
Besan Face Pack For Tan Removal: जब भी हम घर से बाहर निकलते हैं, तो हमारी त्वचा धूप के संपर्क में आती है। बहुत से लोग विटामिन डी प्राप्त करने के लिए भी धूप में कुछ समय बैठना पसंद करते हैं, खासकर सर्दियों के मौसम में। लेकिन धूप के संपर्क में आने से त्वचा को पहुंचने वाले नुकसान से बचाने के लिए बहुत कम लोग ही सनस्क्रीन, मॉइश्चराइजर या कोई स्किन क्रीम का प्रयोग करते हैं। ऐसे में जब आपकी त्वचा सूरज की किरणों के संपर्क में आती है, तो ये अल्ट्रावायलेट और यूवी किरणें त्वचा कई तरह से नुकसान पहुंचाती हैं। जिनसे में सबसे आम है सनबर्न और टैनिंग की समस्या। आपने अक्सर नोटिस किया होगा, कि छुक लोगों के चेहरे की त्वचा की रंगत तो काफी साफ होत है, लेकिन उनका माथा थोड़ा लाल या डार्क हो जाता है। यह टैनिंग की वजह से ही होता है। चेहरे की टैनिंग साफ करने और त्वचा की असमान रंगत में सुधार करने के लिए हम में से ज्यादातर लोग तरह-तरह के घरेलू उपाय, स्किन केयर प्रोडक्ट्स जैसे फेस वॉश, स्क्रब, मॉइश्चराइर और स्किन क्रीम आदि का प्रयोग करते हैं, इससे कुछ लोगों को तो लाभ मिलता है, लेकिन सभी को नहीं। उलटा कई लोगों की त्वचा को यह नुकसान पहुंचा सकते हैं। अब सवाल यह उठता है कि चेहरे की टैनिंग हटाने के लिए आप क्या कर सकते है?
क्या आप जानते हैं टैनिंग से छुटकारा पाने के लिए चेहरे पर नियमित बेसन का प्रयोग करने से बहुत लाभ मिल सकता है? जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा! लेकिन टैनिंग से छुटकारा पाने के लिए बेसन का प्रयोग कैसे करे, इसको लेकर लोग काफी असमंजस में रहते हैं। अगर आप भी चेहरे की टैनिंग से परेशान हैं और साफ-निखरी त्वचा के साथ ईवन स्किन टोन पाने चाहते हैं, तो इस लेख में हम आपको टैनिंग दूर करने के लिए बेसन के प्रयाग का तरीका और यह कैसे फायदेमंद है, इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
टैनिंग दूर करने के लिए बेसन फेस पैक के फायदे- Besan Face Pack To Remove Skin Tanning In Hindi
बेसन का प्रयोग चेहरे की रंगत में सुधार करने में बहुत मदद करती है। यह त्वचा में नमी को लॉक करने और त्वचा को मॉइस्चराइज रखने में मदद करते हैं। यह एंटीबैक्टीरियल गुणों से भी भरपूर होता है। इसका चेहरे पर प्रयोग करने से त्वचा की असमान रंगत को ठीक करने और त्वची की डेड स्किन को साफ करने में मदद मिलती है। अगर आप नियमित चेहरे पर इसका प्रयोग करते हैं, तो इससे त्वचा को कई लाभ मिलते हैं। यह आपको साफ और दमकती त्वचा पाने में मदद करता है और चेहरे की कई समस्याओं को दूर रखता है।
इसे भी पढें: चेहरे पर हल्दी और नारियल तेल कैसे लगाएं? जानें इसके फायदे और लगाने का तरीका
टैनिंग दूर करने के लिए बेसन फेस पैक कैसे बनाएं- How To Make Besan Face Pack For Tan Removal In Hindi
बेसन फेस पैक वैसे तो आप कई तरह से बना सकते हैं। लेकिन इसका सबसे आसान तरीका है 2 चम्मच बेसन में जरूरत के अनुसार कच्चा दूध या गुलाब जल और चुटकी भर हल्दी मिलाएं। अच्छी तरह मिक्स करें। बस आपका बेसन फेस पैक तैयार है। आप फेस पैक में शहद, नींबू का रस आदि का प्रयोग भी कर सकते हैं।
इसे भी पढें: चेहरे पर इस तरह लगाएं बेसन, टमाटर और दही से बना फेस पैक, दूर होंगी ये 3 समस्याएं
टैनिंग दूर करने के लिए बेसन फेस पैक कैसे लगाएं- How To Apply Besan Face Pack For Tan Removal In Hindi
फेस पैक लगाने से पहले चेहरे को सादे पानी से अच्छी तरह धो लें। चेहरे को सुखाने के बाद चेहरे पर बेसन फेस पैक अप्लाई करें। इसे 20 मिनट के लिए चेहरे पर सूखने के लिए छोड़ दें। उसके बाद धो लें। फिर चेहरा सुखा लें और मॉइश्चराइजर लगाएं। ऐसा रात में सोने से पहले करें। सप्ताह में 2-3 बार प्रयोग करने से जल्द टैनिंग से छुटकारा मिलेगा।
All Image Source: Freepik