
Castor Oil And Coconut Oil For Hair Growth In Hindi: नारियल और अरंडी का तेल, दोनों को ही बालों के लिए बहुत लाभकारी माना जाता है। बालों से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए हम सभी बालों में इनका प्रयोग करते हैं। दोनों में बालों के लिए जरूरी कई पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जैसे हेल्दी फैट्स, एंटीऑक्सीडेंट, एंटीबैक्टीरियल गुण, विटामिन ई आदि। जिससे यह डैंड्रफ, स्कैल्प में एलर्जी, हेयर फॉल, ड्राई स्कैल्प, ड्राई और फ्रिजी हेयर जैसी कई समस्याओं से छुटकारा दिलाने में बहुत प्रभावी हैं। हम सभी इनका प्रयोग करते हैं, लेकिन अलग-अलग। लेकिन क्या आप जानते हैं, अगर आप बालों में दोनों को साथ मिलाकर लगाएं तो यह ज्यादा प्रभावी तरीके से काम करते हैं और आपको जल्दी लाभ प्रदान करते हैं? सिर्फ इतना ही नहीं, जिन लोगों के बाल धीमी गति से बढ़ते हैं या बहुत कम बढ़ते हैं उनके लिए यह कॉम्बिनेशन काफी लाभकारी है, क्योंकि इससे बालों की लंबाई बढ़ाने में मदद मिलती है।
लेकिन अक्सर लोगों के मन में यह सवाल रहता है कि बालों की लंबाई बढ़ाने के लिए नारियल तेल और अरंडी के तेल का साथ में प्रयोग कैसे करें? या नारियल तेल और अरंडी के तेल से बाल कैसे बढ़ाए? अगर आप भी आए दिन बालों से जुड़ी आम समस्याओं से परेशान रहते हैं और आपके भी बाल नहीं बढ़ते हैं, तो इस लेख में हम आपको नारियल तेल और अरंडी के तेल से बाल बढ़ाने के 3 तरीके बता रहे हैं।
नारियल तेल और अरंडी के तेल से बाल बढ़ाने का तरीका- Ways To Use Coconut Oil And Castor Oil For Hair Growth In Hindi
1. गुनगुना करके बालों में लगाएं
बराबर मात्रा में नारियल तेल और अरंडी के तेल को पैन में डालकर थोड़ा गुनगुना कर ले। इस मिश्रण रात में सोने से पहले स्कैल्प की अच्छी तरह मालिश करें। इससे ब्लड सर्कुलेशन बढ़ेगा, डैंड्रफ दूर होगा और स्कैल्प में नमी बढ़ेगी। इससे बालों के विकास में वृद्धि के साथ ही उनमें प्राकृतिक चमक भी आएगी।
इसे भी पढें: तिल के तेल से बाल कैसे बढ़ाएं? जल्दी बाल लंबे करने के लिए इन 3 तरीकों करें प्रयोग
2. कंडीशनर की तरह प्रयोग करें
आप नारियल तेल और अरंडी के तेल को मिक्स करके बालों में कंडीशनर की तरह भी अप्लाई कर सकते हैं। इससे ड्राई और फ्रिजी हेयर से छुटकारा मिलेगा, बाल जल्दी बढ़ेंगे और शाइनी बनेंगे। आप दोनों के मिश्रण का प्रयोग शैंपू से सिर धोने के बाद सामान्य कंडीशनर की तरह करें। 10 मिनट छोड़ने के बाद सादे पानी से सिर को अच्छी तरह धो लें। आप चाहें तो इसमें नारियल तेल और कैस्टर ऑयल के साथ रोजमेरी का तेल भी जोड़ सकते हैं, इससे भी बालों के विकास में बहुत लाभ मिलेगा।
इसे भी पढें: जल्दी बाल बढ़ाने के लिए इन 3 तरीकों से लगाएं करी पत्ता, मिलेंगे लंबे-मजबूत बाल
3. नारियल तेल, कैस्टर ऑयल और एलोवेरा लगाएं
एलोवेरा बालों की ग्रोथ में बहुत मदद करता है। एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होने के कारण है डैंड्रफ साफ करने और स्कैल्प को स्टिमुलेट करने में बहुत प्रभावी है। नारियल तेल और कैस्टर ऑयल के मिश्रण में 1-2 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाकर, सप्ताह में 2-3 बार बालों में लगा सकते हैं। कोशिश करें कि कम से कम 4 घंटों के लिए जरूर लगाएं, आप चाहें तो इसे रात भर के लिए बालों में छोड़ भी सकते हैं। इससे भी बालों के विकास में बहुत लाभ मिलेगा।
इस तरह बालों में नारियल तेल और अरंडी के तेल का साथ में प्रयोग करने से आपको बालों की ग्रोथ बढ़ाने में काफी मदद मिल सकती है। लेकिन आपको बालों में कम से कम 2-3 बार इस मिश्रण को बालों में जरूर लगाना चाहिए।
All Image Source: Freepik