बालों में खुजली होना सामान्य है, लेकिन अगर आइब्रो में खुजली होने लगे तो यह आपके लिए काफी परेशानी का सबब बन सकता है। दरअसल, आइब्रो में खुलजी होने पर यह काफी ज्यादा बेकार नजर आता है। साथ ही आइब्रो का शेप भी बिगड़ सकता है। सर्दियों के सीजन में अक्सर लोगों को आइब्रो में खुजली होती है। इसके अलावा सोरायसिस, एग्जिमा, जैसे कारणों से भी आइब्रो में खुजली होती है। अगर आपको भी आइब्रो में खुजली की परेशानी होती है, तो इस स्थिति में तुरंत घरेलू उपायों को आजमाएं। कुछ आसान से घरेलू उपाय हैं, जिसकी मदद से आप आइब्रो में होने वाली खुजली का इलाज कर सकते हैं। आइए जानते हैं आइब्रो में खुलजी होने पर क्या करें?
आइब्रो में खुलजी होने पर क्या करें?
आइब्रो में खुलजी होने पर आप कई तरह के उपायों का सहारा ले सकते हैं। आइए जानते हैं कुछ असरदार उपायों के बारे में-
इसे भी पढ़ें - नारियल तेल की मदद से बढ़ाएं आइब्रो, इन 5 तरीकों से करें इस्तेमाल
टी ट्री ऑयल
आइब्रो में खुजली होने पर टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल करें। टी ट्री ऑयल के इस्तेमाल से आपके आइब्रो की खुजली कम होगी। साथ ही यह डैंड्रफ की परेशानी को भी दूर कर सकता है। दरअसल, टी ट्री ऑयल में एंटी-फंगल और एंटीऑक्सीडेंट्स गुण पाए जाते हैं तो खुजली को शांत कर सकता है। साथ ही डैंड्रफ से भी छुटकारा दिला सकता है।
हाइड्रेट रखें
आइब्रो में खुलजी होने की समस्या को दूर करने के लिए आइब्रो को हाइड्रेट रखना बहुत ही जरूरी है। इसके लिए आप आइब्रो पर मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही आप सनस्क्रीन को भी आइब्रो पर एप्लाई करें। यह सूर्य की हानिकारक किरणों से आइब्रो को सुरक्षित रख सकता है।
नींबू का रस
आइब्रो में होने वाली खुजली को शांत करने के लिए नींबू के रस का इस्तेमाल करें। नींबू के रस का इस्तेमाल करने से आइब्रो की खुजली को शांत करने के साथ-साथ डैंड्रफ को भी दूर किया जा सकता है। इसके लिए नारियल तेल में नींबू के रस को मिक्स करें। अब इसे अपने आइब्रो पर लगाएं। इससे आइब्रो की खुजली दूर होगी।
गंदे हाथों से न छूएं आइब्रो
आइब्रो में होने वाली खुजली को शांत करने के लिए कोशिश करें कि गंदे हाथों से बार-बार चेहरा छुएं। इसके अलावा आइब्रो को बैक्टीरियल और फंगल समस्याओं से दूर रखने की कोशिश करें।
आइब्रो में खुलजी होने पर आप कुछ आसान से घरेलू उपायों को आजमा सकते हैं। हालांकि, अगर आपकी परेशानी काफी ज्यादा बढ़ रही है तो इस स्थिति में तुरंत डॉक्टर से सलाह लें।