बालों और त्वचा से हेयर डाई हटाने के आसान नुस्खे

बालों और त्वचा पर डाई के निशानों को छुड़ाने के लिए आसान व असरकारी नुस्खों के बारे में जानें। यह नुस्खे बिना किसी दुष्प्रभाव के चुटकियों में डाई के निशानों को गायब कर देंगे।
  • SHARE
  • FOLLOW
बालों और त्वचा से हेयर डाई हटाने के आसान नुस्खे

जब आप बालों में कलर लगाते हैं तो माथे, गर्दन व कानों पर कलर लगने की संभावना ज्यादा होती है। ऐसे में आपको काफी सर्तक रहना पड़ता है कि हेयर कलर शरीर के अन्य हिस्सों के संपंर्क में ना आए। सिर्फ शैंपू या साबुन के प्रयोग से कलर के निशान को हटाना संभव नहीं हो पाता है। यह निशान तीन-चार दिनों के बाद ही जाते हैं। इन कलर के निशानों को हटाने के लिए कुछ खास नुस्खों को अपनाने की जरूरत होती है जो हेयर डाई के निशानों को चुटकियों में हटा देते हैं।     

hair color tipsहेयर डाई के निशान काफी जिद्दी होते हैं जो कि आसानी से नहीं जाते हैं। और एक बार अगर यह सूख गया तो इन निशानों को हटाना और मुश्किल हो जाता है। लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है हम आपके लिए कुछ आसान व असरकारी नुस्खे लेकर आए हैं जो आपकी मदद करेंगे डाई के निशानों को निकालने में।


त्वचा से हेयर कलर हटाने के उपाय  

  • एक कॉटन बॉल को ऑलिव ऑयल में भिगोएं। शरीर के जिस हिस्से में कलर लगा हो वहां पर हल्के हाथों से तब तक रगड़ें जब तक कि निशान हल्का या गायब ना हो जाए।  
  • फेशियल क्लींजर को बेबी ऑयल में मिलाएं और प्रभावित क्षेत्र पर लगाएं। आप चाहें तो इस मिश्रण को कपड़े या अंगुलियों की मदद से भी लगा सकते हैं।
  • अगर आपकी त्वचा संवेदनशील नहीं है तो नेल पॉलिश रिमूवर की कुछ बूंदों को शरीर के उस हिस्से पर लगाएं जहां पर निशान लगा हो। अगर स्किन में किसी प्रकार की जलन महसूस हो रही है तो तुरंत धो लें।  
  • एक कॉटन बॉल पर हेयर स्प्रे की कुछ बूंदे लें और हेयर कलर के निशान वाली जगह पर लगाएं। कलर लगने के थोड़ी ही देर में ऐसा करें नहीं तो एक बार करल सूख गया तो वो दो-तीन के बाद ही जाएगा।
  • आपका टूथपेस्ट भी इस समस्या से निजात दिला सकता है। अपनी अंगुली पर पेस्ट की थोड़ी सी मात्रा लें और निशान वाली जगह पर लगाकर रगड़ें। इससे थोड़ी ही देर में बिना किसी साइड इफेक्ट के निशान थोड़ी देर में गायब हो जाएगा।  
  • बर्तन धोने वाले द्रव्य को बेकिंग सोडा में बराबर मात्रा में मिलाएं। इस मिश्रण को निशान पर लगाएं। इसके प्रयोग से जल्द ही निशान गायब हो जाएगा।  

 

बालों से कलर हटाने के उपाय


अगर आप अपना हेयर कलर बदलना चाहते हैं तो बालों को कटाने या कलर के फेड होने का इंतजार करने की जरूरत नहीं है। जी हां, आप चाहे तो बालों से कलर हटाने के आसान उपायों को अपनाकर इस मुश्किल को आसान कर सकते हैं। जानिए क्या है बालों से कलर हटाने के आसान नुस्खे-

 

  • हेयर कलर रिमूवर की मदद से बालों को पुन: स्थिति में लाया जा सकता है। हेयर कलर रिमूवर बाजार में आसानी से उपलब्ध होते हैं। इन रिमूवर को खरीदने से पहले इनके बारे में पर्याप्त जानकारी हासिल कर लेना बेहतर है क्योंकि यहां बात आपके बालों की है।
  • डैंड्रफ शैंपू और बेकिंग सोडा को मिलाकर बालों को धोएं। इस मिश्रण को कई बार प्रयोग करने से बालों से रंग धीरे-धीरे गायब होने लगेगा। अगर डाई कम समय के लिए लगाया गया है तो एक बार में ही कलर हल्का पड़ने लगेगा।  
  • एंटी ब्लीच वॉशिंग पाउडर या कपड़े धोने वाले डिटर्जेंट के प्रयोग से बालों में मौजूद रंग आसानी से निकल जाता है। लेकिन ब्लीच युक्त डिटर्जेंट का प्रयोग ना करें।




ऊपर दिए गए उपायों की मदद से आप त्वचा व बालों पर लगे हेयर कलर के जिद्दी निशानो को आसानी से छुड़ा सकते हैं।

 

 

Read More Articles On Hair Color In Hindi

Read Next

मरीज की स्थिति के आधार पर होता है एक्जिमा का निदान

Disclaimer