ICMR ने जारी की कोरोना टेस्टिंग की गाइडलाइन्स, जानें किनके लिए जरूरी है कोरोना टेस्ट कराना

देश में पिछले 24 घंटे में 1,68,063 नए कोविड मामले सामने आए हैं। वहीं, ICMR ने कोरोना टेस्टिंग की नई गाइडलाइन्स जारी की है। आइए जानते हैं विस्तार से। 
  • SHARE
  • FOLLOW
ICMR ने जारी की कोरोना टेस्टिंग की गाइडलाइन्स, जानें किनके लिए जरूरी है कोरोना टेस्ट कराना


देश में कोरोना के मामले (covid-19 update today) लगातार बढ़ रहे हैं और पिछले 24 घंटे में 1 लाख 68 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। स्थिति लगातार इतनी खराब हो रही कि माना जा रहा है कि दिल्ली जैसे बड़े राज्य में जनवरी के अंत तक रोजाना 58-60  हजार कोरोना मामले सामने आ सकते हैं। दिल्ली में इस समय पॉजिटिविटी रेट 25 प्रतिशत है और हर चौथा व्यक्ति कोरोना संक्रमित है। इसे देखते हुए दिल्ली सरकार ने पाबंदियां बढ़ा दी हैं और दिल्ली के प्राइवेट दफ्तरों, रेस्टोरेंट और बार बंद कर दिए हैं। लेकिन इसी बीच बड़ी खबर ये है कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने कोरोना टेस्टिंग की गाइडलाइन्स (ICMR guidelines for Covid-19 testing) में बदलाव कर दिया है। सोमवार को आईसीएमआर ने नए दिशानिर्देश जारी किए कि अब किन लोगों को टेस्टिंग करने की जरूरत है और किन्हें नहीं। इसमें कोविड-19 टेस्टिंग के लिए विस्तार से गाइडलाइन्स दी गई हैं। तो, आइए जानते हैं कोरोना टेस्टिंग की आईसीएमआर गाइडलाइंस। 

insidecovidtesting

कोरोना टेस्टिंग की गाइडलाइन्स-ICMR guidelines for Covid-19 testing

किन लोगों के लिए जरूरी नहीं है कोविड टेस्ट? 

कोरोना टेस्टिंग की इस नई गाइडलाइन्स में कई बदलाव किए गए हैं। इसमें बताया गया है किन लोगों को कोरोना टेस्टिंग की जरूरत नहीं है। जैसे कि

1. कोरोना मरीज के संपर्क में आए लोगों को टेस्ट की जरूरत नहीं है जब तक कि वे ज्यादा स्वास्थ्य जोखिम वाले ना हो। जैसे कि संपर्क में आए लोगों की उम्र 60 वर्ष से अधिक है, डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर की बीमारी है, पुरानी फेफड़े या गुर्दे की बीमारी और मोटापा आदि है तो उन्हें टेस्ट की जरूरत है, नहीं तो इसकी जरूरत नहीं है। 

2. सामुदायिक स्थानों पर रह रहे लोग जिनमें कोविड के लक्षण नहीं है उन्हें टेस्ट की जरूरत नहीं होगी। 

3. ऐसे व्यक्ति जो होम आइसोलेशन की गाइडलाइन के आधार पर डिस्चार्ज हो चुके हों उन्हें भी टेस्ट की जरूरत नहीं है।

4. ऐसे व्यक्ति जो अस्पताल से छुट्टी यानी संशोधित डिस्चार्ज पॉलिसी के आधार पर कोविड-19 केंद्र से छुट्टी पा चुके हों उन्हें भी टेस्ट की जरूरत नहीं है। 

5. एक से दूसरे राज्य में यात्रा करने वाले लोगों को भी अब कोविड टेस्ट करवाने की जरूरत नहीं है। 

इसे भी पढ़ें : WHO की चेतावनी: Omicron को हल्के में न लें, यह मामूली सर्दी-जुकाम नहीं

इसके अलावा जांच या तो आरटी-पीसीआर, सीबीएनएएटी, सीआरआईएसपीआर, आरटी-एलएएमपी, रैपिड मॉलिक्यूलर टेस्टिंग सिस्टम्स या रैपिड एंटीजन टेस्ट (आरएटी) के जरिए की जा सकती है। साथ ही गाइडलान्स में ये भी बताया गया है कि लक्षण वाले व्यक्तियों, जिनकी घर पर जांच की रिपोर्ट निगेटिव आई है उन्हें आरएटी या आरटी-पीसीआर जांच करानी चाहिए। इसके अलावा जिन  सर्जिकल या नॉन सर्जिकल प्रक्रियाओं वाले मरीजों को राहत दे दी गई है, जिसमें कि गर्भवती महिलाएं भी शामिल हैं जिन्हें डिलिवरी के लिए भर्ती किया गया है और उनमें कोविड-19 के लक्षण नहीं दिख रहे हैं। इसके अलावा अस्पताल में भर्ती मरीजों का हफ्ते में एक बार से ज्यादा टेस्ट नहीं होना चाहिए।

किन लोगों के लिए जरूरी है कोविड टेस्ट? 

1. खांसी, बुखार, सांस फूलने, गले में खराश, स्वाद और गंध की कमी होने पर कोविड टेस्ट करनाना जरूरी है। 

2. बुजुर्ग व्यक्ति यानी कि 60 वर्ष के ऊपर की आयु के व्यक्तियों को कोविड टेस्ट की जरूरत है।

3. डायबिटीज के मरीज, हाई ब्लड प्रेशर और पुरानी फेफड़े या गुर्दे की बीमारी वाले लोगों को कोरोना जांच करवाने की जरूरत है।

3. अंतरराष्ट्रीय यात्रा करने वाले व्यक्ति को कोविड जांच करवानी होगी।।

4. डॉक्टर के बताए जाने पर टेस्टिंग जरूर करवाएं। 

इसे भी पढ़ें : Covaxin लगवाने के बाद नहीं है पैरास‍िटामॉल या कोई पेन किलर दवा खाने की जरूरत, भारत बायोट‍िक ने दी सलाह

इन तमाम बातों को ध्यान में रखते हुए आप जान सकते हैं कि आपको कोविड-19 टेस्ट की जरूरत है या नहीं।  उधर देश में ओमिक्रॉन के सर्वाधिक मामले महाराष्‍ट्र में सामने आ रहे हैं। अब तक यहां 1247, दिल्ली में 546, कर्नाटक में 479, राजस्थान में 645 और केरल में 350 मामले दर्ज किए गए हैं। तमाम राज्य सरकारें अलर्ट पर हैं और हर किसी की नजर कोरोना से जुड़ी छोटी-बड़ी अपडेट्स पर हैं।

Read Next

Covid 19: बीते 24 घंटों में देश में मिले 1 लाख 17 हजार से अधिक कोरोना के मामले, ओमिक्रोन से हुई दूसरी मौत

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version