थायराइड कैंसर यानी थायराइड की कोशिकाओं में होने वाला कैंसर है। यदि इस कैंसर की सही समय पर पहचान करके इलाज कराया जाएं तो यह आसानी से ठीक हो सकता है, देरी होने पर यह खतरनाक भी हो सकता है। थायराइड कैंसर की शुरुआत में ही पहचान होने पर इसका आसानी से इलाज किया जा सकता है। लोगों में अभी इसके प्रति जागरूकता कम है। आमतौर पर थायराइड कैंसर के शुरूआत में कोई खास लक्षण नहीं होते, लेकिन जैसे- जैसे यह रोग बढ़ता जाता है निम्नलिखित लक्षण सामने आते हैं।
- चिकित्सकों के मुताबिक भारत में कई करोड़ लोग थायराइड कैंसर से ग्रस्त हो चुके हैं। यह एक घातक बीमारी है, हालांकि कैंसर के अन्य प्रकार की तुलना में यह कम घातक है।थायराइड कैंसर के लक्षणों को समय रहते पहचान लिया जाना चाहिए ताकि चिकित्सा देखभाल कर रोगी को किसी भी खतरे से बचाया जा सके।
- इसके सामान्य लक्षणों में गर्दन में गांठ, गले में दर्द, गर्दन की नसों में सूजन और लगातार कफ आना शामिल हैं। थायराइड कैंसर के उपचार के लिए रेडियोएक्टिव आयोडीन थेरेपी फायदेमंद साबित हुई है।
टॉप स्टोरीज़
- इसकी पहचान के लिए 'एफएनएसी' जांच होती है, यह कैंसर की आसान जांच है। अच्छी बात यह है कि थायराइड कैंसर में रोगी के जीवित बचने की संभावना अन्य कैंसर के मुकाबले काफी बेहतर होती हैं।
- थायराइड कैंसर के रोगी को अपनी गर्दन की त्वचा में एक ढेर जैसा महसूस होता है। रोगी की आवाज में कर्कशता के साथ बदलाव हो सकता है।
- खाने की चीजों को निगलने में परेशानी होने पर थायराइड कैंसर हो सकता है। गले और गर्दन में लगातार दर्द रहना। लिम्फ नोड्स में सूजन आना।
यदि आपको उपरोक्त में से कोई भी लक्षण दिखाई दें तो चिकित्सक से संपर्क करें और जांच कराएं। हो सकता है आपको थायराइड कैंसर के लक्षण हो।
Image Source-Getty
Read More Articles On Cancer In Hindi
Disclaimer