बालों के लिए महंगे-महंगे शेम्पू और स्क्रबर यूज़ करके परेशान हो गई हैं और कई अच्छे परिणाम भी नहीं मिल रहे हैं तो ब्राउन शुगर का इस्तेमाल करें। ब्राउन शुगर के इस्तेमाल से आपको कुछ ही हफ्तों में बेहतर परिणाम मिलने लगेंगे। ये बालों की रफनेस को दूर कर उन्हें मुलायम बनाता है औऱ मजबूती प्रदान करता है।
ओटमील और ब्राउन शुगर
ओटमील ओर ब्राउन शुगर स्कैल्प की गंदगी को साफ कर अच्छी तरह से एक्सफोलिएट करता है। इसके साथ ही स्कैल्प के ब्लड सर्कुलेशन को बूस्ट कर बालों को मजबूती प्रदान करता है।
टॉप स्टोरीज़
जरूरी सामग्री
- 2 टीस्पून ब्राउन शुगर
- 2 टीस्पून ओटमील
- एक कटोरी
- 2 टीस्पून हेयर कंडीशनर
- ऑलिव ऑयल के 15 ड्रॉप्स
- हेयर कंडीशनर
बनाने की विधि
- एक कटोरी में ब्राउन शुगर और ओटमील को मिलाएं।
- 2 टीस्पून अपना पसंदीदा हेयर कंडीशनर अब इसमें मिलाएं।
- अब हाथों की मदद से इस मिश्रण को अच्छी तरह से मिलाएं।
- अब इसमें ऑलिव ऑयल के 15 ड्रॉप्स डालें।
- अब आपका ब्राउन शुगर स्क्राब तैयार है।
रोचक तथ्य : ओटमील दिल से संबंधित बीमारियों से लड़ने में मदद करता है। इस कारण इसमें मौजूद पोषक-तत्व तनाव दूर करते हैं ब्लड प्रेशर रेग्युलेट करते हैं।
जोजोबा ऑयल और ब्राउन शुगर
अगर बालों में रुसी की समस्या है तो ये स्क्रबर आपके लिए काफी कारगर होगा। जोजोबा ऑयल और ब्राउन शुगर रुसी हटाता है। बालों को झड़ने से रोकता है। साथ ही बालों को मॉशचराइज करता है। साथ ही ये सूरज की किरणों से बालों को बचाता है।
जरूरी सामग्री
- 2 चम्मच ब्राउन शुगर
- 2 चम्मच नींबू का रस
- 2 चम्मच जोजोबा ऑयल
- 1 चम्मच समुद्री नमक
बनाने की विधि
- एक कटोरी में ब्राउन शुगर और समुद्री नमक को मिलाएं।
- अब इसमें नींबू का रस व जोजोबा ऑयल मिक्स करें।
- आपका जोजोबा ऑयल और ब्राउन शुगर स्क्रबर तैयार है।
रोचक तथ्य : जोजोबा ऑयल झुर्रियों और एजिंग से लड़ता है। साथ ही ये त्वचा की मॉइश्चराइज करता है।
बेकिंग सोडा और ब्राउन शुगर
इस स्क्राबर को महीने में एक बार इस्तेमाल करें। ये बालों की गंदगी और रुसी साफ करता है। इसमें एंटीसेप्टिक गुण होता है जो बालों को डैमेज होने से बचाता है।
जरूरी सामग्री
- 1 चम्मच ब्राउन शुगर
- 1 चम्मच शेम्पू
- टी ट्री ऑयल के 3 ड्रॉप
- 1 टीस्पून बेकिंग सोडा
बनाने की विधि
- सभी सामग्रियों को एक कटोरी में मिलाएं।
- अब इस स्क्रबर से बालों में मसाज करें। जड़ों में दबाव डालकर मसाज करें।
- कुछ देर तक ऐसा करते रहें। इससे ब्लड सर्कुलेशन ठीक होता है।
- अब गुनगुने पानी से बालों को भिगाएं।
नोट- अगर आप अपने बालों में कलर करवाया हुआ है तो इस स्क्रबर का इस्तेमाल ना करें।
रोचक तथ्य : टी ट्री ऑयल स्कीन को टोन करने के लिए मसाज के तौर पर इस्तेमाल की जाती है।
अब इस्तेमाल करें
उपरोक्त दिए गए तरीकों में से किसी भी तरह का स्क्रबर आप अपनी सहुलियत अनुसार घर पर बना लें।
अब बने हुए स्क्रबर को बालों में इस्तेमाल करें।
ब्राउन शुगर के अन्य फायदे
ब्राउन शुगर त्वचा की गंदगी को भी साफ करता है।
ये त्वचा को हेल्दी बनाता है।
ये मुहांसों से लड़ता है।
इसे आजमाने के बाद भी बालों की समस्या का समाधान नहीं मिल रहा है तो, ब्यूटी एक्सपर्ट से जरूर संपर्क करें।
Read more articles on Beauty in Hindi.