती है। इसके पीछे का कारण एक इनग्रोन नाखून हो सकता है। इनग्रोन टो नेल्स बच्चों में अक्सर देखा जाता है। अगर आपका बच्चा टाइट मोजे या कसे हुए जूते पहनता है, तो उसे इनग्रोन टो नेल्स की समस्या हो सकती है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
क्या होता है इनग्रोन टो नेल
जब बच्चे की पैर की उंगली का नाखून गलत तरीके से बढ़ता है या जब पैर की उंगली के नाखून का किनारा, उंगली की मुलायम त्वचा में अंदर की ओर मुड़ने लगता है और पैर में और पैर के आसपास इकट्ठा होने वाले बैक्टीरिया के कारण इंफेक्शन और दर्द होने लगता है, तब उसे इनग्रोन टो नेल्स कहा जाता है। इस कारण से पैर की उंगलियां, खासकर उसका एक किनारा वाला हिस्सा लाल, सूजा हुआ और कष्टदायी हो सकता है। यह विशेष रूप से अंगूठे में होता है।
इनग्रोन टो नेल के कारण
1. बच्चे की पैर की उंगली पर तनाव
2. सही तरह से नाखून न काटना
3. पैर की उंगली में चोट लगने के कारण
4. अनुवांशिकता
5. खराब फिटिंग वाले जूते
Image Credit- Huffpost Uk
इनग्रोन टो नेल के लक्षण
1. बच्चे की पैर की उंगली में दर्द रहना
2. उंगलियों के आसपास सूजन और लालिमा
3. नाखून के किनारे के आसपास की त्वचा में पस जमना
4. दुर्गंध और तरल पदार्थ निकलना
5. गर्माहट का अहसास होना
इसे भी पढ़ें- नाखून काटने का सही तरीका क्या है? जानें गंदे नाखूनों के कारण होने वाली बीमारियां और इंफेक्शन
इनग्रोन टो नेल को ठीक करने के घरेलू उपाय
1. दिनभर में 20 मिनट के लिए बच्चे के पैर हल्के गुनगुने पानी में डालकर रखें। इससे दर्द और सूजन को कम करने में मदद मिलेगी।
2. इसके अलावा प्रभावित हिस्से में एंटीबायोटिक क्रीम लगाएं ताकि इंफेक्शन की समस्या न हो।
3. एक कॉटन बड को ऑलिव ऑयल में डुबोएं और इसके इस्तेमाल से हल्के हाथों से त्वचा को इनग्रोन नाखून से दूर करें।
4. इसके अलावा आप हल्के हाथों से भी इनग्रोन नाखून वाले हिस्से की मसाज करें।
Image Credit- VOI
बच्चों में इनग्रोन टो नेल्स से बचाव के लिए अजमाएं ये टिप्स
1. बच्चे के पैर की नाखून की हमेशा जांच करते रहे ताकि समय पर दिक्कत का पता चल सके। नहाने के बाद इनग्रोन टो नेल्स की पहचान आसानी से हो सकती है।
2. छोटे बच्चों के पैर के नाखूनों को सावधानी से काटें। नाखून सीधी लाइन में काटें और बहुत अधिक छोटा न करें।
3. बच्चे के जूते की फिटिंग पर भी ध्यान दें। उनको सही साइज के जूते पहनने दें।
4. पैरों की साफ-सफाई मेंटेन रखने की कोशिश करें। खेल कर आने के बाद उनके पैर अच्छे से साफ करें और पसीना अधिक होने पर बार-बार मोजे बदलने चाहिए।
5. बच्चों को नाखून गलत तरीके से तोड़ने या काटने न दें। इससे इनग्रोन टो नेल्स का जोखिम बढ़ सकता है।
डॉक्टर के पास जाने की जरूरत कब होती है
1. पैरों से मवाद या पस आने पर
2. खीन निकलने पर
3. दुर्गंध
4. बहुत अधिक दर्द और सूजन होने पर
इसके लिए डॉक्टर जरूरी सलाह दे सकते हैं और सर्जरी भी कर सकते हैं। ऐसा करने से संक्रमण बाकी हिस्सों में नहीं फैलता है। इनग्रोन टो नेल्स जल्दी ठीक होने की संभावना रहती है।
Main Image Credit- TFS