कोकम बटर होता है स्किन के लिए वरदान, जानें इसे मॉइस्चराइजर की तरह लगाने के 5 फायदे

डार्क स्पॉट्स कम करने के साथ सनबर्न से छुटकारा देने के लिए भी कोकुम बटर फायदेमंद माना जाता है। यहां जानें त्वचा पर इसका कैसे करें इस्तेमाल। 

 
Isha Gupta
Written by: Isha GuptaUpdated at: May 09, 2023 16:52 IST
कोकम बटर होता है स्किन के लिए वरदान, जानें इसे मॉइस्चराइजर की तरह लगाने के 5 फायदे

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

कोकम को सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है। इसका सेवन वजन कम करने के साथ इम्यूनिटी बनाए रखने में भी मदद कर सकता है। कोकम के बीज को पीसकर इससे बटर तैयार किया जाता है, जो त्वचा और बालों की कई समस्याओं में राहत देने में मदद कर सकता है। रूखे और बेजान बालों की समस्या में कोकम बटर का हेयर मास्क बालों को स्मूद और शाइनी बनाए रखने में असरदार हो सकता है। वहीं त्वचा की समस्याओं के लिए कोकम फायदेमंद साबित हो सकता है। इसमें मॉइस्चराइजिंग गुण होते हैं, जिससे इसका इस्तेमाल मॉइस्चराइजर के रूप में ज्यादा किया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं इसका इस्तेमाल आपकी त्वचा के लिए कैसे फायदेमंद है? आज इसी विषय पर बात करते हुए हम जानेंगे कि त्वचा पर कोकम बटर का इस्तेमाल कैसे फायदेमंद है।

how to use kokum on skin

कोकम बटर क्यों फायदेमंद है ? (Kokum Butter Benefits For Skin in Hindi)

कोकम बटर कोकम फल के बीज से तैयार किया जाता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स होने के साथ एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण भी पाए जाते हैं, जो डैमेज स्किन को हील करने में मदद करते हैं। वहीं इसमें फैटी एसिड की मात्रा भी अधिक पाई गई है, जिससे यह त्वचा को भरपूर नमी देने में भी मददगार हो सकता है। 

त्वचा पर कैसे इस्तेमाल करें कोकम बटर (how to use kokum butter for skin)

कोकम बटर त्वचा पर कई तरीको से इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे बॉडी लोशन तैयार करने के लिए 4 चम्मच कोकम बटर के बाद लेवेंडर ऑयल की कुछ बूंदे मिला लें। वहीं इसे फेस पैक की तरह इस्तेमाल करने के लिए 1 चम्मच कोकम बटर के साथ 2 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं। 

त्वचा पर कोकम बटर लगाने के फायदे (Benefit Of Using Kokum Butter For Skin In Hindi)

सनबर्न के राहत दें

सनबर्न की समस्या में कोकम बटर का इस्तेमाल रेडनेस और सूजन कम करने में मदद कर सकता है। इसमें एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो स्किन को रिलैक्स करके सनबर्न में राहत दे सकते हैं। इसलिए इसे सनबर्न की समस्या में इस्तेमाल किया जा सकता है। 

इसे भी पढ़े- मॉइस्चराइजर लगाने का सही तरीका क्या है? जानें इसे लगाते समय कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए

होंठो को मुलायम बनाए

फटे होंठो को ठीक करके मुलायम बनाए रखने के लिए कोकम बटर असरदार साबित हो सकता है। इसमें फैटी एसिड की मात्रा अधिक पायी गई है, जो होंठो को नमी देकर ड्राई होने से बचा सकते हैं। 

डार्क स्पॉट्स कम करें

पिगमेंटेशन और डार्क स्पॉट्स की समस्या के लिए कोकम बटर असरदार साबित हो सकता है। यह त्वचा को पर्याप्त नमी देकर पुराने निशान हटाने में मदद कर सकता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स के साथ विटामिन-ई भी पाया गया है, जो चेहरे से डार्क स्पॉट्स हटाने में मदद कर सकता है। 

ड्राई स्किन की समस्या दूर करें

गर्मियों में भी त्वचा को मॉइस्चराइज करने की जरूरत होती है, जिससे त्वचा आंतरिक रूप से हाइड्रेटेड बनी रहे। कोकम बटर को त्वचा पर लगाने से ड्राई स्किन की समस्या कम होती है, साथ ही त्वचा पर निखार भी बना रहता है।

इसे भी पढ़े- चेहरे पर मॉइस्चराइजर कब और कैसे लगाना चाहिए? जानें इस्तेमाल का सही तरीका

इन खास फायदों के लिए त्वचा पर कोकम बटर का इस्तेमाल किया जा सकता है। 

 
Disclaimer