कलौंजी खाने का स्वाद तो बढ़ाती ही है पर ये बालों के लिए भी फायदेमंद मानी जाती है। कलौंजी में फैटी एसिड मौजूद होता है जिससे बालों को पोषण मिलता है। कलौंजी में मौजूद जरूरी पोषक तत्व और विटामिन बालों को मजबूत बनाते हैं और बाल झड़ने की समस्या को दूर करते हैं। कलौंजी में आयरन, सोडियम, पोटैशियम, फाइबर, कैल्शियम जैसे जरूरी न्यूट्रिएंट्स मौजूद होते हैं। कलौंजी बालों के लिए अच्छा एंटी-ऑक्सीडेंट भी माना जाता है। जिन लोगों को बाल झड़ने की समस्या होती है उन्हें कलौंजी का हेयर पैक लगाकर इस्तेमाल करना चाहिए। कलौंजी का हेयर पैक बनाना बेहद आसान है। इस लेख में हम कलौंजी का हेयर पैक बनाने का तरीका और उसके फायदों पर चर्चा करेंगे। इस विषय पर ज्यादा जानकारी के लिए हमने ओम स्किन क्लीनिक, लखनऊ के वरिष्ठ कंसलटेंट डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ देवेश मिश्रा से बात की।
(image source:pinimg.com)
कलौंजी हेयर पैक कैसे बनाएं? (How to make kalonji hair pack)
कलौंजी में 15 जरूरी एमिनो एसिड मौजूद होते हैं, ये बालों को हाइड्रेशन देने का काम करता है। आप कुछ आसान टिप्स को फॉलो करके कलौंजी का हेयर पैक बना सकते हैं-
- कलौंजी का हेयर पैक बनाने के लिए कलौंजी को पीसकर रख लें।
- अब एक बाउल में मेथी दाने को पीसकर उसका पाउडर डालें।
- अब बाउल में एलोवेरा जेल, दही को एड करें।
- अगर आपको नींबू से एलर्जी नहीं है तो एक चम्मच नींबू का रस भी एड करें।
- अब इस मिश्रण में पीसी हुई कलौंजी का पाउडर मिला दें।
- आप चाहें तो इस हेयर पैक में कॉफी पाउडर और मेहंदी पाउडर भी मिला सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- आपके बाल ऑयली हैं या नहीं समझें इन 5 संकेतों से, जानें ऑयली बालों के चिपचिपेपन से छुटकारा पाने के उपाय
कलौंजी का हेयर पैक कैसे लगाएं? (How to apply kalonji hair pack)
- बालों को शैम्पू करके साफ करके सुखा लें।
- कलौंजी का हेयर पैक लगाने के लिए बालों को खोलकर सुलझा लें।
- फिर एक-एक लट को अलग करके उसकी जड़ों से हेयर पैक को लगाना शुरू करें।
- जब पूरे बालों में हेयर पैक लग जाए तो उसे 4 घंटों के लिए छोड़ दें।
- जब हेयर पैक सूख जाए तो साफ पानी से बालों को धो लें।
- हेयर पैक लगाने के बाद आपको बालों पर शैम्पू या कंडीशनर नहीं लगाना है।
इसे भी पढ़ें- बालों को स्ट्रेट करना है तो घर पर बनाएं ये खास हेयर स्प्रे, जानें बनाने का तरीका
कलौंजी हेयर पैक के फायदे (Benefits of kalonji hair pack)
(image source:google.com)
- कलौंजी का हेयर पैक लगाने से बाल घने बनते हैं, बाल झड़ने की समस्या दूर होती है।
- गर्भावस्था के बाद अक्सर महिलाएं बाल झड़ने की शिकायत करती हैं वो भी इस हेयर पैक को लगा सकती हैं।
- कलौंजी का हेयर पैक लगाने से बालों में नैचुरल शाइन बढ़ती है।
- अगर आपके बाल फ्रिजी हैं तो आपको कलौंजी का हेयर पैक लगाना चाहिए।
- बालों में रूखेपन की समस्या को दूर करने के लिए आप कलौंजी हेयर पैक का इस्तेमाल करें।
- अगर आपके बाल हीटिंग के कारण बेजान हो गए हैं तो भी कलौंजी का हेयर पैक लगाना फायदेमंद होगा।
- जिन लोगों को डैंड्रफ की समस्या होती है उन्हें कलौंजी का हेयर पैक लगाना चाहिए।
- अगर स्कैल्प में खुजली है तो भी आप कलौंजी के हेयर पैक को सिर पर लगाकर खुजली से छुटकारा पा सकते हैं।
कलौंजी हेयर पैक को स्टोर कैसे करें? (How to store kalonji hair pack)
कलौंजी हेयर पैक को स्टोर करने के लिए आप एयर टाइट कंटेनर का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये हेयर पैक एक हफ्ते तक खराब नहीं होगा, अगर आप इसमें दही का इस्तेमाल कर रहे हैं तो तीन दिन तक फ्रिज में रखकर स्टोर कर सकते हैं। आप कलौंजी में आंवला पाउडर, नीलगिरी का तेल, कोकोनट ऑयल मिलाकर उसे और हेल्दी बना सकते हैं।
बाजार में मिलने वाले हेयर पैक में ढेरों कैमिकल्स होते हैं जिससे बाल खराब हो सकते हैं इसलिए आपको घर पर ही आसान तरीके से हेयर पैक तैयार करने चाहिए।
(main image source:drhealthbenefits.com,shopify)
Read more on Hair Care in Hindi