
सैवलॉन के इस डिसइंफेक्टेंट क्लीनर की मदद से आप घर की सफाई भी होगी और हानिकारक बीमारियां फैलाने वाले वायरस और बैक्टीरिया का खात्मा भी होगा।
स्वच्छता अब एक आदत बन गई है। अब बात केवल हाथ की स्वच्छता या पर्सनल हाइजीन की नहीं है, बल्कि बार-बार छुये जाने वाली सतहों को डिसइंफेक्ट करना भी बहुत जरूरी है, ताकि सतह पर मौजूद कीटाणु आसानी से मर जाएं। इस मामले में Savlon का सरफेस डिसइंफेक्टेंट स्प्रे काफी असरदार है। इसे लॉकडाउन के दौरान लॉन्च किया गया था। स्प्रे की सफलता के बाद ITC Savlon मल्टीपर्पस डिसइंफेक्टेंट + क्लीनर लेकर आया। यह प्रोडक्ट लिक्विड, स्प्रे और वाइप फॉरमेट में उपलब्ध है। फेस्टिव सीजन चल रहा है, इसलिए घर की साफ-सफाई और सतहों को डिसइंफेक्ट करने के लिए यह प्रोडक्ट आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगा।
परिवार की स्वच्छता और कीटाणुओं से सुरक्षा आज हर किसी के लिए अहम है। घर की सफाई और उसके बाद सतहों को डिसइंफेक्ट करना रोजाना का नियम बन चुका है। वैसे रोजाना घर की सफाई और डिसइंफेक्टिंग एक कष्टसाध्य और थकाऊ काम बन चुका है। लेकिन Savlon का मल्टीपर्पस डिसइंफेक्टेंट क्लीनर आपके इस काम को आसान बना देता है। यह एक प्रोडक्ट के साथ दो काम करता है। घर की सफाई करता है और डिसइंफेक्ट भी करता है।
सफाई के साथ-साथ जर्म्स को खत्म करने वाला ये डिसइंफेक्टेंट क्लीनर घर में स्वच्छता संबंधित रोजमर्रा के काम को आसान बनाता है। यह सतह पर मौजूद 99.9% जर्म्स को मार देता है। Savlon स्प्रे और वाइप की मदद से आप फ्रिज, माइक्रोवेव, डाइनिंग टेबल, किचन स्लैब और स्टोव जैसे उपकरणों सहित कई सतहों को प्रभावी ढंग से साफ और डिसइंफेक्ट कर सकते हैं। इसके अलावा, Savlon मल्टीपर्पस डिसइंफेक्टेंट लिक्विड फर्श आदि जैसी बड़ी सतहों को साफ करने और डिसइंफेक्ट करने में बहुत मदद करती है। दोनों ही प्रोडक्ट्स की खुशबू पूरे घर को सुगंधित कर देती है।
Savlon मल्टीपर्पस डिसइंफेक्टेंट + क्लिनर लिक्विड के 500ml बोतल की कीमत 193 रुपये है। इसे आप पानी में मिलाकर इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं Savlon स्प्रे एंड वाइप मल्टीपर्पस डिसइंफेक्टेंट + क्लिनर के 500ml बोतल की कीमत 159 रुपये है। इसे आप सीधे इस्तेमाल कर सकते हैं। अच्छी बात यह है कि इसे इस्तेमाल करने बाद कपड़े या स्पंज से पोछने की जरूरत नहीं। दोनों ही प्रोडक्ट्स को आप घर की अलग-अलग सतहों को साफ और डिसइंफेक्ट करने के लिए इस्तेमाल में ला सकते हैं। यह ई-कॉमर्स साइट Amazon पर उपलब्ध है। आप आसानी से इसे खरीद सकते हैं।
यह आर्टिकल ब्रांड डेस्क द्वारा लिखा गया है।
Read More Articles on Miscellaneous in Hindi
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।