डैंड्रफ से परेशान हैं, तो इन तरीकों से करें आंवला पाउडर का इस्तेमाल, दूर हो जाएगी रूसी और खुजली

अगर आपके सिर पर डैंड्रफ हो गया है, तो आप आंवला पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं। आंवला पाउडर, रूसी और खुजली से छुटकार दिला सकता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
डैंड्रफ से परेशान हैं, तो इन तरीकों से करें आंवला पाउडर का इस्तेमाल, दूर हो जाएगी रूसी और खुजली

Amla Powder to Get Rid of Dandruff in Hindi: आंवला विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है। इसलिए आंवले को सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। आंवला त्वचा और बालों के लिए भी लाभकारी होता है। आंवला बालों को मुलायम और चमकदार बनाता है। आंवले का इस्तेमाल करने से बालों का झड़ना भी रुकता है। इतना ही नहीं, आंवला डैंड्रफ और रूसी की समस्या से भी छुटकारा दिलाता है। आंवले में मौजूद गुण सिर की खुजली को शांत करता है। इससे बालों की कई समस्याएं दूर होती हैं। अगर आपके सिर पर भी डैंड्रफ हो रहा है, तो आप आंवले का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

डैंड्रफ होने पर आंवला पाउडर कैसे लगाएं?- How to Use Amla Powder to Get Rid of Dandruff in Hindi

1. आंवला पाउडर और अंडा

डैंड्रफ होने पर आप आंवला पाउडर और अंडे का इस्तेमाल कर सकते हैं। अंडे से बालों को प्रोटीन मिलता है, जिससे बाल मुलायम और चमकदार बनते हैं। इसके लिए आप आधा कप आंवला पाउडर लें। इसमें दो अंडे डालें और मिक्स कर लें। अब इस पेस्ट को आप अपने बालों और स्कैल्प पर लगाएं। आधे घंटे बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें। सप्ताह में 2 बार आंवला पाउडर और अंडा लगाने से डैंड्रफ से छुटकारा मिलेगा। बालों की ग्रोथ भी तेज होगी। 

2. आंवला पाउडर और नींबू का रस 

अगर सिर पर रूसी या डैंड्रफ की समस्या हो गई है, तो आप आंवला पाउडर में नींबू का रस मिलाकर लगा सकते हैं। इसके लिए आप आंवला पाउडर में नींबू का रस निचोड़ें। इसमें पानी मिलाएं और पेस्ट को बालों पर लगा लें। 10-20 मिनट बाद बालों को पानी से धो लें। नींबू में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण होते हैं, जो डैंड्रफ को दूर करने में मदद करते हैं। आप इस पेस्ट को सप्ताह में 2-3 बार लगा सकते हैं।  

इसे भी पढ़ें- आंवला पाउडर से बनाएं बालों को लंबा घना और मजबूत, जानें इस्तेमाल का तरीका

amla powder

3. आंवला पाउडर और नारियल तेल

डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए आप आंवला पाउडर और नारियल तेल को मिक्स करके भी लगा सकते हैं। इसके लिए आप आंवला पाउडर में नारियल तेल मिक्स करें। फिर इसे पेस्ट को अपने बालों और स्कैल्प पर लगाएं। आधे से एक घंटे बाद सिर को माइल्ड शैंपू से धो लें। आप इस पेस्ट को सप्ताह में एक बार लगा सकते हैं। दरअसल, आंवला पाउडर और नारियल तेल में एंटी-बैक्टीरियल, एंटीफंगल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जिससे डैंड्रफ और खुजली से राहत मिलती है।

इसे भी पढ़ें- आंवला पाउडर में मिलाकर बालों पर लगाएं ये 4 चीजें, हेयर ग्रोथ में मिलेगी मदद

amla and alovera

4. आंवला पाउडर और एलोवेरा 

सिर की रूसी और खुजली से छुटकारा पाने के लिए आप आंवला पाउडर और एलोवेरा को मिक्स करके भी अपने बालों पर लगा सकते हैं। इसके लिए आप 2 चम्मच आंवला पाउडर लें। इसमें एलोवेरा मिक्स करें और फिर अपने बालों पर लगा लें। एक घंटे बाद बालों को अच्छी तरह से धो लें। एलोवेरा और आंवला पाउडर को मिक्स करके लगाने से बाल मुलायम बनते हैं। साथ ही, बालों से जुड़ी अन्य समस्याएं भी दूर होती हैं। 

Read Next

कहीं आप भी तो नहीं करते बार-बार कंघी? जानें इससे बालों को होने वाले नुकसान

Disclaimer