
किसी भी रिश्ते को तोड़ने में समय नही लगता है लेकिन रिश्तों को बनाने में उम्र लग जाती है क्यों कि किसी का भरोसा जीतना इतना आसान नही होता है। ऐसे में अगर रिश्तों की डोर नाजुक पड़ने लगे तो उसे संवारना भी बहुत जरूरी हो जाता है।
प्रिया और रोहन की मुलाकात एक ऑनलाइन डेटिंग साइट के माध्यम से हुई थी। पहले तो दोनों में काफी बातें होती रहीं और फिर दोनों के बीच मुलाकात और फिर प्यार का सिलसिला चल पड़ा। फिर क्या था, उनके बीच भी वही हुआ जैसा बॉलीवुड फिल्मों में देखने को मिलता है। दोनों एक दूसरे के साथ वक्त बिताने लगे और उनके बीच नजदीकियां काफी बढ़ गईं। लेकिन एक दिन रोहन को लगा कि प्रिया उसे इग्नोर कर रही है, जब ये बात रोहन ने उससे पूछी तो प्रिया ने रिलेशनशिप को खत्म करने की बात कह दी, इस बात को सुनकार रोहन उदास होकर वहां से चुपचाप चला गया।
इसे भी पढ़ें : शादी के कुछ सालों बाद क्यों एक जैसे लगने लगते हैं पति-पत्नी!
लेकिन क्या आपको लगता है कि प्रिया का रोहन को बिना कोई वजह बताए अचनाक ही छोड़कर चले जाना सही था? सच बात तो यह है कि यदि रिश्ते में खटास आ जाए तो उसे बदतर बनाने के बजाए एक अच्छा मोड़ देकर ही समाप्त करना चाहिए। तो क्या आपका पार्टनर भी आपको इग्नोर कर रहा/रही है? अगर ऐसा है तो अपने रिश्ते को संवारिए। हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहें है जिससे आप यह जान सकेंगे कि आपका पार्टनर आपको इग्नोर कर रहा है या नही!
इसे भी पढ़ें : क्यों आपके पार्टनर का अकेले पोर्न देखना है खतरे की घंटी?
- जब आपका पार्टनर आपके फोन या मैसेज का जवाब नही दे रहा हो
- जब वह आप से ज्यादा दोस्तों के बीच समय बिता रहा हो
- जब वह आपके मिस्ड कॉल को भी अनदेखा कर रहा हो
- और खासकर तब जब इग्नोर करने का कोई सही कारण न बता रहा हो
- जब वह आपस में गैप या स्पेस की इच्छा जाहिर करता हो
- इसके अलावा जब वह अपने किसी भी योजना में आपको शामिल न करता हो।
पार्टनर इग्नोर कर रहा है तो ऐसा करें
बातचीत करने की कोशिश करें
बातचीत, वादा, भरोसा और प्यार, ये सभी रिश्तों को सफल बनाते हैं। अगर इनमें से एक की भी कमी हुई तो रिश्ता कमजोर पड़ने लगता है। ऐसे में बातचीत का सिलसिला जारी रखें, कम्यूनिकेशन गैप नही होना चाहिए। कॉल, चैट, मेल और हर प्रकार से दूर रहकर एक दूसरे जुड़े रहें। अपने प्यार को बातों से जाहिर करें, भरोसा बनाए रखें।
कारण तलाशें
अगर आपका पार्टनर आपको इग्नोर कर रहा है तो इस बात का कारण जरूर तलाशें। मगर ध्यान रहे कि यदि आप बहुत ज्यादा शक करते हैं तो यह आपके लिए ठीक नही है। सामने वाले को दिखाएं कि आप उन पर बहुत ज्यादा भरोसा करते हैं।
थोड़ा स्पेस दें
कभी-कभी भावनाओं को समझना बहुत ही मुश्किल होता है। इसलिए आप अपने पार्टनर को थोड़ा स्पेस दीजिए, उसे कुछ दिन के लिए अकेला छोड़ दीजिए। जब वह पूरी तरह से ठीक हो जाएगा तो वह खुद ही वापस आ जाएगा। लेकिन एक बात ध्यान रहे कि ऐसे समय में पार्टनर के साथ आप किसी तरह की बहस न करें। अगर वह फिलहाल आपसे बात नही करना चाहता तो आप भी ज्यादा पूछताछ न करें। थोड़ा धैर्य रखें रिश्तों में सुधार जरूर होगा।
एक बार जरूर सोचें
यदि आपने अपने पार्टनर की अनदेखी को लेकर उससे चर्चा कर चुके हैं, उसके साथ पर्याप्त समय भी बिता चुके हैं और इस दौरान रिश्ते सुधारने का और कोई विकल्प नही बचता है तो निश्चित रूप से आप उसे जाने दें। और खुद पर भरोसा रखते हुए जीवन में आगे बढ़ें, जिंदगी को एंजॉय करें, क्योंकि किसी के चले जाने से जिंदगी नही रुकती। चलती का नाम जिंदगी है, यदि वह आपके लिए बना होगा तो जरूर लौटकर आएगा, वर्ना उसे जानें दें।
Image Source : Getty
Read More Articales on Realetionship In Hindi
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।