तेजी से बढ़ रही शारीरिक समस्याओं के बीच प्रत्यारोपण का चलन भी बढ़ा है। गुर्दा प्रत्यारोपण और लिवर प्रत्यारोपण के मामले तो आपने खूब सुने होंगे, लेकिन अब देश में त्वचा प्रत्यारोण भी किया जा सकेगा। पश्िचमी देशों की तर्ज पर भारत में भी स्किन बैंक स्थापित हो रहा है।
यह स्किन बैंक देश के केरल राज्य में होगा। स्किन बैंक की मदद से त्वचा प्रत्यारोपित करने की सुविधा मुहैया कराई जाएगी़, जिससे किसी कारणवश जलने वाले रोगियों को काफी फायदा होगा। इंग्लैंड में काम कर चुके प्लास्टिक सर्जन एम एस जयशेखर इस समय राज्य में स्किन बैंक स्थापित करने के लिए जागरूकता अभियान चला रहे हैं।
जयशेखर ने कहा कि यह स्किन बैंक गंभीर रूप से जलने वाले रोगियों के लिए वरदान साबित होगा। उन्होंने बताया कि इंग्लैंड में मैं त्वचा प्रत्यारोपित करने के लिए अनेक सफल ऑपरेशन कर चुका हूं। गंभीर रूप से जलने वाले किसी भी रोगी के लिए शुरुआती कुछ दिन काफी महत्वपूर्ण होते हैं। ऐसे रोगी को त्वचा प्रत्यारोपण से काफी राहत मिल सकती है।
जयशेखर ने यह भी बताया कि त्वचा दान करने के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में सेवानिवृत्त डी बाबू पॉल अपनी त्वचा दान करने के लिए सहमत हो गए हैं। उन्होंने कहा कि आज लोगों को इस बात के लिए भी जागरूक करने की जरूरत है कि शरीर के अन्य अंगों की ही तरह आप अपनी त्वचा को भी दान कर सकते हैं।
Read More Health News In Hindi