कम समय में घर को साफ और डिसइंफेक्ट कैसे करें

कोविड-19 महामारी के दौरान सिर्फ शरीर नहीं, घर और घर में मौजूद चीजों की भी सही सफाई जरूरी है। जानें घर को डिसइंफेक्ट करने के आसान टिप्स।
  • SHARE
  • FOLLOW
कम समय में घर को साफ और डिसइंफेक्ट कैसे करें


महामारी में साफ-सफाई और स्वच्छता का महत्व हर कोई समझ रहा है। यह देखा गया है कि अगर आप अपनी स्वच्छता और अपने आसपास की सफाई का पूरा ध्यान देते हैं, तो आप कई रोगों को खूद से दूर रख सकते हैं। आज लोगों की लाइफस्टाइल पूरी तरह से बदल गई है। जो लोग स्वचछता को गौण समझते थे, अब वो भी इस पर ध्यान देने लगे हैं।

क्योंकि आज स्वच्छता और साफ-सफाई हमारे जीवन का अभिन्न अंग बन चुका है और आज की इस भागदौड़ में हमारे पास समय भी बहुत कम है, ऐसे में घर या ऑफिस की सफाई के लिए हमें उन तरीकों पर ध्यान देना चाहिए, जो न केवल आसान हो, बल्कि हमारा समय भी बचाए। साथ ही, साफ-सफाई और डिसइंफेक्शन में सक्षम और प्रभावशाली भी हो। आइए जानते हैं कि रोजाना घर को कम समय में और अच्छी तरह से साफ करने के लिए हमें क्या करना चाहिए।   

cleaning home

साफ सफाई में दिक्कत पैदा करने वाले सामानों को एडजस्ट करें  

घर में कुछ सामान ऐसे होते हैं, जिनका बहुत ही कम या बिलकुल भी इस्तेमाल नहीं होता। कई-कई दिनों तक ये एक ही जगह पड़े रहते हैं। ऐसे सामान साफ सफाई में दिक्कत पैदा करते हैं और घर को साफ करने में देरी भी होती है। आपका घर जितना खाली होगा आप उतनी ही जल्दी और अच्छे से घर को साफ कर पाएंगे। इसलिए अच्छा यही होगा कि आप इन सामानों को सही तरह से एक जगह रखें।  

साफ-सफाई के पुराने तरीकों को बदलें

अभी भी कई लोग पुराने तरीकों से ही अपने घर की सफाई करते हैं। ये तरीके थकाऊ और श्रमसाध्य हैं और इससे समय की भी बर्बादी होती है। वर्तमान समय में तो यह और भी ज्यादा श्रमसाध्य हो चुका है। क्योंकि साफ-सफाई के साथ डिसइंफेक्ट पर भी ध्यान देना है, ताकि जर्म्स हमारे करीब न आए। ऐसे में हमें उन तरीकों को अपनाना चाहिए, जिससे घर की साफ-सफाई जल्दी और अच्छे से हो जाए तथा जर्म्स भी खत्म हो जाए। कीटाणुओं से दूर रखने और हेल्दी लाइफ जीने के लिए Savlon हमेशा से ही लोगों को प्रेरित करता रहा है। इसने महामारी के दौरान कई ऐसे हाइजीन प्रोडक्ट लॉन्च किए, जो कीटाणुओं से सुरक्षा भी देता है और लोगों के समय को भी बचाता है।

disinfect home
Savlon का मल्टीपर्पस डिसइंफेक्टेंट + क्लीनर एक ऐसा ही प्रोडक्ट है। ये दो फॉर्मेट में उपलब्ध है - लिक्विड, स्प्रे और वाइप। यह डिसइंफेक्टेंट क्लीनर घर में स्वच्छता संबंधित रोजमर्रा के काम को आसान बनाता है।

सबसे खास बात यह है कि इससे आप न केवल घर की सफाई कर सकते हैं, बल्कि घर की सतहों को डिसइंफेक्ट भी कर सकते है। Savlon स्प्रे और वाइप का इस्तेमाल आप फ्रिज, माइक्रोवेव, डाइनिंग टेबल, और स्टोव जैसे उपकरणों सहित कई सतहों को साफ और डिसइंफेक्ट करने के लिए कर सकते हैं। वहीं, किचन स्लैब आदि जैसी बड़ी सतहों को साफ करने और डिसइंफेक्ट करने में Savlon मल्टीपर्पस डिसइंफेक्टेंट लिक्विड बहुत काम आएगा। यह सतह पर मौजूद 99.9% जर्म्स को मार देता है। दोनों ही प्रोडक्ट्स की खुशबू पूरे घर को सुगंधित कर देती है।

home cleaning with savlon disinfect cleaner

Savlon स्प्रे एंड वाइप मल्टीपर्पस डिसइंफेक्टेंट + क्लिनर के 500ml बोतल की कीमत 159 रुपये है। इसे आप सीधे इस्तेमाल कर सकते हैं। अच्छी बात यह है कि इसे इस्तेमाल करने बाद कपड़े या स्पंज से पोछने की जरूरत नहीं। वहीं, Savlon मल्टीपर्पस डिसइंफेक्टेंट + क्लिनर लिक्विड के 500ml बोतल की कीमत  193 रुपये है। इसे आप पानी में मिलाकर इस्तेमाल कर सकते हैं। इन प्रोडक्ट को आप आसानी से रिटेल या ऑनलाइन Amazon से खरीद सकते हैं।

यह आर्टिकल ब्रांड डेस्‍क द्वारा लिखा गया है।

Read More Articles on Miscellaneous in Hindi

Read Next

छठ पूजा 2020: छठ पूजा के वक्त करें ये 5 आसान काम, पूरी होगी हर मनोकामना

Disclaimer