नीम और पुदीने की पत्तियों से घर पर बनाएं नैचुरल साबुन, जिससे खुजली और जलन से मिलेगी राहत

Homemade Soap For Itchy Skin: गर्मियों में घमौरियों के कारण पूरे शरीर में खुलजी हो जाती है। ऐसे में होममेड नीम और पुदीने का साबुन फायदेमंद हो सकता है।   
  • SHARE
  • FOLLOW
नीम और पुदीने की पत्तियों से घर पर बनाएं नैचुरल साबुन, जिससे खुजली और जलन से मिलेगी राहत

वातावरण के तापमान में बदलाव आने से हमारी त्वचा पर भी असर पड़ता है। इसलिए ही त्वचा से जुड़ी समस्याएं गर्मियों में ज्यादा देखने को मिलती हैं। गर्मियों में टैनिंग, सनबर्न, खुलजी, पिगमेंटेशन जैसी समस्याएं सबसे ज्यादा होती है। लेकिन इस दौरान जो समस्या सबसे ज्यादा परेशान करती है, वो है घमौरियों की समस्या। शरीर में घमौरियां होने पर कमर और शरीर के अन्य भाग पर लाल दाने होने लगते हैं। इसके कारण पूरे शरीर में असहनीय खुजली और जलन होने लगती है। ऐसी समस्या में नीम और पुदीने का लेप करना काफी ज्यादा फायदेमंद माना जाता है। नीम और पुदीने का मिश्रण घमौरियां कम करने और शरीर को ठंडक देने में मदद कर सकता है। लेकिन बिजी लाइफस्टाइल के साथ नीम और पुदीने का रोज लेप लगाना काफी मुश्किल हो सकता है। ऐसे में असरदार साबित हो सकता है नीम और पुदीने का होममेड साबुन, जो शरीर की खुलजी कम करने के साथ त्वचा की अन्य समस्याओं से भी राहत दे सकता है। तो आइए इस लेख के माध्यम से जानें घर पर नीम और पुदीने का साबुन बनाने का तरीका। 

neem and mint soap

नीम और पुदीने का साबुन कैसे बनाएं (How To Make Neem and Mint Soap For Itchy Skin in Hindi)

नीम और पुदीने का साबुन त्वचा की सभी समस्याओं के लिए बेहद फायदेमंद हो सकता है। आइए जानते हैं इसे बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका। 

सामग्री

  • नीम - 2 कप
  • पुदीना - 1 कप -
  • तुलसी की पत्ती - 1 मुट्ठी 
  • गुलाब जल - 3 से 4 चम्मच
  • सोप बेस -  1 कप 
  • साबुन के सांचे - 5 से 6 

 बनाने की विधि

  • नीम और पुदीने का साबुन तैयार करने के लिए सबसे पहले नीम और पुदीने की पत्तियां धोकर अलग रख लें। 
  • अगले स्टेप में तुलसी की पत्तियां भी धोकर रख लें। अगर आपके पास तुलसी की पत्तियां नहीं है, तो इसकी जगह आप तुलसी का पाउडर भी ले सकते हैं।
  • सभी पत्तियों को सूखाकर मिक्सी में पीस लें, इसका गाढा पेस्ट बनकर तैयार हो जाएगा।
  • अब इस पेस्ट को छान लें और इसका मिक्सचर एक बर्तन में खला लें। 
  • अगले स्टेप में एक बर्तन फ्लेम पर रखें और सोप बेस को पिघला कर तैयार कर लें।
  • जब सोप बेस हल्का ठंडा हो जाए, तो इसमें नीम और पुदीने का मिक्सर डालें और अच्छे से मिलाएं
  • आखिर में गुलाब जल मिलाकर सभी चीजों को मिक्स करें और इस पेस्ट को साबुन के सांचो में डालना शुरू करें। 
  • इस 2 घंटे के लिए फ्रिज में रख दें जिससे साबुन बनकर तैयार हो जाए।

इसे भी पढ़े- स्किन एलर्जी से छुटकारा दिलाएगा नीम,जानें कैसे करें प्रयोग

नीम और पुदीने के साबुन के फायदे (Benefits of Neem and Mint Soap For Itchy Skin)

खुजली की समस्या से राहत दें

गर्मियों में पसीने और घमौरियों के कारण खुजली की समस्या हो सकती है। ऐसे में नीम और पुदीने का साबुन बेहद फायदेमंद हो सकता है। नीम की पत्तियों में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण पाए जाते हैं, जो घमौरियों को कम करके त्वचा में राहत दे सकते हैं। वहीं तुलसी और पुदीना त्वचा में ठंडक बनाए रखने में फायदेमंद हो सकते हैं।

स्किन इन्फेक्शन का खतरा कम करे

नीम और पुदीने दोनों में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो त्वचा में इन्फेक्शन करने वाले बैक्टीरिया को रोकते है। इनका इस्तेमाल करने से स्किन रिलैक्स होती है और स्किन इन्फेक्शन का खतरा भी कम होता है।

इसे भी पढ़े- गर्मियों में चेहरे पर पुदीना कैसे लगाएं? जानें इसके 5 फायदे और लगाने का तरीका

त्वचा की गहराई से सफाई करें

नीम और तुलसी त्वचा से टोक्सिन निकालने में मदद कर सकते हैं। इनका इस्तेमाल स्किन सेल्स को साफ करके त्वचा की गहराई से सफाई करने में मदद कर सकता है।

त्वचा में ठंडक बनाए रखे

त्वचा को ठंडक देने के लिए पुदिना और गुलाब जल दोनों ही फायदेमंद माने जाते हैं। नीम और पुदीने का यह साबुन त्वचा को कूलिंग इफेक्ट देने में मदद कर सकता है। इसके साथ ही यह सनबर्न और टैनिंग की समस्या  से राहत भी दे सकता है। 

इस तरह से आप घर पर नीम और पुदीने का साबुन तैयार करके खुजली की समस्या से राहत पा सकते हैं। 

 

Read Next

प्रेग्नेंसी में मसूड़ों की सूजन से हैं परेशान? इन 5 घरेलू उपायों से मिलेगी जल्द राहत

Disclaimer