
चमकदार, लंबे और घने बाल हर किसी को पसंद होते हैं। आप भी होममेड मेहंदी हेयर पैक का इस्तेमाल करके अपने बालों को लंबे और चमकदार बना सकती हैं।
बालों को लंबे, घने और चमकदार बनाना चाहती हैं, तो आपको अपने बालों को प्रोटीन देना बहुत जरूरी होता है। आपकी सेहत, त्वचा की तरह ही बालों को भी भरपूर प्रोटीन की जरूरत होती है बिना प्रोटीन के बाल डैमेज होने लगते हैं। रूखे और बेजान नजर आते हैं, इसलिए आपको अपने बालों की प्रॉपर केयर करना जरूरी होता है। बाल भी हमारी सुदंरता पर चार चांद लगाने के लिए अहम होते हैं। बालों को सुंदर बनाने के लिए आप तरह-तरह के हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती होंगी, लेकिन इससे बाल खराब होने का खतरा बना रहता है। इसलिए आप चाहें तो नैचुरल तरीके से भी बालों को खूबसूरत बना सकती हैं। इसके लिए आप कुछ होममेड हेयर पैक का इस्तेमाल कर सकती हैं, ये हेयरपैक बालों के लिए काफी अच्छे साबित हो सकते हैं। जानिए, कैसे बनाएं ये हेयर पैक और कैसे करें इनका इस्तेमाल-
मेहंदी-आंवला हेयर पैक (Mehandi and amla hair pack for shiny and long hair)
आंवला सेहत के साथ ही बालों के लिए भी फायदेमंद होता है। मेहंदी और आंवले का हेयर पैक बालों पर लगाने से बाल घने और चमकदार बनते हैं। इस हेयर पैक में भरपूर प्रोटीन पाया जाता है, जो बालों को शाइनी बनाने, हेयर फॉल को रोकने में हेल्प करता है। बालों को प्रोटीन देने के लिए आप इस हेयर पैक का इस तरह से इस्तेमाल कर सकती हैं।
1. मेहंदी-आंवला हेयर पैक बनाने की विधि (method of Mehandi and amla hair pack)
आवश्यक सामाग्री (ingredients)
- आंवला : 1 कप आंवला पाउडर
- मेहंदी : 3 चम्मच मेहंदी पाउडर
- पानी : जरूरत के हिसाब से
ऐसे बनाएं और इस्तेमाल करें (Make and use)
- - मेहंदी और आवंला हेयर पैक बनाने के लिए सबसे पहले आवंला और मेहंदी पाउडर को अच्छे से मिक्स कर लें।
- - इसके बाद इसमें पानी डालकर पेस्ट बना लें।
- - आप चाहें तो पानी की जगह दही का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
- - पेस्ट को थोड़ी देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
- - फिर इस पेस्ट को अच्छे से बालों पर लगाएं।
- - इसे सूखने तक ऐसे ही छोड़ दें।
- - इसके बाद बालों को शैंपू से धो लें।

इसे भी पढ़ें : शिकाकाई से बालों की इन 4 समस्याओं को करें दूर और पाएं चमकदार घने बाल, जानें इसके प्रयोग का तरीका
2. मेहंदी-केला हेयर पैक (Use mehandi and banana hair pack for shiny and long hair)
केला सेहत, त्वचा और बालों की सभी समस्याओं को दूर करने में मदद करता है। केले में कई ऐसे गुण पाए जाते हैं, जो हमारे बालों की सुदंरता पर चार चांद लगा देते हैं। केला और मेहंदी का हेयर पैक भी बालों को लिए काफी अच्छा माना जाता है। इसके इस्तेमाल से बालों का रूखापन खत्म होता है। धीरे-धीरे बार शाइनी होने लगते हैं।
मेहंदी-केला हेयर पैक बनाने की विधि (Method of mehandi and banana hair pack)
आवश्यक सामाग्री (ingredients)
- केला - 1 पका हुआ केला
- मेहंदी – 3 चम्मच मेहंदी पाउडर
ऐसे बनाएं हेयर पैक और इस्तेमाल करें (make hair pack and use)
- - मेहंदी और केले का हेयर पैक बनाने के लिए सबसे पहले केले को अच्छे से मैश कर लें।
- - इसे मेहंदी पाउडर से साथ मिला लें।
- - पेस्ट गाढ़ा हो तो आप इसमें पानी मिला सकती हैं।
- - इसका पेस्ट बनाने के बाद इसे कुछ घंटों के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
- - इसके बाद इसे बालों पर अच्छी तरह से लगा लें।
- - सूखने के बाद इसे शैंपू से अच्छे से धो लें।
- - बेहतर रिजल्ट के लिए इस पेस्ट को इस्तेमाल हफ्ते में दो बार करें।
इसे भी पढ़ें : Hair fall remedy: बालों के झड़ने से परेशान हैं आप? Rujuta Diwekar से जानें इससे निजात पाने का कारगर तरीका
3. मेहंदी-दही हेयर पैक (Apply Mehandi and curd hair pack for shiny and long hair)
दही में कैल्शियम, विटामिन बी5, डी, मिनिरल्स जिंक, पोटैशियम और मैग्नीशियम पाया जाता है, जो बालों के लिए काफी अच्छा होता है। आप अकसर बालों पर दही का इस्तेमाल करती भी होंगी, लेकिन अगर आप दही और मेहंदी के पेस्ट को बालों पर लगाएंगी तो बालों को डबल फायदे मिलेंगे। मेहंदी और दही का हेयर पैक प्रोटीन से भरपूर होता है, जिससे बाल शाइनी और लंबे बनते हैं।
आवश्यक सामाग्री (ingredients)
- दही - 2 चम्मच दही
- मेहंदी - 2 चम्मच मेहंदी पाउडर
ऐसे बनाएं और इस्तेमाल करें (make and use )
- - दही और मेहंदी हेयर पैक बनाने के लिए सबसे पहले मेहंदी को एक बाउल में निकाल लें।
- - इसमें दही मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें।
- - रातभर इसे ऐसे ही छोड़ दें।
- - इसके बाद सुबह इसे बालों पर लगाएं।
- - 30 मिनट बाद बालों को साफ पानी और शैंपू से धो लें।
- - अच्छे रिजल्ट के लिए इस हेयर पैक को हफ्ते में दो बार जरूर लगाएं।
आप भी अपने बालों पर इन होममेड मेहंदी हेयर पैक्स को ट्राई कर सकती हैं। इनके इस्तेमाल से आपको कोई परेशानी नहीं होगी, लेकिन अगर आपको इनमें से किसी चीज से एलर्जी हैं, तो आप एक्सपर्ट की सलाह पर ही इनका इस्तेमाल करें।
Read more articles on Hair-Care in Hindi
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।