Doctor Verified

केम‍िकल वाली मेहंदी खराब कर सकती है आपके स्‍क‍िन और बाल, जानें कैसे पहचानें असली नैचुरल मेहंदी

नकली मेहंदी लगाने से बाल रूखे और त्‍वचा में एलर्जी हो सकती है इसल‍िए असली मेहंदी की पहचान जान लें 

Yashaswi Mathur
Written by: Yashaswi MathurUpdated at: Oct 29, 2021 12:38 IST
केम‍िकल वाली मेहंदी खराब कर सकती है आपके स्‍क‍िन और बाल, जानें कैसे पहचानें असली नैचुरल मेहंदी

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

अगर आपकी मेहंदी जल्‍दी रच जाती है तो सावधान हो जाएं ये नकली मेहंदी हो सकती है क्‍योंक‍ि असली मेहंदी को रचने में समय लगता है। आजकल मार्केट में कई तरह की मेहंदी म‍िलती है ऐसे में आप कैसे पता लगाएंगे क‍ि असली और नकली मेहंदी में फर्क क्‍या है। नकली मेहंदी लगाने से स्‍किन और बालों को नुकसान पहुंच सकता है। इस लेख में हम असली मेहंदी की पहचान और नकली मेहंदी से होने वाले नुकसान पर बात करेंगे। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने ओम स्किन क्लीनिक, लखनऊ के वरिष्ठ कंसलटेंट डर्मेटोलॉज‍िस्‍ट डॉ देवेश मिश्रा से बात की।

heena real vs fake

(image source:google)

केम‍िकल युक्‍त मेहंदी लगाने के नुकसान (Side effects of using fake henna)

अगर आप केम‍िकल युक्‍त मेहंदी हाथ या बालों पर लगाएंगे तो कई तरह की समस्‍याएं हो सकती हैं जैसे त्‍वचा में सूजन, खुजली, खरोंच के न‍िशान। ये लक्षण नजर आने पर तुरंत डॉक्‍टर के पास जाएं नहीं तो एलर्जी पूरे शरीर में फैल सकती है। मेहंदी में सोड‍ियम प‍िक्रामेट म‍िलाया जाता है ज‍िससे रंग गाढ़ा होता है ये मेहंदी के तेल के फॉर्म में बेचा जाता है पर आप इससे सावधान रहें, इससे स्‍क‍िन में एलर्जी हो सकती है। मेहंदी में तेज गंध होती है जो आंखों के संपर्क में आ जाए तो आंख से पानी आने की समस्‍या हो सकती है। मेहंदी में पीपीडी म‍िलाया जाता है जि‍ससे बाल काले हों पर इस केमि‍कल से बाल रूखे और बेजान हो सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- सफेद बालों को रंगने के लिए मेंहदी या डाई क्या है बेस्ट? जानें दोनों के फायदे और नुकसान

असली मेहंदी का रंग तुरंत नहीं चढ़ता (Real henna stain)

color of henna

(image source:exportindia)

अगर आप स‍िर या हाथों में मेहंदी लगाएं और उसका रंग तुरंत न‍िखर कर आए या मेहंदी रच जाए तो समझ जाइए क‍ि वो असली नहीं है क्‍योंक‍ि असली मेहंदी का रंग कुछ म‍िनट या घंटे में नहीं चढ़ता। असली मेहंदी का रंग चढ़ने के बाद शुरूआत में नारंगी होता है और धीरे-धीरे रंग गहरा होने लगता है, असली मेहंदी के रंग को गहरा होने में 8 से 10 घंटे का समय लगता है।

मेहंदी की खुशबू से पहचानें असली और नकली का फर्क (Smell of henna)

मेहंदी की पत्‍त‍ियों से मेहंदी पाउडर तैयार क‍िया जाता है इसल‍िए पाउडर में नैचुरल खुशबू होती है, जो मेहंदी पैकेट में बंद होकर बाजारों में म‍िलती है अगर वो असली है तो उसमें मेहंदी पाउडर के अलावा दो से तीन चीजें म‍िलाई जाती हैं जैसे एसेंश‍ियल ऑयल जैसे लैवेंडर या नीलग‍िरी ऑयल, इसके अलावा मेहंदी पाउडर में पानी, तेल और चीनी भी म‍िलाई जाती है। अगर इन इंग्रीड‍िएंट्स की महक आपको आ रही है तो समझ जाएं क‍ि मेहंदी असली है।

असली मेहंदी का रंग पहचानें (Color of henna)

henna

(image source:)

अगर मेहंदी असली है तो उसके रंग से मेहंदी की पहचान करें। कुछ लोगों को लगता है क‍ि मेहंदी का रंग काला होता है पर ऐसा नहीं है, असली मेहंदी का रंग हरा होता है। जो मेहंदी आप लगा रहे हैं वो नैचुरल है तो पेस्‍ट बनाने के बाद भी उसका रंग हरा रहेगा और मेहंदी बाल या हाथ पर भी लगाते समय आपको ऑल‍िव ग्रीन रंग में नजर आएगी।

इसे भी पढ़ें- मेहंदी का रंग छूटने से खराब हो गई है हाथों की खूबसूरती, तो इन 5 उपायों से तुरंत छुड़ाएं मेंहदी का रंग

असली मेहंदी को नॉर्मल तापमान पर नहीं रख सकते (Best temperature to store henna)

जो लोग असली मेहंदी को पहचानते हैं उन्‍हें ये बात पता होगी क‍ि असली मेहंदी को ज्‍यादा समय के ल‍िए नॉर्मल टैम्‍प्रेचर पर स्‍टोर करना संभव नहीं है। अगर आपको मेहंदी को फ्रेश रखना है तो उसे फ्र‍िज या ठंडे तापमान में रखना होगा। ठंडे तापमान में भी मेहंदी कुछ ही द‍िन तक सेफ रह सकती है इसल‍िए मार्केट में दुकानों पर म‍िलने वाली कोन मेहंदी से सावधान रहें और ज्‍यादा पुरानी डेट का कोन न खरीदें।

आप इन छोटी-छोटी बारीक‍ियों पर गौर करें तो असली मेहंदी और फेक मेहंदी के बीच का फर्क पहचान सकते हैं। 

(main image source:exportindia)

Disclaimer