सीने और पीठ के अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के उपाय

सिर के बाल खूबसूरती बढ़ाते हैं, लेकिन पीठ और सीने के अनचाहे बाल समस्‍या भी बन सकते हैं, वैक्सिंग और शेविंग के अलावा कई अन्‍य तरीकों से आप आसानी से इन बालों से छुटकारा पा सकते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
सीने और पीठ के अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के उपाय

एक समय था जब मूछों और शरीर पर बाल पुरुषों को बहुत पसंद हुआ करते थे। लेकिन अब महिलाओं की तरह पुरुष भी अपने शरीर पर बालों को नहीं चाहते है। लेकिन ऐसा होता नहीं है। इसलिए पुरुष स्‍वयं को कूल दिखाने के चक्‍कर में अपनी चेस्‍ट और पीठ के बालों को शेव करवाते हैं।

 

hair on chest in hindi

यहां तक कि महिलाओं को भी सीने पर बालों वाले पुरुष पसंद नहीं। यह बात स्लोवाकिया की त्रनाव यूनिवर्सिटी में हुए एक अध्‍ययन से साबित हो गई है। शोध में अध्ययनकर्ताओं ने महिलाओं से पूछा कि उन्हें बालयुक्त सीने वाले पुरुष आकर्षक लगते हैं या ऐसे पुरुष जिनके सीने पर बाल नहीं होते हैं। अध्ययन की टीम ने पाया कि केवल 20 प्रतिशत महिलाएं ही रोमयुक्त सीने वाले पुरुषों को पसंद करती हैं, जबकि 80 प्रतिशत महिलाएं रोमरहित सीने वाले पुरुषों को ज्यादा पसंद करती हैं।

 


छाती और पीठ पर अत्यधिक बाल, समय के एक बिंदु के बाद काफी गंदे लगने लगते है। यहां पर सीने और पीठ के बालों के विकास का प्रबंधन करने और उन्‍हें साफ करने के कुछ सुझाव दिए गए हैं।

ट्रिमर

शरीर के बालों को प्रबंधित करने के लिए यह बहुत ही हल्‍का रहता है और शरीर के बालों को हटाने की शुरुआत में एकदम सही और सबसे अच्‍छा साधन है। आपको छंटनी करने वाले बालों की लंबाई को नियंत्रित रखता है। ये अलग अलग लंबाई के लिए विभिन्न समायोजन के साथ आते हैं। यह उन लोगों के लिए भी एक अच्छा तरीका है, जिनकी त्वचा संवेदंशील है।

shaving on chest in hindi


शेविंग

शेविंग सबसे आम तरीका है, लेकिन इसके लिए आपको खास देखभाल करनी होती है। एक छोटी सी लापरवाही से आपकी त्‍वचा पर कट सकती है। साथ ही इससे जलन पैदा हो सकती है। इसके अलावा, दोबारा उगने वाले बाल कांटे की तरह कठोर निकलते हैं। साथ ही त्‍वचा काली पड़ सकती है और शेविंग करने के मात्र 2 दिन में ही बाल उग जाते हैं


वैक्‍सिंग

पीठ के बालों को साफ करने के लिए यह सबसे आसान तरीका है। वैक्‍स से बाल पूरी तरह से साफ हो जाते हैं और उनको दोबारा उगने में भी कई समय लगता है। वैक्‍सिंग करवाने से बाल जड़ से निकल जाते हैं। यहां तक कि वैक्‍सिंग लगातार करवाने से पीठ के बाल धीरे-धीरे गायब होने लगते हैं।

 

waxing on back


हेयर रिमूविंग क्रीम

हेयर रिमूविंग क्रीम शरीर के अतिरिक्त बालों को हटाने का एक दर्दरहित तरीका है। 10-15 मिनट इस क्रीम को बालों वाले हिस्‍से में लगाने से यह बालों को प्रोटीन संरचना में घुला देता है। और इस तरह से बाल जड़ से निकल जाते हैं।    

लेजर

लेजर विधि से बालों को बढ़ने में मदद करने वाली कोशिकाओं को खत्‍म किया जाता है। इस विधि में लेजर की किरणों को बालों की जड़ पर केंद्रित किया जाता है जिससे बाल नष्‍ट हो जाते हैं। यह स्थायी परिणाम देता है। लेकिन यह काफी महंगा और समय लेने वाला होता है, साथ ही इसमें पूरी तरह से शरीर के बालों को खत्म करने में एक साल से अधिक समय लग सकता है।

इन सब टिप्‍स को अपनाकर पुरुष आसानी से अपनी पीठ और छाती के बालों को हटाकर चिकना, बाल मुक्त शरीर पा सकते हैं।

Image Courtesy : Getty Images

Read More Articles on Beauty Treatment in Hindi 


















Read Next

स्वाभाविक रूप से दमकती त्वचा पाने के कुछ तरीके

Disclaimer