बाल बनाने हैं चमकदार, लंबे और घने तो इस्तेमाल करें ये 3 बेहतरीन होममेड मेहंदी हेयर पैक

hair care tips: चमकदार, लंबे और घने बालों के लिए आप मेहंदी हेयर पैक का इस्तेमाल कर सकती हैं। जानें मेहंदी हेयर पैक बनाने के 3 तरीकों के बारे में- 

Anju Rawat
Written by: Anju RawatUpdated at: Dec 28, 2021 12:00 IST
बाल बनाने हैं चमकदार, लंबे और घने तो इस्तेमाल करें ये 3 बेहतरीन होममेड मेहंदी हेयर पैक

3rd Edition of HealthCare Heroes Awards 2023

hair care tips:  लंबे, घने और चमकदार बाल हमारी सुदंरता पर चार चांद लगाते हैं। बालों को सुंदर बनाने के लिए आप तरह-तरह के हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती होंगी, लेकिन इससे हेयर डैमेज होने का खतरा बना रहता है। इसलिए आप चाहें तो नैचुरल तरीके से भी बालों को खूबसूरत बना सकती हैं। इसके लिए आप कुछ होममेड हेयर पैक (homemade hair pack) का इस्तेमाल कर सकती हैं, ये हेयरपैक बालों (hair pack) के लिए काफी अच्छे साबित हो सकते हैं। जानें होममेड मेहंदी हेयर पैक बनाने के 3 तरीके (DIY Mehndi hair pack)- 

imghaircaretips

1. मेहंदी-आंवला हेयर पैक (mehndi amla hair pack)

आंवला सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है। मेहंदी और आंवले का हेयर पैक बालों पर लगाने से बाल घने और चमकदार बनते हैं। इस हेयर पैक में भरपूर प्रोटीन पाया जाता है, जो बालों को शाइनी बनाने, हेयर फॉल को रोकने में हेल्प करता है। बालों को प्रोटीन देने के लिए आप इस हेयर पैक का इस तरह से इस्तेमाल कर सकती हैं।

  • - मेहंदी और आवंला हेयर पैक बनाने के लिए सबसे पहले आवंला और मेहंदी पाउडर को अच्छे से मिक्स कर लें।
  • - इसके बाद इसमें पानी डालकर पेस्ट बना लें। 
  • - आप चाहें तो पानी की जगह दही का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • - पेस्ट को थोड़ी देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
  • - फिर इस पेस्ट को अच्छे से बालों पर लगाएं। 
  • - इसे सूखने तक ऐसे ही छोड़ दें।
  • - इसके बाद बालों को शैंपू से धो लें। 
menhndi_bananahairpack

इसे भी पढ़ें : शिकाकाई से बालों की इन 4 समस्याओं को करें दूर और पाएं चमकदार घने बाल, जानें इसके प्रयोग का तरीका

2. मेहंदी और केला हेयर पैक (mehndi and banana hair pack) 

केला सेहत, त्वचा और बालों की सभी समस्याओं को दूर करने में मदद करता है। केले में कई ऐसे गुण पाए जाते हैं, जो हमारे बालों की सुदंरता पर चार चांद लगा देते हैं। केला और मेहंदी का हेयर पैक भी बालों को लिए काफी अच्छा माना जाता है। इसके इस्तेमाल से बालों का रूखापन खत्म होता है। धीरे-धीरे बार शाइनी होने लगते हैं।

  • - मेहंदी और केले का हेयर पैक बनाने के लिए सबसे पहले केले को अच्छे से मैश कर लें।
  • - इसे मेहंदी पाउडर से साथ मिला लें।
  • - पेस्ट गाढ़ा हो तो आप इसमें पानी मिला सकती हैं।
  • - इसका पेस्ट बनाने के बाद इसे कुछ घंटों के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
  • - इसके बाद इसे बालों पर अच्छी तरह से लगा लें।
  • - सूखने के बाद इसे शैंपू से अच्छे से धो लें।
  • - बेहतर रिजल्ट के लिए इस पेस्ट को इस्तेमाल हफ्ते में दो बार करें।

इसे भी पढ़ें : Hair fall remedy: बालों के झड़ने से परेशान हैं आप? Rujuta Diwekar से जानें इससे निजात पाने का कारगर तरीका

3. मेहंदी और दही हेयर पैक (mehndi and curd for hair)

दही में कैल्शियम, विटामिन बी5, डी, मिनिरल्स जिंक,  पोटैशियम और मैग्नीशियम पाया जाता है, जोबालों के लिए काफी अच्छा होता है। आप अकसर बालों पर दही का इस्तेमाल करती भी होंगी, लेकिन अगर आप दही और मेहंदी के पेस्ट  को बालों पर लगाएंगी तो बालों को डबल फायदे मिलेंगे। मेहंदी और दही का हेयर पैक प्रोटीन से भरपूर होता है, जिससे बाल शाइनी और लंबे बनते हैं।

  • - दही और मेहंदी हेयर पैक बनाने के लिए सबसे पहले मेहंदी को एक बाउल में निकाल लें। 
  • - इसमें दही मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें।
  • - रातभर इसे ऐसे ही छोड़ दें।
  • - इसके बाद सुबह इसे बालों पर लगाएं।
  • - 30 मिनट बाद बालों को साफ पानी और शैंपू से धो लें।
  • - अच्छे रिजल्ट के लिए इस हेयर पैक को हफ्ते में दो बार जरूर लगाएं।

आप भी अपने बालों पर इन होममेड मेहंदी हेयर पैक्स को ट्राई कर सकती हैं। इनके इस्तेमाल से आपको कोई परेशानी नहीं होगी, लेकिन अगर आपको इनमें से किसी चीज से एलर्जी हैं, तो आप एक्सपर्ट की सलाह पर ही इनका इस्तेमाल करें। 

Disclaimer