सरकार द्वारा अनलॉक की घोषणा करने के बाद दिल्ली के रहने वाले दिनेश ने भी अपनी दुकान खोली। उनकी सरोजनी नगर में खिलौने की दुकान है। वह पिछले 15 साल से खिलौने बेच रहे हैं। दिनेश को खुशी थी कि उस जैसी सभी दुकानें फिर से खुल रही हैं, लेकिन उसके साथ-साथ उसके जहन में चिंता भी थी, क्योंकि वायरस का कहर जारी था।
वर्तमान समय में खुद को स्वच्छ और सुरक्षित रखना एक बहुत बड़ी चुनौती है। लोग भूले न इसलिए उन्हें मास्क पहनने, हाथ धोने, सैनिटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिंग के महत्व के बारे में लगातार बताते रहना होगा। दिनेश इस चीज को लेकर सतर्क थे, लेकिन उनकी चिंता दुकान की सफाई और स्वच्छता को लेकर थी, क्योंकि ग्राहकों का निरंतर आना-जाना लगा रहता था। ऐसे में सुरक्षा सुरक्षित करना बहुत ही जरूरी था। दिनेश कहते हैं, "महामारी की वजह से स्थिति पूरी तरह से बदल चुकी है। एक दुकानदार के रूप में मुझे अपने साथ-साथ ग्राहकों की भी सुरक्षा सुनिश्चित करनी होगी। और यह तभी संभव होगा जब दुकान में डिसइंफेक्शन की सही व्यवस्था हो। क्योंकि मेरी दुकान जितनी साफ, स्वच्छ और सुरक्षित होगी, मेरे और मेरे अपने ग्राहकों के लिए उतना ही फायदेमंद होगा।"
दिनेश अलग-अलग तरह के छोटे-बड़े खिलौने बेचते हैं और उनके दुकान में रोजाना 30 से 40 लोग खिलौनों का ऑर्डर देने आते हैं। ऐसे में हम कह सकते हैं कि उनके काउंटर पर ग्राहकों का आना जाना लगता रहता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए दिनेश एक ऐसे प्रोडक्ट की तलाश में थे, जो न केवल दुकान को साफ और डिसइंफेक्ट करे, बल्कि उनके काम को आसान भी बनाए। ITC Savlon का मल्टीपर्पस डिसइंफेक्टेंट + क्लीनर एक ऐसा ही प्रोडक्ट है, जिसे वह दो महीने से इस्तेमाल कर रहे हैं।
सफाई के साथ-साथ जर्म्स को खत्म करने वाला ये मल्टीपर्पस डिसइंफेक्टेंट + क्लीनर घर में स्वच्छता संबंधित रोजमर्रा के काम को आसान बनाता है। इसे आप लिक्विड और स्प्रे एंड वाइप के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिक्विड से आप फर्श और दूसरी बड़ी सतहों को साफ और डिसइंफेक्ट कर सकते हैं। वहीं दुकान का काउंटर, खिलौने और दूसरे प्रोडक्ट को साफ और डिसइंफेक्ट करने के लिए स्प्रे एंड वाइप का इस्तेमाल कर सकते हैं। खास बात यह है कि यह सतह पर मौजूद 99.9% जर्म्स को मार देता है। और इससे निकलने वाली खुशबू भी बहुत अच्छी है। लिक्विड को आप पानी में मिलाकर इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं स्प्रे एंड वाइप को आप सीधे इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह सच है कि अनलॉक में सभी दुकानें खुल रही हैं, लेकिन वायरस अभी मौजूद है। इसलिए पहले से ज्यादा हमें सतर्क रहने की जरूरत है। एक दुकानदार होने के नाते दिनेश ने Savlon का मल्टीपर्पस डिसइंफेक्टेंट + क्लीनर का इस्तेमाल करके अपने साथ-साथ ग्राहकों की सुरक्षा सुनिश्चित की है। आप भी अपने दुकान के लिए ये मल्टीपर्पस डिसइंफेक्टेंट + क्लीनर ले आइए और जर्म्स से खुद को बचाइए। आप इसे आसानी से ई-कॉमर्स साइट Amazon से खरीद सकते हैं।
यह आर्टिकल ब्रांड डेस्क द्वारा लिखा गया है।
Read More Articles on Miscellaneous in Hindi